हम सभी को Insurance की जरुरत क्यों?
Why do we Need Insurance? दोस्तों, जैसा की आप जानतें है कि आज के इस आधुनिक जीवन में Insurance अपना कितना महत्व रखता है। Insurance एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये हम अपने Risk को Manage कर सकते है यानि कहने का मतलब है की Insurance is a way of managing risks.जब कभी हम Insurance लेते है तो कंपनी हमारे नुकशान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध होती है जिसके लिए वो हम सभी से एक शुल्क लेती है जिसको हम सभी Premium के नाम से जानतें है। आप भी इसको देते होंगे अगर आप ने जीवन बीमा या किसी भी प्रकार का बिमा लिया होगा तो? Insurance Companies hamare Premium ko Fund ke rup me securely Invest karti hai aur jab kabhi hamare saath aisa kuch ho jata hai jo nahi hona chahiye the aise me Company hamko claim karne par hamara hisaab karti hai…
Insurance हम सभी को Security, Safety, Coverage, Protection and Confidence देता है इसलिए यह हम सभी के जरुरी होता है।
आज के समय में बीमा की हर एक इन्सान को जरुरत होती है ऐसे में लोगों में काफी जागरूपता भी आ रही है लोग अब बीमा ले भी रहे है, इसकी जरुरत हो जरुरी है क्योंकि आज के टाइम में लोग कहते है की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है क्या पता कब क्या हो जाये ऐसे में हम रहे या न रहे हमारे साथ जिंदगी जीने वाले तो खुश रहे, यही सबसे बड़ा महत्व होता है Insurance का। वैसे तो आज कल कई तरह के बीमा हो रहे है मगर Life Insurance and Health Insurance इस समय काफी Popular है, आज दुनिया के देशों में हेल्थ Insurance ने अपना बहुत बड़ा मार्केट बना लिया है अब लोग Health में कई तरह के बीमा लेने लगे है।
How Insurance Help You
Own a Home
Drive Vechicles
Maintain Your Current Standard of Living
Cover Health Care Costs
कोई अचानक और अप्रिय घटना Ya ब्यकित की मृत्यु होने पर
Run a Small Business or Family Farm by Managing the risk of Ownership
और भी कई ऐसे कारण है जिनकी वजह से Insurance हमारे लिए बहुत ही जरुरी है। जैसे
किसी इंसान की अचानक या दुर्घटना में मृत्यु हो जाना –
मंदी के समय में बिज़नेस डूब जाने का डर –
लम्बे समय के लिए एक अच्छा गोल अचीब करने के लिए –
रेटायर्मेंट होने से पहले सहायक –
जब आप जवान होते है ऐसे में आप को बीमा लेने से बहुत फायदे होते है
यह आप के बिज़नेस की सुरक्षा करता है
टैक्स सेविंग में भी फायदेमंद होता है।
यह एक ऐसा टूल है जो आपको सेविंग के लिए प्रेरित करता है।
यह आप के जीवन की रक्षा करता है “जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी”
जीवन मरण के अटल सत्य है, जो आया है उसको एक दिन जाना है ऐसे में हम सभी को Insurance लेने चाहिए, ताकि हमारे जाने के बाद भी हमारे ऊपर आश्रित लोग को कुछ सहायता मिल सके।
यही सब के कारण Insurance करना आज के समय में हर किसी के लिए जरुरी हो जाता है लोग तो आज के टाइम में Term Insurance Plan खूब ले रहे है ताकि उनको कभी कुछ हो जाता है जिससे उनकी M.. हो जाय तो उनके परिवार वालों को किसी चीज की परेशानी का सामना न करना पड़े। वो आर्थिक रूप से कुछ सहायता प्राप्त कर सके। और अपना जीवन सुचारु रूप से चला सके। क्योंकि जो लोग ऐसा नहीं करते है, और अचानक उनकी M… हो जाती है तो उनके परिवार वाले बहुत ही परेशानी में आ जाते है ऐसे लाखों Example आज के समय में समाज और देश में है जिसके बारे में आप ने भी कभी टीवी और न्यूज़ में देखा और सुना होगा इसलिए अगर आप ने भी अभी कोई प्लान नहीं किया है तो ek Term Insurance Plan ले ही लीजिये कम से कम 1 करोड़ का जिसके लिए आपको सालाना कम से कम 9K-10K हजार देने होगें। 60 Years में ब्यक्ति को कुछ होता है जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 1 Cr. मिलता है अगर ब्यक्ति को 60 Years tतक कुछ नहीं होता है तो उसको कुछ भी वापस नहीं होता है यही होता है Term Plan में…
Reasons Why You Need to Re-Think Your old Life Insurance Policy
Whole Life Insurance
Long-Term Care Insurance
Life Insurance Products
Critical Illness Coverage
Disability Coverage
सुरक्षा हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग है, Time के साथ Saving का बहुत ही पुराना प्रावधान है
Why do we Need Insurance? की जानकारी हिंदी में आप सभी को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Why we Need Insurance
Important of Insurance in Hindi
Why Need Insurance