Personal Finance Kya Hota Hai – पर्सनल फाइनेंस क्या होता है ? Personal Finance से जुडी जानकारी हिंदी में। सबसे पहले जानतें है की पर्सनल फाइनेंस का मतलब क्या होता है – व्यकितगत वित्त (प्रबंधन) अंग्रेजी में इसको “Personal Money Management” कहा जाता है।
Personal Finance Kya Hai?
“Personal Finance”, किसी Person और उसके पैसों से जुड़ा एक ऐसा Subject है, जो पैसों को सँभालने और पैसे को Control करने के साथ साथ उपलब्ध पैसों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के तरीके (Tricks) सिखाता है…
दूसरे तरीके से कहें तो…
“व्यक्ति के धन कमाने, और धन को खर्च करने के साथ साथ उस व्यक्ति के Saving and Investment करने से Related पैसे से जुडी बातो और आर्थिक फैसलों को हम उसका “पर्सनल फाइनेंस का विषय” कह सकते है,”
और बिलकुल सरल भाषा में कहें तो …
हर किसी के पास पैसों को हैंडल करने का अपना-2 एक तरीका होता है, और इस अलग-2 पैसों को मैनेज करने के तरीके को ही हम Finance की भाषा में “Personal Finance” कहते है…
इस तरह अंतिम रूप से कह सकते है की…
“Personal finance पैसे को handle करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है। जिसके विषय में सभी तरह के financial decisions जैसे – House Exp, Family Financial Position and Personal Exp करने और बचत तथा निवेश करने के तरीके शामिल किये जाते है,”
पर्सनल फाइनेंस में कौन – कौन सी चीजें शामिल होती है। What is included in personal finance?
आप जानतें होगें यह एक बहुत बड़ा विषय है, जो अलग-2 person के द्वारा उनके पैसों के लेंन देंन (Money Transaction) से ही जुड़ा विषय होता है। इस तरह कहा जाय तो आप अपने पैसों का व्यवहार कहाँ – कहाँ और कैसे – कैसे करते है, पैसे से जुड़े सभी व्यवहार (Money Transaction) Personal Finance से जुड़ा विषय होता है।
For Example – उदहारण के तौर पर
आप की इनकम
आप के खर्चे
आप की बजट
Bill Payment
Online/Offline Shopping
Bank Accounts
Credit Cards Bill
Home Loan
Personal Loan
Stock Market Portfolio Investment
Life Insurance and Health Insurance Investment
Mortgages Loans and other any types of Loan
Asset and Liabilities
Future Planning like Retirement, Child education, holiday plan and trip.
इस तरह की सारी चीजें जो आप के पैसों से जुडी होती है पर्सनल फाइनेंस की केटेगरी में आती है।
Personal Finance की अलग अलग केटेगरी –
जैसा की आप ने ऊपर यह जाना होगा की Personal Finance एक बहुत ही बड़ा विषय है, ऐसे में इसके अंदर आने वाले सभी तरह की चीजो को कुछ केटेगरी में देखा जाता है जैसे…
- बजट (Budget) – इसमें आप अपने सभी तरह के इनकम और खर्चे (Income and Expenditure) को शामिल करते है।
- बीमा (Insurance) – All Insurance Plan जो हम समय पर लेते है जैसे – Life Insurance, Health Insurance, घर, गाडी, या दुसरे insurance
- टैक्स (Tax) – प्रमुख टैक्स है – Income Tax, TDS, और दुसरे
- बचत और निवेश (Saving and Investment)
- Financial Planning -जिसमे हम फाइनेंसियल फ्रीडम, रिटायरमेंट, बच्चो की एजुकेशन, शादी, और अन्य चीजो के खर्च की योजनाये बनाते है।
इसके अलावा भी पर्सनल फाइनेंस में बहुत सारी केटेगरी आती है ये पांच सबसे प्रमुख होती है, जिसके बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए।
हर किसी का पर्सनल फाइनेंस अलग – अलग होता है –
पैसा या धन ये बहुत ही व्यक्तिगत विषय होता है, ऐसे में आप ध्यान से देखेंगे तो इस तथ्य को भी समझेंगे कि हर व्यकित की धन कमाने की क्षमता एक दुसरे से अलग अलग होती है, शायद ही कभी ऐसा देखने को मिले की दो लोग एक जैसा कमाएं, एक जैसी बचत करें, एक जैसा खर्च करें ये सब बहुत कम देखने को मिलता है। धन (Paise) को मैनेज करना एक व्यक्तिगत विषय बन जाता है,
“पर्सनल फाइनेंस”,
इस तरीके से बात एक दम साफ़ हो जाती है की Every Person अपना खुद का एक अलग Personal Finance Management का तरीका रखता है जिस पर वो प्लान करके आगे बढ़ता है।
“अगर आप पैसे को संभालना सिख गए तो आप अपने तरीके से जिंदगी जीना सिख जायेगे”
Personal Finance Kya Hota Hai? – आज के समय में पर्सनल फाइनेंस को समझना बहुत जरूरी है?
आज के समय में हर कोई अच्छी पढाई करना, अच्छे मार्क लाना, अच्छी डिग्री जैसे के लिए हमेशा प्रयास कर रहा है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना सभी का टारगेट बनता जा रहा है, एक बेहतर लाइफ के लिए पैसा का होना कितना जरुरी होता है इसके बारे में बताने की जरुरत नहीं है, आप अपने पैसे के महत्व को अच्छे से समझे
पैसे कमाने में बहादुरी नहीं होती है उसको बचाने में सबसे ज्यादा माइंड लगाना होता है ऐसे में लोग आज के समय में पैसे तो बहुत कमा रहे है मगर अपने फालतू खर्चों और आदतों की वजह से हमेशा यही कहते रहे है की पैसे नहीं है, ऐसे लोग पूरी जिंदगी पैसे तो कमाते है मगर वो एक अच्छी बचत नहीं कर पाते है जो लोग अच्छी बचत पर ध्यान देकर अपनी लाइफ को जीते है वो एक दिन आमिर बन ही जाते है मान लीजिये अगर आज के समय में किसी की सैलरी पचास हजार महीने की है तो अगर वो तीस हजार रूपये भी महीने खर्च कर दे, और हर महीने बीस हजार रूपये की सेविंग कर ले जाय तो वो कुछ ही दिनों में आमिर बन सकता है आज के समय में इतनी इन्वेस्टमेंट प्लान मार्किट में है की अगर दो चार जगह भी उसने अच्छे से पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया तो समझो 15 साल में ही वो करोड़पति बन सकता है।
Personal Finance Kya Hota Hai से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी?