Saving Account Information In Hindi – सेविंग अकाउंट से जुडी जानकारी Saving account सबसे अधिक Popular Account’s का एक प्रकार है जो Personal Banking के लिए सबसे Best Account माना जाता है, क्योंकि इसमें आपकी Deposit Amount पर Bank आप को करीब 3.5 to 7.0 % की दर से ब्याज भी देता है जो कि FD/RD से तो कम है लेकिन इसमें आप जब चाहे अपनी Amount को जमा कर सकते है और जब चाहे तब निकाल भी सकते है, Saving Account के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारियां है जिनके बारे में आप को जानना चाहिए आईये जानतें है Saving Account in Hindi के बारे में बिस्तार से।
Saving Account Information in Hindi –
Saving account उन लोगो के लिए Beneficial है जिनकी Regular Income होती है फिर चाहे वो Govt Job कर रहे हो या नहीं वैसे Govt or Private Job करने वाले लोग के लिए Salary Account अलग से खोले जाते है जिसके Feature लगभग Saving Account जैसे ही होते है, Students , Senior Citizens, Pensioners आदि के भी General लेन देन के लिए खोले जाने वाले Account इसी श्रेणी में आते है और इसे Hindi में बचत खाता भी कहते है तो आईये जानते है इसके बारे में कुछ अच्छी जानकारी ।
Saving account के पीछे अवधारणा ये है कि यह आपकी Saving से जुडी Habit को Promote करता है
इस तरह के account में भी आपके द्वारा Deposit की जाने वाली राशि को लेकर कोई बंधन नहीं होता है लेकिन अगर आप अपने account में 50000 से अधिक की राशी को जमा करना चाहते है तो इसके लिए आपको RBI की Guideline के अनुसार Pan Card Number Provide करना अनिवार्य है ।
आपके द्वारा Money निकालने के लिए किये जाने वाले transactions की संख्या को लेकर कुछ नियम होते है जो यह सुनिश्चित करने के लिए होते है कि कंही आपके खाते का Miss use नहीं हो रहा हो जिस से saving account की मूल अवधारणा प्रभावित ना होती हो और कंही इसका current account की तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा हो ।
इसमें भी आपको ढेर सारी सुविधाएँ मिलती है जैसे कि Internet Banking , Mobile Banking और Cheque Book आदि भी आपको bank देता है जिस से आपके Banking से जुडी सारी आवश्यकताएं पूरी हो जाये ।
Saving Account पर मिलने वाले interest की दर करीब करीब हर bank में 3 से 4% होती है लेकिन कुछ Private Sector Bank ऐसे भी है जो आपको 4-6% ब्याज दर भी देते है ।
Saving Bank Account को खुलवाने के लिए आपको एक तय Amount कम से कम जमा करनी पड़ती है, जिस पर आपका account खुलता है और वो Amount आपको हमेशा अपने account में बनाये रखनी होती है लेकिन यह राशी बहुत अधिक नहीं होती है और 100-1000 रूपये तक होती है, इससे कम करने पर आपको bank पेनल्टी Charge करता है, हालाँकि RBI ने सभी banks को निर्देशित किया है कि सभी bank किसी भी Customer जो अगर इस तरह का account खुलवाने में सक्षम नहीं है तो उसका “No Fill” खाता भी खोलना अनिवार्य है । “No Fill” Account का मतलब है उसे खुलवाने के लिए या उसमे आपको किसी भी तरह की Amount को रखना अनिवार्य नहीं है और Local Language में इसे Zero Balance Account भी कहते है ।
हालाँकि State Bank of India ने अपने सभी Customers के लिए यह Information जारी की है कि सभी saving account में जो saving account के अंदर आते है उनमे Customer चाहे तो Balance Zero रख सकता है और उस पर कोई भी Charge Bank नहीं वसूलेगा ।
नो फ्रिल account यह सही है कि 0 Balance पर खोला जा सकता है लेकिन उसमे बहुत सी Limit होती है जैसे कि आप 50,000 से अधिक बैलेंस उस account में नहीं रख सकते है और लेन देन को लेकर भी बहुत सी सीमितताएँ होती है ।
सभी Private Sector Banks जैसे ICICI Bank, Axis Bank और HDFC bank जो है वो कम से कम 5,000 की Amount पर account खोलते है जो कि आपको हमेशा अपने Account में बनाये रखनी होती है इसलिए अगर आप सक्षम है तो प्राइवेट सेक्टर bank में saving account Open करें क्योंकि आपको यहाँ पर Public Sector Bank से अधिक सुविधाएँ मिलती है ।
इसमें Internet Banking के जरिये आप तमाम लेन देन कर सकते है जिसमे किसी को Money Transfer करने से लेकर Payment of Bill , Mobile Recharge ,Online Ticket Booking और Online Shopping भी शामिल है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप Internet Banking इस्तेमाल करते है तो आपको केवल अगर आप Cash Deposit करवाना होता है तो आपको bank जाना होता है नहीं तो आपको किसी भी तरह के लेन देन के लिए bank जाने की जरुरत नही है और न ही Passbook में Entry करवाने की क्योंकि Internet Banking के जरिये आप अपने पीछे के सारे पुराने transactions देख सकते है ।
वैसे तो सभी banks के अपने अपने Benefits है लेकिन फिर भी अगर आप सभी तरह की Services के लिए Internet Banking चाहते है तो State Bank of India (SBI Bank) सबसे Best Bank है क्योंकि एक तो यह Public Sector Bank है और दूसरा इसमें Internet Banking के माध्यम से दी जाने वाली Facility बहुत विस्तार में है । Public Sector Bank होने की वजह से Govt Dept में निकलने वाली भर्तियाँ या दूसरे Works में जिसमे Payment की आवश्यकता होती है उसमे State Bank के द्वारा Payment का विकल्प अवश्य शामिल होता है भले की किसी दूसरे Bank का हो या नहीं ।
सेविंग अकाउंट (Saving Account’s) के बारे में 10 Facts, जिन्हे शायद आप नहीं जानते (2020)
आप का बैंक अकाउंट जिसको बैंकिंग की दुनिया में सेविंग अकाउंट कहा जाता है के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानतें होगें। आज कल आप भी यही सोचते होगें की आप को अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि पर अधिक से अधिक ब्याज मिले ऐसे में बैंक के सेविंग अकाउंट और उनके ब्याज की दर के बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए –
- बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट खुलता है।
- बिना KYC के भी Saving Account खुल सकता है
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी आप खुलवा सकते है।
- पेनाल्टी लगाकर निगेटिव नहीं हो सकता है बैलेंस
- अब बैंक 3.5 से 7.00 प्रतिशत तक ब्याज देने लगे हैं।
- सेविंग अकाउंट पर 4 प्रतिशत से अधिक ब्याज सामान्यत: Private Bank ही देते हैं।
- सेविंग के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की भी सुविधा
- एक बैंक में कई खाते खोल सकते हैं जैसे – Salary Account, D-Mat Account, Saving Account and Current Account
- पासबुक देने से मना नहीं कर सकता बैंक
- कम पैसे वालों के लिए पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट अच्छा माना जाता है।
Saving Account information in Hindi, में जानकारी आप को कैसे लगी ?