PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi, से जुडी सभी जानकारी हिंदी में आईये जानतें है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह योजना भारत सरकार ने अपने अंतरिम बजट रखा था। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आय सहायता प्रदान के लिए चलायी गयी है। इसमें 2000-2000 रुपये साल भर में तीन बार किसानों को देने का वादा किया गया है जिसमे लोगों को दो क़िस्त मिल चुकी है। इस योजना से कृषि आय को दुगुना करने की उम्मीद की जा रही है। इससे देश के सभी गरीब किसानों को लाभ पहुंचेगा ऐसा भारत सरकार का मानना है।
PM किसान सम्मान निधि योजना 2019-20 (6000 किसानों को सालाना) PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi) PM-KISAN (योग्यता, किसान लिस्ट, किश्त तारीख, आवेदन फॉर्म) Online Portal, Check your name online @pmkisan.nic.in
योजना के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है –
- Yojana Ka Naam – PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना)
- योजना की घोषणा – आम बजट 2019
- योजन की घोषणा पीयूष गोयल द्वारा की गयी थी।
- इस योजना के अंतर्गत 12 करोड़ किसानों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के तहत लाभ – 6000 प्रतिवर्ष (2000-2000-2000 तीन बार)
- इसके लिए कुल बजट 75,000 करोड़
- इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बना है – pmkisan.nic.in
- योजना का पहला चरण – 01 Dec to 31 March 2019
- योजना का दूसरा चरण – 31 May 2019
Important Points
- योजना का उद्देश्य – NDA सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए, उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना को लोगों में लायी।
- योजना का लाभ – इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वो अपने फसल उत्पादन को बढ़ाने की कुछ अच्छा काम कर सके।
- योजना का लक्ष्य – 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना।
- आर्थिक सहायता राशि – साल भर में 6000 रूपये 2-2 हजार करके तीन बार में
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर सुविधा – इस योजना के जरिये किसानों को पैसे डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किये जायेगे ताकि उनको कहीं इधर – उधर जाना न पड़े।
- योजना का बजट – 75,000 Cr.
- कुल लाभार्थी – 14.5 Cr किसान
- योजना की शुरुवात – 01 Dec 2018 गोयल द्वारा
- इस योजना के तहत Govt of India ने उन किसानों को भी राहत देने की घोषणा की है जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं उन्हें भी सरकार कुछ सहायता पहुंचाएगी
जो किसान समय पर अपना Loan चुका रहे हैं, उन्हें सरकार Prize से सम्मानित करेगी. ताकि बाकि किसान भी समय में Loan चुकाने के लिए प्रोत्साहित हों
देश के Ex Finance Minister अरुण जेटली जी ने बजट के बाद यह कहा है कि यह आर्थिक सहायता की राशि आने वाले समय में बढाई भी जा सकती है. सरकार के पास पैसा आएगा तो यह राशी में भी वृद्धि हो सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installments details) –
6000 रूपये को 3 चरण में देने का प्रस्ताव है। हर चरण में 2000 रूपये मिलेंगे, यही किसान को हर महीने भारत सरकार से 500 रूपये मिलेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसको मिलेगा योजना का लाभ – योग्यता (Farmers Income Support Scheme Eligibility Criteria)
PM किसान योजना के अंतर्गत अब सभी किसानों को लाभ मिलेगा, सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद वादे के मुताबित इस योजना का लाभ Govt हर किसान को देगी, पहले इस योजना का लाभ उनको मिलता था जिनके पास 5 एकड़ तक की भूमि जमीन थी, लेकिन अब सरकार ने इस लिमिट को हटा दिया है…
इस Scheme के तहत भारत के सभी किसानों को लाभ मिलेगा चाहे वो किसी भी राज्य का हो। इसके लिए उनको बैंकों में अपना खाता खुलवाना होगा ताकि लाभ की राशि सरकार उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सके।
सरकार ने छोटे सीमान्त किसानों के परिवार को योजना का लाभ देने के लिए कहा है, पति-पत्नी एवं नाबालिग बच्चे एक परिवार के पास टोटल 2 हेक्टेयर से कम जमीन होगी तभी उसको योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिलेगी
इनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ –
1. जो किसान कर [Tax] भरते है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
2. मंत्री के रूप में कार्यरत किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे फिर चाहे वो केंद्र में मंत्री हो या राज्य सरकारों में।
3. सरकारी नौकरी में कार्यरत और सेवानिवृत्त लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
4. जिसकी पेंशन 10 हजार से ज्यादा है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
5. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)
1. आधार कार्ड अनिवार्य है।
2. वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड दिखाना अनिवार्य है
3. अपने बैंक की जानकारी, खाता संख्या, आईऍफ़एससी कोड देना होगा, साथ में पासबुक की फोटोकॉपी
4. मोबाइल नंबर देना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Application Form प्रक्रिया (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Application Form Process) –
इस पोर्टल से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है – http://pmkisan.nic.in/Home.aspx
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Hindi – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019
Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana in Hindi
PM KSNY in Hindi
Narendra Modi Yojana List In Hindi
Modi Sarkaar Kisan Samman Yojana in Hindi