Tax Saving Investment Options in India – जानिए वो कौन से Best Options है जिनके जरिये आप Tax में छूट प्राप्त कर सकते है?
जानिए वो कौन से विकल्प है जो आप को टैक्स में अच्छा छूट प्रदान करते है , भारत जैसे देश में टैक्स बचाने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते है ऐसे में आप सभी को कुछ ऐसे निवेश के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आप भी निवेश करके अपना टैक्स बचा सकते है कहने का मतलब है की अगर आप टैक्स में छूट पाना चाहते है या कम टैक्स देना चाहते है तो उसके लिए कुछ इस प्रकार से निवेश करें ताकि आप को भी टैक्स में छूट मिल सके इस पोस्ट में आप जानेगे की वो कौन से विकल्प है जिनके जरिये आप भी अपने निवेश पर टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है, तो आईये जानतें है कुछ ऐसे निवेश के बारे में। Tax Saving Investment Options
- Long-Term Equity Fund
- PPF
- DSP Blackrock Tax Saver
- Bank Tax Saving Deposit
- NSC
दोस्तों, जैसा की हम सभी जानतें है कि भारत में आज के समय में हर वो इंसान जो बहुत ज्यादा पैसे कमाता है, वो टैक्स बचाने के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेना चाहता है ऐसे में वो या तो अपने सलाहकार से सलाह लेता है या फिर इंटरनेट पर सर्च करता है की Tax Saving Investment Options, जानकारी मिलने के बाद वह ऐसे ही कुछ Plan करने लगता है जिससे उसको Tax में अच्छा छूट मिलने लगे आईये जान लेते है वो कौन से विकल्प है जिनके बारे में जानना हमारे लिए अच्छा है अगर हम भी ऐसे कुछ करना चाहते है वो कर सकते है। Tax Saving Investment Options
आज के Samay me लोग Bahut Saari Investment Schemes में पैसे तो लगाते हैं लेकिन वो यह नहीं जान पाते हैं कि किस Plan में उन्हें कितने प्रकार के Benefits मिल सकते हैं। Income Tax Sec 80C के तहत आपको Tax लाभ दिया जाता है जिसका आपको पूरी तरह Benefits लेना चाहिए, यदि आप TaxPayer हैं तो आप न केवल Tax बचाते हैं बल्कि आप कुछ ऐसी Investment Plan में निवेश करते हैं जिनमें आपको Good Return मिलता है। Es Post ke jariye aap sabhi ko धारा 80C के तहत Tax बचाने के5 Sabse Best Investment Plan के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। Tax Saving Investment Options
1. Long-Term Equity Fund (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) –
Equity Linked Saving Schemes के तहत Investment एक उत्तम निवेश है जो धारा 80C के तहत Tax में काफी लाभ प्रदान करता है। इससे आपको न केवल 1.5 Lakh का Tax Benefits (कर लाभ) मिलता है बल्कि इस पर आपको Returns भी अच्छे मिलते हैं। Last One Years में इस Fund ने 18% रिटर्न उत्पन्न किया है। Last 3 Years में Fund का रिटर्न 24% औसत Per Years रहा है। तो यदि आप धारा 80C के तहत अच्छे निवेश की तलाश कर रहे है तो यह आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालाँकि हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि Stock Market से जुड़े होने के कारण Returns की कोई गारंटी नहीं है और यह High Risk (अधिक खतरे वाला) वाला Investment है।
2. PPF (पीपीएफ) –
जैसा की आप सभी जानतें ही होगें की यह प्लान (PPF) आज के टाइम में बहुत ही अच्छा प्लान माना जा रहा है टैक्स में छूट पाने के लिए इसमें हर छोटा बड़ा इंसान अपने पैसे इन्वेस्टमेंट करता है यह दो तरीके से होता है एक तो बैंक से और दूसरा पोस्ट ऑफिस के जरिये अगर आप पोस्ट ऑफिस के जरिये इसमें निवेश करते है तो आप के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।
