SBI Credit Card Apply – क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी जानकारी
Banking Sector में कार्ड का बहुत ही महत्व होता है, आज हर बैंक कई तरीके के कार्ड अपने कस्टमर के लिए देती है जिनका इस्तेमाल लोग खूब कर रहे है। बहुत लोग के मन में यह बात रहती है की कास हमारे पास भी क्रेडिट कार्ड होता? इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है की अगर आप स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है या आप को Credit Card बनवाना है तो आप को क्या करना होता है कितनी Income होने पर आप Credit Card ले सकते है इनसब की जानकारी आप को इस Post से देने का एक प्रयास है।
SBI Credit Cards लेने के लिए आप को बैंक जाना होगा, अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते है तो ऑनलाइन भी आप sbicard.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
SBI Credit Card Eligibility – स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड
सबसे पहले बैंक में आप का अकाउंट होना चाहिए
अगर आप मेट्रो सिटी में है तो आप की इनकम कम से कम 20,000 महीने की होनी चाहिए
छोटे शहरों में कम सैलरी होने पर भी दूसरे तरीके के क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक देता है जैसे, SBI Unnati Credit Card
आप की उम्र कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 60 के बीच में होनी चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड पा सकते है।
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ये सब कागजात होने जरुरी होते है Photo copy of ID Card, Income Proofs and Address proof, तभी आप को क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आप को बहुत ही जल्दी क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा।
कुछ और तरीके है जिसके जरिये आप SBI का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।
अगर आप सरकारी नौकरी नहीं करते है और स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो उसके लिए आप को FD (Fixed Deposit) करवाना होता है जिसके आधार पर Bank आप को क्रेडिट कार्ड देता है। SBI Credit Card Apply Minimum Salary
FD कराकर और कौन लोग क्रेडिट कार्ड ले सकते है ?
छोटे-मोटे दुकानदार
छोटे ब्यापार करने वाले लोग
प्राइवेट में नौकरी करने वाले लोग
प्रोफेशनल लोग
मजदूर
और भी सभी तरह के लोग जो सरकारी नौकरी नहीं करते है वो भी Card ले सकते है मगर उसके लिए उनको FD कराना जरुरी होता है। तभी Credit Card मिलता है
अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर से जानकारी ले सकते है।
From BSNL/MTNL Lines User – 1860 180 1290/1800 180 1290
From All Other Lines User 39 02 02 02
SBI Credit Card Status / Application Status Online
अगर आप ने पहले ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो अपना status इस तरह से चेक कर सकते है
i) Check the status of your application via application number.
ii) Retrieve application via Date of birth & PAN Card number.
Note – Application number is 10 Digits long and started from R0000****
स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड की बिल का मैसेज आप को आप के मोबाइल और ईमेल पर हर महीने की 11-12 तारीख को आता है और अगले महीने की 1 तारीख को आप के अकाउंट से कटता है जिनका Auto Debit होता है उनके लिए!
Credit Card Account Login में आप के कार्ड से जुडी सभी जानकारी होती है जैसे Statement, Billed statement, unbilled transactions, flexipay EMI options, reward points etc. SBI Credit Card Apply Minimum Salary
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड लॉगिन – इस लिंक से आप ऑनलाइन लॉगिन कर सकते है https://www.sbicard.com/creditcards/app/user/login
SBI Credit Card Apply Minimum Salary
SBI Credit Card Apply Online
SBI Credit Card Apply