Third Party Insurance Meaning in Hindi – थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस क्या है? जानकारी, जैसा की आप जानतें होगें की आजकल Insurance Sector में दुनिया काफी आगे हो गयी है आज दुनिया में करोड़ों अरबों की संख्या में वाहन हो गए है जिसका कवर Insurance Company अपने Third Party Insurance वाले सिस्टम से करती है, इस तरीके से बहुत ही कम खर्चे में वाहन के मालिक अपना Insurance करवा लेते है। इस पोस्ट में आप Third Party Insurance Meaning in Hindi से जुडी कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Third Party Insurance Meaning in Hindi – थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस क्या है?
Third Party Insurance Meaning – यह Insurance Policy आपके वाहन (Van) से दूसरे लोग और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है…
आप के पास भी कई तरह के वाहन होगें जैसे मोटरसाइकिल, कार, और भी बड़ी गाडी, उन सब के लिए आप भी इन्शुरन्स करनवाने के लिए Third Party Matching Insurance के तरीके खोजते होगें बहुत लोग ऐसे ही बीमा करवाते है। यह बिमा करवाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका होता है अमूमन लोग ऐसे ही अपने वाहन का बिमा करवाते है ताकि उनको सस्ते में काम हो जाए क्योंकि अगर फर्स्ट पार्टी बिमा करवाते है तो उसमे पैसे ज्यादा लगता है।
इस तरह (Third Party Insurance Meaning in Hindi) का Insurance दुर्घटना की स्थिति में आप का बचाव करता है, आप कुछ Points के जरिये इसको समझ सकते है –
- Motor व्हीकल् Act 2019 के तहत All Motor vehicles के लिए Third Party Motor Insurance या Third Party Insurance कवर लेना जरूरी है।
- इसमें Insurance कराने वाला First Party होता है, Insurance Company Second Party होती है, Third Party वह होती है, जिसे Insurance कराने वाला व्यक्ति से नुकसान पहुंचता है Third Party ही नुकसान के लिए दावा करती है।
- यह Insurance Policy आप के वाहन से दूसरे लोग और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है।
- Accident में आपके Motor or Car को हुए नुकसान का इससे कोर्इ लेना-देना नहीं होता है, आप को चोट आने पर भी किसी तरह का Cover इसके जरिये नहीं मिलता है।
- नशीले पदार्थों के प्रभाव में ड्राइविंग, बिना लाइसेंस के Driving, जानबूझकर एक्सीडेंट जैसी परिस्थियों में कुछ भी कवर नहीं मिलता है।
डिस्क्लेमर – लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं…
Insurance, Finance, Make Money Online, Banking से जुडी Latest अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा Facebook Page.
Related Searches –
comprehensive insurance meaning in Hindi
comprehensive bike insurance meaning in Hindi
comprehensive car insurance meaning in Hindi
what is third party insurance in Hindi
bike insurance in Hindi
what is insurance in the Hindi language