Contents
Net Banking से थर्ड पार्टी Transfer – जरूर जानें RTGS, NEFT, IMPS
Difference Between RTGS, NEFT, IMPS? दोस्तों, जैसा की आप सभी जानतें है की आज की दुनिया में ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे है ऐसे में अगर आप Net Banking के माध्यम से पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं तो RTGS, NEFT, IMPS के बारे में जानकारी आप सभी को मालूम होनी चाहिए। Money Transaction के लिए आजकल बहुत लोगों द्वारा Social Media और Mobile Aap का इस्तेमाल किया जा रहा है, आज लोग बहुत भारी संख्या में ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है। किन्तु आपको यदि ज्यादा Amount का Transaction करना है तो Online Banking Ki Facility का ही उपयोग करना चाहिये।
RTGS, NEFT और IMPS धन राशि भेजने की 3 अलग-अलग प्रक्रिया हैं। इन तीनो प्रक्रियाओं से धन राशि का ट्रांजेक्सन हो जाता है।
IMPF Services द्वारा कोर्इ भी Person कहीं से और किसी भी समय Fund का तुरन्त Transfer कर सकता है। RTGS व NEFT Services में अन्तर केवल Settlement के समय और धनराशि का ही होता है। RTGS ग्रास सेटलमेंट पर आधारित है, जिसके तहत धन राशि का स्थानान्तरण निर्देशों के तहत और निर्देशों के आधार पर होता है। Difference Between RTGS, NEFT, IMPS?
इसके बारे में भी जाने – Best Bank for Personal Loan
NEFT एक इलैक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर System है, जिसके Rules के अनुसार धन राशि का Transfer एक साथ नहीं, बैचेज में करने की व्यवस्था की जाती है।
Fund को NEFT और RTGS से Transfer करने के लिए क्या मूल जानकारी आवश्यक रहती है?
Koyi Person Kisi Others ko Fund Transfer Karta hai, Uske liye Us Person ka Bank Account Number, Bank Branch ka IFSC Code, Jahan Fund Bhejana Hai ki Jankari Honi Jaruri Hoti hai.
“अगर आप का पैसा विदेश से आप के अकाउंट में आ रहा है तो वह NEFT कहलाता है, अगर आप ने Paytm Bank में अपने डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर किया है तो यह IMPS कहलाता है”
आरटीजीएस (RTGS), एनइएफटीएस (NEFT), और आइएमपीएस (IMPS) में क्या अंतर है?
NEFT ऑन लाइन ट्रांसफर प्रक्रिया है, जिसे Govt Financial Institute or Other Companies, जिनमें बैंक प्रमुख है द्वारा व्यवहार में लार्इ जाती है। इस प्रक्रिया को Mis Funds समझौतों (DNS) है, जिसका मूल आधार है – Fund Transfer करने का समझौता होने पर इसे बैचेज में भेजा जाना है। NEFT Process से फंड भेजने की कोर्इ सीमा नहीं होती है। यह ज्यादा या कम हो सकता है। ऐसे Funds को Transfer करने के लिए ही NEFT Services व्यवहार में लार्इ जाती है। Difference Between RTGS, NEFT, IMPS?
आरटीजीएस (RTGS)
आरटीजीएस ग्रास सेटलमेंट आधारित Process हैं, जिसमें Amount का निर्देश प्रक्रिया के द्वारा तथा निर्देशन के तहत Transaction किया जाता है। RTGS से धन राशि भेजने की सीमा Minimum 2 Lakh से ऊपर और अधिकतम 10 Lakh तक होती है।
इसे भी पढ़े – PPF Public Provident Fund Details In Hindi
आर्इएमपीएस (IMPS)
IMPS Techniques के तहत Mobile Phone का Use करते हुए Fund का Transfer किया जाता है। कुछ Selected Bank इस तकनीक को अपनाने की Permission देते है, जिसमें प्रमुख है: ICICI Bank, State Bank of India और Axis Bank है। बैंको द्वारा एक लिमिट तय कर दी जाती है, उसके अनुसार ही Fund Transfer किया जाता है। Example के लिए ICICI Bank किसी एक व्यक्ति को दिन में एक ही बार किसी अन्य Person को धनराशि भेजने की अनुमति देता है।
एनर्इएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) एवं आर्इएमपीएस (IMPS) प्रक्रिया के ट्रांजेक्सन शुल्क –
Transaction Charge – NEFT
Rs. 10,000 तक की धन राशि पर – 2 रुपये 50 पैसे
Rs. 10,000 Se ज्यादा, किन्तु 1 Lakh रुपये तक की धन राशि पर 5 रुपये
1 Lakh से ज्यादा किन्तु 2 Lakh तक की धन राशि पर – 15 रुपये
2 Lakh से ज्यादा, किन्तु 5 Lakh रुपये तक की धन राशि पर – 25 रुपये
5 Lakh Se ज्यादा, किन्तु 10 Lakh रुपये तक की धन राशि पर 50 रुपये
इसे भी पढ़े – Online Paisa Kamane Ke Upay
ट्रांजेक्सन शुल्क – RTGS
RTGS के तहत जो धन राशि प्राप्त होती है उस पर कोर्इ Transaction Charges नहीं लगता है, किन्तु भेजी जाने वाली राशि पर चार्ज लगता है, जो निम्न प्रकार है
3 Lakh से ज्यादा किन्तु 5 Lakh तक की धन राशि पर- 25 रुपये पांच लाख रुपये से ज्यादा पर 10 Lakh तक की धन राशि तक – 50 रुपये जो भी राशि ट्रांसफर की जाती है उस पर Service Tax लगता है। 12:30 अपरान्ह के बाद कोर्इ भी ट्रांजेक्सन किया जाता है उस पर एक से Rs. 5 तक Extra Charge लगता है।
ट्रांजेक्सन शुल्क – IMPS
10,000 रुपये तक की धन राशि पर 2 रुपये 50 पैसे Rs. 10,000 से ज्यादा किन्तु 1 Lakh तक की राशि पर – 5 रुपये एक लाख से ज्यदा परन्तु 2 Lakh रुपये तक की राशि पर -15 रुपये जो भी राशि ट्रांसफर की जाती है उस पर Service Tax लगता है। IMPS Process के तहत Fund सप्ताह के किसी दिन या सप्ताह के अंत में Transfer किया जा सकता है।
What is the Difference Between RTGS, NEFT, IMPS? से जुडी जानकारी आप सभी को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हो सके तो पोस्ट को शेयर जरूर करें। शुक्रिया
कुछ और जानकारी के लिए देखें
Online Business Ideas in Hindi
Small Business ideas in Hindi
Online Paisa Kamane ki Website
CVV Full Form Ke Baare Me
Money Saving Tips In Hindi
Related Searches
neft vs rtgs
neft vs imps
difference between neft and rtgs
rtgs timings
neft vs rtgs vs imps
rtgs process
rtgs full form
rtgs timings sbi
neft transfer limit
rtgs limit
Difference Between RTGS, NEFT, IMPS?