How to Start Your Own Transport Business in Hindi – ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे Start Up करें जानकारी हिंदी में
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानतें है कि हमारा देश बहुत बड़ा है दुनिया के सभी देशों में चीन के बाद भारत सबसे बड़ा देश है ऐसे में यहाँ ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस के काफी स्कोप भी है। इस पोस्ट के जरिये आप सभी को ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। आईये जानतें है भारत में ट्रांसपोर्ट व्यापार कैसे स्टार्ट किये जाते है। इंडिया में सड़क मार्ग (Roadway) से कई तरह के आयात निर्यात का व्यापार किया जा सकता है, जो देश हमारे पड़ोसी देश है उन देशों में अक्सर हमारे देश से बिज़नेस होते रहते है।
Transport Business Plan in Hindi
ट्रांसपोर्ट व्यापार शुरू करने के लिए कई तरह के काम करने होते है उसके बाद ही कोई इस तरह के बिज़नेस को स्टार्ट कर सकता है। आईये जानतें है Transport Business के लिए क्या क्या जरुरत होती है जिसके बाद ही इसका काम स्टार्ट हो सकता है इसमें सबसे पहले आता है।
1. ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए पंजीकरण (Registration)
Transport Business Registration – भारत जैसे देश में कोई भी Transport Business Start करने पर सबसे पहले क़ानूनी रूप से उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है तभी जाकर ऐसे बिज़नेस स्टार्ट किये जा सकते है। इसका पंजीकरण केंद्र सरकार (Central Govt) की तरफ से कराने की आवश्यकता होती है, इसके अंतर्गत आपको शॉपएक्ट लाइसेंस, उद्योग आधार तथा GST Number पाने की आवश्यकता होती है। Registration Process पूरा होने के बाद आगे की बातें जानना जरुरी हो जाता है तो आईये जानतें है उसके बाद क्या करें। Transport Business Plan in Hindi
2. Transport Business शुरू करने की प्रक्रिया (Transport Business Startup Procedure in Hindi)
(i) पार्शियल Services – Transport का व्यापार आप आसानी से महज 10,000 रूपए के अन्दर आरम्भ कर सकते हैं, जिसके बारे में आप सभी को नीचे कुछ जानकारी प्राप्त होगी।
(ii) Justdail.Com – Justdail.com एक लोकल सर्च इंजन है, यही वो जगह है जहाँ लोग अक्सर फ़ोन करके विभिन्न तरह के सर्विस आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं, अपने ट्रांसपोर्ट फर्म का पंजीकृत इनके यहाँ कराने की आवश्यकता होती है, Justdail में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप को अपने ट्रांसपोर्ट के ब्यापार में काफी बृद्धि देखने को मिलती है। Justdail me Registration ke liye aap ko Rs. 4000/- देने होते है उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन जस्ट जस्ट डायल डॉटकॉम Website par ho jata hai, इससे आप अपने ब्यापार के लिए अच्छी लीड अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते है। एक बस या ट्रक की एजेंसी खोलिये और उसका रजिस्ट्रेशन Justdail में करा लीजिये वो खुद ही आप को काम देगा उसकी वेबसाइट पर रोज कई लाख लोग ऐसी जानकारी सर्च करते है।
“कहने का मतलब है की ट्रांसपोर्ट का ब्यापार खोलने के बाद आप justdail में पंजीकरण करवाकर अच्छा पैसा कमा सकते है”
3. Transport Code (ट्रांसपोर्ट कोड) – आप को अपने City के विभिन्न Logistics Companies से Transport Code प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, आपको ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए इन Logistics Company की सहायता की भी आवश्यकता पड़ती है ।
मान लीजिये की आप को Just Dail की तरफ से कोई Order आया की आप को 500 KG का कोई सामान ट्रांसपोर्ट करना है, आपको others Logistics Companies से बात करने की आवश्यकता होती है. आप उनकी Price जानकर उसमे अपना Profit जोड़ते हैं तथा कुल खर्च सीधे Customers को बताते हैं. इस तरह से Customer’s and Logistics Companies के बीच का लाभ आपका होता है।
4. Full Load Transport – फुल ट्रक Transport का बिज़नेस भी आजकल काफी लाभदायक माना जाता है। जिसको स्टार्ट करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह से होती है जिसके बारे में हर ट्रक ट्रांसपोर्ट वालों को जानना जरुरी होता है।
(i) जैसा की हम सभी को पता है की आजकल हर बड़े शहरों में ट्रांसपोर्ट नगर होता है, इस जगह पर अपने ब्यापार को ज़माने में लगभग २ महीने का समय लग जाता है, इसमें काफी मेहनत भी करनी होती है तभी जाकर कोई अपना बिज़नेस जमा पाता है। यहाँ पर आपको आपके Visiting Card की आवश्यकता होती है. अतः आपके पास विजिटिंग कार्ड का होना अनिवार्य है।
(ii) Transport Nagar से आपको ट्रांसपोर्ट Related एक मोटी Book यानि Transport डायरेक्टरी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, इस Book में विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों (Different Types of Transports Companies) का ब्योरा दिया होता हैं, जिसकी Help से आप आसानी से इन Companies से Relation बना सकते है और अपना ट्रांसपोर्ट का ब्यापार बढ़ा सकते है।
(iii) इसके बाद आप जिस भी स्थान का सामान (Goods) उठाते हैं, उस स्थान के Transport Companies का ब्योरा इस किताब से जानकार अपने व्यापार को अंजाम दे सकते हैं।
(iv) Booking के लिए आपको Commission Agents से बात करने की आवश्यकता होती है. अतः आप जिस भी Transport Companies को Set करना चाहते हैं, उनके Commission Agents से बात करना आवश्यक है. Transport Business Plan in Hindi
(v) आपको सामान के Loading and Unloading से सम्बंधित बातें भी अपने Customer’s से पता करने की आवश्यकता होती है. यदि Customers लोडिंग अनलोडिंग का कार्य आपको देता है, तो यहाँ भी आपको पैसे कमाने का मौक़ा प्राप्त हो सकता है.
