SBI Saving Account Minimum Balance – SBI अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना? – आप जानतें होंगे की आजकल बैंकों में Minimum Balance का सिस्टम आ गया है अब लगभग सभी Bank अपने Saving Account पर Minimum Balance Maintain करने के लिए कहते है जिसमे State Bank of India (SBI) बैंक के बारे में तो आप जानते है यह बैंक आये दिन Minimum Balance Maintain करने के लिए कुछ न कुछ सलाह देता रहता है। State Bank ने अपने Saving Account में Minimum Balance की सीमा को बढ़ा दिया है ऐसी खबर आप आये दिन सुनते ही होगें इस Post के माध्यम से आप को SBI Saving Account Minimum Balance के बारे में जानकारी मिलेगी, State Bank में अपने खाते में कम से कम कितने पैसे हमेशा रखने चाहिए? इसके बारे में जानकारी।
SBI Saving Account Minimum Balance
सबसे पहले तो यह जान लीजिये की कौन – कौन से ऐसे अकाउंट होते है जिनमे मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं होती है –
Jan Dhan Account
Basic Saving Account
Pension Account
बच्चों का खाता – पहली उड़ान, पहला कदम
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले खाते
Salary Package Account
21 वर्ष तक के छात्रों का खाता
Note: State Bank of India में खुलने वाले No-Frills Account, BSBDA अकाउंट हमेशा ही जीरो बैलेंस अकाउंट हो सकते है।
बैलेंस कायम नहीं रखने पर पेनाल्टी –
Private Bank’s – 400-500/-
Govt Bank’s – 200-300/-
SBI Saving Account Minimum Balance के बारे में जानकारी
New Rules के तहत बैंक ने Metro Centres में मिनिमम अकाउंट बैलेंस की लिमिट 5 हजार रुपए से घटाकर 3 हजार कर दी है. जबकि Urban Area, Semi Urban और Rural Centres की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
SBI Saving Account Minimum Balance – Latest Update
Metro City में कम से कम – 3000/-
Urban Area में कम से कम – 2000/-
Rural Area & Villages – में कम से कम – 1000/-
अब Minimum Balance नहीं रखने पर हर महीने Metro City में 50 रुपए और Urban Centres में 30 रुपए का चार्ज लगेगा. वहीं Semi-Urban और Rural Centres पर हर महीने अब 20 से 40 रुपए के बीच चार्ज लगाया जाएगा.
इस समय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 42 करोड़ सेविंग अकाउंट होल्डर्स (Saving Account Holders) हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है, इतनी बड़ी उपलब्धि शायद ही दुनिया के किसी बैंक के पास हो जैसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की है। इनमें से 13 करोड़ Account Holders ऐसे है जो जनधन अकाउंट वाले है जिनके अकाउंट पर Minimum Balance Charge नहीं लगता है। अगर उनके अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं है फिर भी उनका एक भी पैसा नहीं कटता है क्योंकि ये अकाउंट योजना के तहत आते है और सरकार इनके अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं करने को कहती है।
अगर आप भी इस योजना (जनधन अकाउंट) के तहत अपना अकाउंट खुलवाएं है तो आप को SBI Saving Account Minimum Balance रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
State Bank of India (SBI) penalty charges for non-maintenance of MAB in rural, Semi-Urban Branches
Holders of SBI savings bank accounts at semi-urban and rural branches are required to maintain a monthly average balance of Rs. 2,000 and Rs. 1,000 respectively.
यही सब सिस्टम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है जिसको सभी को फॉलो करना होता है, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो महीने में आप का कुछ बैलेंस कट जाता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आज के ज़माने में सबसे अच्छा और बेहतरीन बैंक माना जाता है भले ही लोग दूसरे बैंकों में अकाउंट ओपन करवाते है मगर उनका एक अकाउंट स्टेट बैंक में जरूर होता है चाहे वो आमिर हो या गरीब हर किसी का एक अकाउंट तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जरूर होता है।
SBI Saving Account Minimum Balance के बारे में जानकारी आप को कैसी लगी?
Related Searches Term
State Bank of India Minimum Balance Required
SBI Saving Account Minimum Balance
SBI Minimum Balance in Saving Accounts
SBI Minimum Balance Charges For Saving Account
SBI Saving Account Balance
Minimum Balance In Sbi Current Account
Sbi Minimum Balance Rule 2020