दोस्तों, जैसा की आप जानतें होगें की आज भारत में बल्कि पूरी दुनिया में Term Insurance Plan लेने के लिए लोगों में कितनी उत्सुकता और जागरूकता आयी है, आज जो भी पढ़ा – लिखा तबका है वो सभी इसके बारे में जानने की कोशिश कर रहे है, ताकि उनको भी 400-500 रूपये Monthly में 1 करोड़ का Term Plan मिल सके। आज दुनिया की कई Insurance and Banking Companies ऐसी पालिसी बाजार में लेकर आयी है, जो लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रही है, ऐसे में पालिसी बाजार (PolicyBazaar.Com) Website से भी टर्म प्लान लेना एक अच्छी बात है यहाँ आप को बहुत ही आसानी से 1 करोड़ का टर्म प्लान मिल जाता है वो भी @Rs 16/दिन में। Source – Wikipedia (Policy Bazaar is an online platform that aggregates insurance plans and serves as a marketplace for policies.It was started in June 2008 in Gurugram, Haryana by Yashish Dahiya, Alok Bansal and Avaneesh Nirjar.)
इस पोस्ट में आप जानेगे की पालिसी बाजार डॉट कॉम से 1 Cr.का Term Plan कैसे लिया जाता है।
सबसे पहले यह जान लीजिये की PolicyBazaar.Com है क्या ? – यह एक बहुत बड़ी ऑनलाइन बीमा से जुडी जानकारी और बीमा करने की वेबसाइट है। यह भारत की सबसे बड़ी ऐसी वेबसाइट है जो बीमा से जुडी सभी जानकारी और साथ में ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, और भी कई ऐसे काम जो ऑनलाइन होते है करती है। इससे ऑनलाइन टर्म प्लान लेना सबसे अच्छा माना जाता है, यह बहुत कम पैसे में एक करोड़ का Term Insurance Plan देती है, जिसको करवाना सबके लिए सुबिधाजनक माना जाता है।
Policy Bazaar Term Insurance Plan Details
1Cr. Term Cover @Rs. 16 Daily*
Tax Benefits Under Sec 80C & 10(D)
Extra बेनीफिटएक्सिडेंटल टर्मिनल और क्रिटिकल illness
Hassle free claims Assistance
Term Insurance Plan –
Term Insurance Premium High Coverage की पेशकश एक अच्छा आर्थिक विकल्प माना जाता है, यह हर तरीके से अच्छा होता है लोग इसके प्रति जगरूप भी हो रहे है, अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखें कल का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ले, आज ही PolicyBazaar से टर्म इन्शुरन्स को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएं और अपने परिवार की रक्षा करें, अगर आप ऑनलाइन भी ऐसा टर्म प्लान लेना चाहते है तो यह भी सुबिधा पॉलिसी बाजार पर उपलब्ध है आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Policy Bazaar ऐसे और भी कई काम ऑनलाइन करता है जैसे –
Policybazaar two wheeler insurance
policybazaar health insurance for family
Health Insurance
Travel Insurance
Term Insurance क्या है?
यह एक प्रकार का बीमा होता है जो बीमित ब्यकित की अचानक मृत्यु पर उसके परिवार को १ करोड़ की सहायता राशि प्रदान करता है। मृत्यु लाभ नामांकित व्यक्ति के लिए देय होता है जो आमतौर पर एक परिवार के सदस्य होता है, यह टर्म प्लान १ करोड़ से लेकर ५ करोड़ तक का होता है जो जितने का करवाता है, उसको उतना मिलता है इसमें राशि मृत्यु के बाद ही मिलती है उसके पहले नहीं अगर तय सीमा में बीमित की मृत्यु नहीं होती है तो कुछ भी नहीं मिलता है।
आज के समय में जीवन का क्या भरोशा ? ऐसे में हर किसी को ये प्लान जरूर रखना चाहिए ताकि अगर उसको कुछ हो जाये तो उसके परिवार वालों को किसी के आगे…? यही फायदा है इस प्लान का जहाँ तक मेरे समझ में आता है बाकि औरों की राय अलग भी हो सकती है। मैंने 1 करोड़ का टर्म प्लान लिया है, इसलिए अपने हिसाब से यह जानकारी दे रहा हू शायद आप को समझ में आ गया होगा। अधिक जानकारी के लिए आप पालिसी बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
policybazaar term plan in hindi
how to buy policybazaar term plan
policybazaar kya hai
policybazaar term plan kaise
term plan details in hindi