PPF जोखिम से बचने वाले Investor’s के लिए एक अच्छा Tax बचाने वाला Investment है। हम इसे “एफिशियंट” कहेंगे क्योंकि इससे आपको 80C के तहत न केवल Tax Benefit मिलता है बल्कि इस पर मिलने वाले Interest पर India में कोई Tax नहीं लगता। यह Investment की एक अच्छी Schemes है क्योंकि इस पर 8.1% की दर से Interest मिलता है जो अभी तक की सबसे अधिक दर है। अत: यह सभी वर्ग के लोगों के लिए अच्छा और लाभदायक माना जाता है। PPF पर निवेश की सीमा (एक साल में) 1.5 लाख है। इस Investment का एक Problems यह है कि इसमें 15 वर्षों का lock in period होता है।
3. DSP ब्लैकरॉक टैक्स सेवर –
यह एक तरह का नया ELSS Tax Saving Investment है जिसने Last One Years में अच्छे रिटर्न दिए हैं। इस Fund ने One Year में 36% के आसपास रिटर्न दिए हैं। DSP ब्लैकरॉक Tax Saver ने कई जाने माने Stocks जैसे SBI और Axis Bank में निवेश किया है। आप इस फंड में सुनियोजित Investment Plan के तहत या एक साथ Minimum 500 रूपये Investment कर सकते हैं। Long Term के लिए Investment करने के दृष्टिकोण से यह एक अच्छा Investment है। हालाँकि जैसा कि पहले बताया गया है ये निवेश जोखिम युक्त होते हैं और इनके कम प्रदर्शन की संभावना भी होती है क्योंकि ये Stock Market से जुड़े हुए Investment हैं।
4. बैंक टैक्स सेविंग डिपॉजिट – (Bank Tax Saving Deposit)
Yah Tax आपको Income Tax Sec 80C के तहत Tax बचाने में सहायक होता है। इन Deposit पर 5 Years का lock in period होता है। Interest की दर उस Bank पर निर्भर करती है जिसमें आप पैसा जमा कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा आपको 7 से 7.5 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। इससे अधिक Interest की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह अच्छी Tax Saving Schemes (टैक्स सेविंग स्कीम) नहीं है जो आयकर की Sec 80C के तहत आपको कर लाभ प्रदान करती है।
5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) –
जैसा की आप सभी जानतें ही होगें की यह स्कीम पोस्ट ऑफिस में काफी पॉपुलर है, लोग इस स्कीम के तहत खूब पैसे निवेश करते है ताकि वो टैक्स में छूट पा सके। यही आप एक अच्छी और सुरक्षित Govt Saving Scheme के बारे में सोच रहे हैं तो NSC (National Saving Certificate) आप के लिए एक उत्तम विकल्प हो सकता है। 5 Years बाद 100 रूपये के Certificate का मूल्य 146 रूपये हो जाता है। Es Scheme me Per Year 1.5 Lakh tak Investment kiya ja sakta hai, Jisme Income Tax Sec 80C ke tahat Income Tax me छूट मिलती है। इसमें लगभग 8% की दर से ब्याज मिलता है जो बुरा नहीं है। जो आप के लिए कोई बुरा नहीं है। अगर अच्छा पैसा है तो इसमें भी लगा सकते है। ध्यान रहे कि इसके लिए “लॉक इन पीरियड” 5 Years का होता है। Tax Saving Investment Options
दोस्तों, यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हो सके तो जानकारी शेयर भी जरूर करें ताकि और लोग भी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर सके, ज्यादा सेविंग ही किसी देश को बहुत आगे ले जाने में सहायक होती है जिसके उदाहरण कई देश है जैसे USA…वहां के लोग Saving और Investment पर बहुत ही जोर देते है तभी तो आज ऐसे देश दुनिया में…? Tax Saving Investment Options
Related Searches
Tax Saving Investment Options
Tax-Free Investment for Senior Citizens
Tax Saving ke Tarike
5 Best Options for Saving
Tax-free Return Investment in India
Tax-Free Returns Investments
How to Save my Tax in Hindi
Tax Saving in Hindi
Tax Saving Options in Hindi
How to Save My Tax in Hindi
Free Income & Investment Options
Is Mutual Fund Tax-Free?
How to Save Income Tax?
Offer Tax-Free Income in India
5 Best Investment Plan in India