PPF Account Rules – पीपीएफ अकाउंट के नियम Latest जानकारी, PPF Account Rules Details in Hindi – पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के रूल और नियम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
PPF Account Rules –
PPF के बारे में तो आप कुछ न कुछ जरूर जानते होगें, यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में खोले जाते है ज्यादातर लोग Post Office में ही इसप्रकार का खाता रखते है। यह एक प्रकार से पैसा बचाने का बहुत ही बढ़िया तरीका होता है, इससे 15 साल में ही कोई ब्यकित एक अच्छा आमिर आदमी बन सकता है, केवल15 साल की Investment करके पूरी लाइफ आराम से जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है PPF Account, Investment की Max Limit Rs. 1,50,000 तक सालाना है उससे ज्यादा आप एक साल में सेविंग नहीं कर सकते।
Even after several decades, Public Provident Fund (PPF) continues to be a favourite savings avenue for many investors
कई बार PPF अकाउंट में नियम और Information के अभाव में लोगों को PPF अकाउंट ओपन करने में भी बहुत परेशानी आती है। PPF का पूरा नाम होता है “Public Provident Fund” यह अकाउंट कोई भी ओपन करवा सकता है। Investing का लाजबाब तरीका है यह अकाउंट। इस अकाउंट या इस तरह के अकाउंट का संचालन केंद्र सरकार करती है वो भी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से और बैंक में माध्यम से
PPF Account Rules in Hindi – Eligibility & Rules for PPF Account – PPF योग्यता और नियम
कोई भी भारतीय नागरिक इस प्रकार का खाता (PPF Account) पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक खुलवा सकता है।
कोई भी अपने नाम से या Minor के नाम से भी यह अकाउंट खुलवा सकता है।
एक ब्यक्ति अपने नाम से एक ही PPF Account Open करवा सकता है। (PPF Account Rules)
इस प्रकार के अकाउंट खुलवाने के लिए आयु की कोई सीमा नहीं होती है आप जब चाहें यह अकाउंट ओपन हो जायेगा बस आप को पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा।
इस अकाउंट के अंतर्गत 15 Years Ka Lock-In Period होता है, उसके बाद आप चाहें तो अपने अकाउंट को 5-5 साल के लिया और बढ़ा सकते है।
यह एक Individual Account होता है जिसको कोई भी Open करवा सकता है (post office ya phir bank me)
How to Open PPF Account in Post Office and Bank – पोस्ट ऑफिस और बैंक में अपना PPF अकाउंट कैसे ओपन करें
दोस्तों, अगर आप PPF अकाउंट खुलवाने का मन बना रहे है तो उसके लिए आप को पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक जाना होगा, वहां जाने के बाद आप को पता करना होगा की किस काउंटर पर इस प्रकार का अकाउंट Open होता है, उसके बाद आप को एक फॉर्म दिया जायेगा उसको आप को अच्छी तरह से भरना होगा जिसके साथ आप अपना आधार कार्ड और Pan Card की Photocopy लगानी होगी, साथ में जितने पैसे से आप Account Open करवा रहे है उतना पैसे और 3 फोटो आप को काउंटर पर देना होगा बस आप का Account Open हो जायेगा दूसरे दिन आप जाकर अपना अकाउंट ले सकते है।
अब आप इस अकाउंट में हर महीने कुछ न कुछ जमा करते रहें अगर आप पैसा वाले है तो इसमें इस प्रकार से पैसा जमा करें की साल भर में जीतनी इसकी लिमिट है पूरा कर ले उसके बाद आप पाएंगे की 15 साल में ही आप एक आमिर ब्यक्ति बन जायेगे। जैसे एक उदाहरण के तोर पर – अगर आप साल भर में इसमें 1,50,000 रूपये जमा करते है और यह सिलसिला 15 सालों तक बरकार रखते है तो आप को कम से कम 45,00000 तक रूपये मिल सकते है।
PPF Interest Rate – Latest Updates (May 2018)
PPF Interest Rate – 8.1% इस समय PPF Account पर ब्याज दर 8.1% चल रही है इसमें ब्याज की दर घटती – बढ़ती रहती है। PPF Account से जुडी और जानकारी के लिए इस Post में दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते है – PPF Account Open Details
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के क्या फायदे होते है। Benefits of PPF Account
Other Related Searches
PPF Account Rules
PPF Account Rules in Hindi
PPF Rules in Hindi
PPF Rules Details in Hindi
Why PPF Account Open
Benefits of PPF Account