Richest Company in the World – दुनिया की 10 बड़ी Companies
क्या आप जानते है की इस समय दुनिया में कौन सी टॉप 10 कंपनी है जो अच्छा इनकम करती है। इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को दुनिया की टॉप कंपनी की बारे में जानकारी मिलेगी।
दुनिया की 10 सबसे आमिर कंपनी, दोस्तों, हम सभी ने कभी न कभी The Fortune Global 500 का नाम जरूर सुना होगा, हम में से बहुत लोग इसके बारे में अच्छे से जानते भी होगें। यह एक बहुत ही Famous Magazine है जो दुनिया के टॉप चीजों के सूची समय – समय पर जारी करती है जिससे दुनिया के लोग यह जान पाते है की इस समय कौन Top में चल रहा है। इस मैगज़ीन ने कुछ महीनों पहले दुनिया के टॉप 10 कंपनी के बारे में एक लिस्ट जारी की थी जिसमे यह बताया गया था की इस समय दुनिया के कौन टॉप कंपनी है। भारत की कोई कंपनी टॉप 10 में नहीं है। ये सब रैंकिंग अमेरिका से ही जारी होती है।
Fortune Global 500 list, an annual Ranking of the world’s largest corporations by revenue
The Fortune Global 500 – Top 10 Richest Company in the World
The world’s 10 Largest Companies by Revenue
Walmart Stores (USA) – $485.8bn
State Grid (China) – $315bn
Sinopec (China) – $267bn
China Natural Petroleum – $262.6bn
Toyota Motor (Japan) – $254.7bn
Volkswagen (Germany) – $240bn
Royal Dutch Shell (Netherlands) – 240bn
Berkshire Hathaway (US) – $223.6bn
Apple (USA) – $215.6bn
Exxon Mobil (US) $205bn
इतनी कंपनियों को पत्रिका ने टॉप रखा है जिनको दुनिया में सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है और उनकी कमाई भी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। यह मैगज़ीन समय – समय पर और भी बहुत सारे चीज पर सर्वे करवाती है और उनकी लिस्ट दुनिया के सामने रखती है जिससे पूरी दुनिया यह जान सके की इस समय दुनिया में टॉप कौन है।
Top 10 Richest Company in the world
richest company list in the world
top 10 companies in world