PMKSY In Hindi – प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना, कृषि सिचाई योजना के बारे में पूरी जानकारी
“हर खेत को पानी, प्रति बूँद अधिक फसल”
प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना के बारे से सबकुछ जानकारी हिंदी में प्राप्त करें आईये जाते है pmksy in hindi के बारे में कुछ , पीएमकेएसवाई Yojana Scheme in Hindi
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) is a scheme to improve the agriculture sector of India. Benefits, Irrigation, Water Conservation
दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है की जब से मोदी भारत के प्रधान मंत्री बने है तब से हमारे देश में बहुत कुछ बदल गया है आप सोच रहे होगें की कुछ तो नहीं बदला है हम जैसे थे वैसे ही है, मगर आप तकनिकी को मद्देनजर सोचेंगे तो आप आज भारत को बहुत ही आगे पाएंगे,आज आप के भारत में लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे है अब तो ग्रुप डी जैसी परीक्षाएं भी ऑनलाइन होने लगी है, बैंकिंग और फाइनेंस के सेक्टर में गजब की क्रांति आ गयी है। जब से Paytm, Google Tez, BHIM, PhonePay जैसी सेवाएं आ गयी है बैंक तो कभी जाना ही नहीं पड़ता है।
यही सब सुबिधायें जो हमें और हमारे सरकार के अच्छे कामों की याद दिलाता है, मोदी सरकार आज हर सेक्टर में कुछ अच्छा काम कर रही है ऐसा दुनिया के दिगज लोग और आम जनता भी कहती है मगर एक चीज में मोदी सरकार अभी भी सफल नहीं हो पायी है वह है बेरोजगारी, यह एक ऐसी समस्या बन गयी है जो लोगों का जीवन बर्बाद कर रही है लोग पैसा कमाने के चक्कर में क्या – क्या नहीं कर रहे है अगर बेरोजगारी नहीं होती तो ऐसा नहीं होता।
बोले केंद्रीय मंत्री, हर खेत को पानी पहुंचाने के उद्देश्य से हुई कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की शुरूआत, इससे सूखे की समस्या का स्थाई समाधान हो पाएगा, सरकार, 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना चाहती है, किसानों की Income तभी बढ़ेगी, जब Production ज्यादा होगा और Cost कम आएगी. किसानों को उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन की ओर भी बढ़ना होगा, मिट्टी की तासीर समझने और इसकी उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से Central Govt द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम भी चलाया है। PMKSY In Hindi
PMKSY In Hindi प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना
प्रधान मंत्री सिचाई योजना क्या है और इसके क्या लाभ है, What is PMKSY & What are its Benefits in Hindi
Pradhan Mantri Krashi Sinchai Yojana Kya Hai?
मानसून पर खेती की निर्भरता कम करने के उदेश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना को बनाया है, इस योजना का उद्देश्य हर खेत को पानी पहुंचना है जिससे किसानों को फायदा मिले। और देश का किसान खुशहाल रह सके। PMKSY In Hindi
Know About Pradhan Mantri Krashi Sinchai Yojana in Hindi
इस योजना में तीन मंत्रालय, नामतः, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नउद्धार मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय की बिभिन्य जल संरक्षण, संचयन एवं भूमिजल संवर्धन तथा जल वितरण सम्बन्धी कार्यों को समेकित किया गया है। PMKSY In Hindi
जब किसानों के खेतों में पानी की कमी होती है तो किसान अपनी खेती सही से नहीं कर पाता है ऐसे में सरकार उसको हर समय पानी उपलब्ध कराने के मकसद से ही इस योजना को बनाया है। इस योजना से हर मौसम के किसानों के लिए पानी का प्रबन्ध किया जाता है जिसकी वजह से किसानों को खेती में राहत मिलती है। इस योजना के लिए अगले 5 सालों में 50,000 करोड़ की धनराशि दी जाएगी ।
यह तो हम सभी जानते है की खेती के लिए पानी बहुत ही अनिवार्य होता है किसानों के लिए खेती बहुत ही महत्व रखती है। हमारे देश में अधिकतर खेती मानसून पर ही निर्भर करती है जिसकी वजह से कभी मानसून समय पर नहीं आता है तो किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना होता है इस वजह से सरकार इस योजना को किसानों के लिए लायी है।
Pradhan Mantri Krashi Sinchai Yojana का उदेश्य
Yojana का नारा है “हर खेत को पानी, प्रति बूँद अधिक फसल” यही नारा सरकार का है जिसपर वह काम कर रही है आज इस yojana से लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है।
पीएमकेएसवाई योजना का उद्देश्य केवल सिंचाई स्रोतों का सृजन करना ही नहीं बल्कि जल संचय और जल सिचन का भी कार्य करना होता है। PMKSY In Hindi
इस समय देश में कुल 200.8 मिलियन हैक्टेयर भूमि कृषि योग्य है, जिसमे से मात्र 95.8 मिलियन हैक्टेयर भूमि सिचित है, जो की कुल एरिया का 48% ही है। प्रति बूंद अधिक फसल योजना की जिम्मेदारी कृषि मंत्रालय के पास है।
प्रधान मंत्री सिचाई योजना से जुडी अधिक जानकारी की लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और योजना का लाभ ले…
PMKSY Yojana in Hindi
PMKSY Details in Hindi
PMKSY in Hindi
Pradhan Mantri Krishi Sichai Yojana in Hindi
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY)