Swayam Free Online Course Scheme Yojana in Hindi – स्वयं प्रभा (फ्री ऑनलाइन कोर्स) योजना क्या हैं?
Swayam Free Online Course Scheme Yojana in Hindi
Swayam Prabha Scheme in Hindi – शिक्षा को और बेहतर बनाने और ऑनलाइन कोर्स को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नई योजना की शुरुआत कर दी है जिसको स्वयं प्रभा (फ्री ऑनलाइन कोर्स) योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेगी, जिसके लिए कई टीवी चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है। भारत सरकार के ये नई पहल ‘स्वयं’ (SWAYAM), देश के सभी छात्रों के लिए पढ़ाई में ऑनलाइन मदद करेगी।
योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी विषय के बारे में पढ़ सकते हैं, साथ में 32 डीटीएच चैनल के माध्यम से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज कर सकते है। यह सभी चैनल फ्री तो एयर होगें, जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना से स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज तक के छात्रों को लाभ मिल रहा है आप भी इसका लाभ लें। इस योजना में देश भर के लगभग 1,000 से ज्यादा शिक्षकों ने पाठ्यक्रमों को तैयार करने में अपना योगदान दिया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दिगज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से इनको विकसित किया है, इतना ही नहीं इस योजना में 2000 से ज्यादा पाठ्यक्रम की विकसित किया गया है, 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र स्वयं जाकर किसी भी विषय से जुडी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है। इसमें किसी भी विषय से जुडी जानकारी वीडियो के रूप में भी देखने को मिलती है।
Swayam Free Online Courses Scheme Launched Details –
- योजना का नाम – स्वयं फ्री योजना [ऑनलाइन स्कीम]
- योजना की शुरुआत – भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा
- योजना का लांच – 2017 में
- योजना की घोषणा – 2016 में
- योजना की देख – रेख – मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार)
स्वयं योजना के उद्देश्य –
- योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों और पिछड़े समाज के वर्गों के छात्रों के लिए फ्री में अच्छी और ऑनलाइन सुबिधा से है।
- सभी छात्रों को डिजिटल क्रांति से जोड़ना भी इसका एक उद्देस्य हैं। ताकि छात्रों को पढाई के साथ – साथ कंप्यूटर और नेट का अच्छा ज्ञान हो सके।
- दूरदराज के हिस्सों में रह रहे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
- स्वयं योजना का सबसे बड़ा मकसद देश के हर छात्र को अच्छे शिक्षकों द्वारा शिक्षा शिक्षा प्रदान करवाना है।
पाठ्यक्रम कैसे तैयार हुआ –
इस योजना को एनपीटीईएल, यूजीसी, सीईसी, एनसीओआरटी और एनआईओएस, इग्नू, और आईआईएमबी ने मिलकर इस पाठ्यक्रम को तैयार किया है, इनके द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम को ऑनलाइन और टीवी के द्वारा पढ़ाया जाता है।
योजना के तहत दी जाने वाली सुबिधायें –
- वीडियो व्याख्यान द्वारा शिक्षा
- डाउनलोड का भी है ऑप्शन खुला रखा गया है।
- आत्म मूल्यांकन परीक्षण की ब्यवस्था भी की गयी है।
- अपने सवाल ऑनलाइन पूछने की सुबिधा भी उपलब्ध है।
- सम्बंधित मंत्रालय और केन्द्रीय सरकार ने छात्रों को मुफ़्त में कोर्सेज प्रदान करने की भी सुबिधा प्रदान की है।
- यह पोर्टल आपको 500 अलग – अलग कोर्सेज का ऑफर दे रहा है।
- अगर छात्र स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों की कक्षाओं में से संतुस्ट नहीं होते है तो यहाँ वो हेल्प ले सकते है।
- इस योजना के माध्यम से 2000 कोर्सेज और विभिन्न स्ट्रीमों में 80000 घंटे सीखने की सुविधा भी है।
स्वयं फ्री ऑनलाइन कोर्स स्कीम के लिए पात्रता –
- आवेदन करने वाला छात्र भारत का मूल निवासी हो।
- पहली बार योजना में कक्षा 9 वीं तक पढ़ाया जाता है।
- योजना के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट – ग्रेजुएट या अंडर – ग्रेजुएट स्तर के कोर्स को भी कवर कराया जाता है।
- छात्र 9 वीं कक्षा या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो तब ही वो रजिस्टर कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें – swayam.gov.in