Transport Related Business – ट्रांसपोर्ट के अन्य उद्योग
1. Application Based Texi Services – आज के समय में ऐसे ब्यापार बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे है, आप सभी से भी ऐसी सेवाओं का लाभ आये दिन लेते है, जब कभी हम सभी को कहीं जाना होता है तो ऐसे में हम लोग कहते है ओला बुला लो उसी से चल लगे। यह भी ट्रांसपोर्ट के ब्यापार में ही आता है तो आप ऐसा भी कुछ स्टार्ट कर सकते है। ट्रांसपोर्ट में एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सेवा का वर्चस्व काफ़ी अधिक हो गया है। आप अपनी टेक्सी निकलवा कर ओला (ola) या उबेर (uber) जैसी कंपनी में लगाकर पैसा कमा सकते है या खुद चलाकर पैसा कमा सकते है। या भी एक अच्छे बिज़नेस के लिए जाना जाता है लोग आज इसमें अपनी कई सारी कार खरीदकर चलवा रहे है और घर बैठे लाखों में खेल रहे है अगर आप के पास अच्छा पैसा है तो आप भी ऐसा कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है जिसको कोई भी कर सकते है यह कोई भी किसी के माध्यम से भी करवा सकता है।
2. Rent पर कार लेने का व्यापार – हमारे देश में कार किराये पर लेने का चलन भी धीरे – धीरे बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ब्यापार का। आज लोग आये दिन किसी न किसी जगह घूमने के लिए जाते है जिसके लिए वो लोग Car Hire करते है। अगर आप के पास लइसेंस है और अपना पहचानपत्र है तो आप किराये की कार चला सकते है जिसके लिए बहुत सारे लोग कार को किराये पर चलवाते है। Transport Business Plan in Hindi
3. Cold Chain Services – आप शांत Cargo अथवा कोल्ड चैन Transport के ज़रिये भी काफ़ी पैसे कमा सकते हैं
4. Logistics Company – आप अपना खुद का Logistics Company स्थापित करके भी इस व्यापार को बेहद अच्छा बना सकते है। आज हमारे देश कई सारी Logistics Company है जो इस बिज़नेस को करती है, और एक अच्छा लाभ भी कमा रही है। वैसे तो यह बिज़नेस काफी बड़ा हो सकता है मगर शुरुआत में यह बिज़नेस एक गाड़ी से स्टार्ट करना चाहिए यही एक अच्छे बिजनेसमैन के लिए अच्छा होता है नहीं तो पता चला एक साथ बहुत सारी गाड़ी ले लिए और बाद में सबकुछ ठीक नहीं हो सका तो बहुत ही परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है इसलिए Logistics Company Open करे तो बहुत सोच समझ कर ही, अधिक जानकारी के लिए आप सभी यूट्यूब पर वीडियो के जरिये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
5. लक्ज़री बस रेंटल Business – भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर भ्रमण करने के अस्थानों की कोई कमी नहीं है यहाँ ऐसे और इतने जगह है की लोग रोज न रोज कहीं न कहीं जाया ही करते है इसलिए बस सेवा की बहुत ही जरुरत होती है ऐसे में यह भी एक अच्छा और पैसा कमाने का एक अच्छा और सुगम रास्ता है, किन्तु इसके लिए अधिक निवेश की आवश्यकता होती है. आप अपने व्यापार के लिये पैकेजिंग टूर की स्थापना कर सकते हैं.
6. Packer and Movers – (पैकर्स और मूवर्स) यह एक ऐसा ब्यापार है जो बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस समय देश के कई शहरों में इस तरह का ब्यापार चलते है, इसके अंतर्गत आप Small City पर छोटी पूँजी के साथ भी इस Business को Start कर सकते हैं. इसके अंतर्गत कई Professional और नौकर शाह अपने स्थान परिवर्तन के समय Packers और Movers का सहारा लेकर एक स्थान से दुसरे स्थान पर अपने सभी सामान ले जाते हैं, Transport Business Plan in Hindi
ट्रांसपोर्ट का ब्यापार शुरू करने से पहले आप के पास क्या होना चाहिए
- इसका बिज़नेस अच्छा पैसा हो तभी शुरू करना चाहिए?
- ब्यापार को चलने तक अपने आप में धैर्य बनाये रखना आवश्यक होता है।
- पोल पानी का होना भी बहुत जरुरी होता है तभी इस लाइन में सफल हुआ जाता है।
- छोटे – मोटे लोगों के बस की बात नहीं है ऐसे ब्यापार में अपने को लाना।
ट्रांसपोर्ट का ब्यापार के बारे में जानकारी आप को कैसी लगी, जानकारी अच्छी हो तो शेयर जरूर करें।
Related Searches
truck transport business India
transport business tips
transport business plan in Hindi
bus transport business in India
start my transport business in India
bus business in Hindi
transport kya hai