Paytm Payment Bank Kya Hai – क्या होता है Paytm पेमेंट बैंक? जानिए क्या होता है Paytm बैंक अकाउंट? और यह कैसे Open किया जाता है। वैसे तो आज के समय में हर चीज में Online System का चलन आ गया है आज हर कोई मोबाइल से ही सब कुछ करना पसंद करता है ऐसे में Paytm ने भी कुछ अच्छी शुरवात कर दी है जिसके जरिये आप अपना Online Account Open करके लाभ ले सकते है। आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है।
Paytm की शुरुवात तो सबसे पहले 2010 में भाई Vijay Shekhar Sharma के द्वारा की गयी थी, फिर उसमे आये दिन कुछ न कुछ Updates करके कुछ नया करते हुए 23 May 2017 Paytm Payment Bank की शुरुवात की गयी Paytm सभी wallet को payment बैंक में convert कर देता है। इनसब बातों से Paytm User के मन में बहुत सारे सवाल आते होगें जैसे Paytm Payment बैंक क्या है ? मेरे paytm wallet के पैसों का क्या होगा ?,क्या इससे पैसे Withdrwal कर सकते है ? और भी बहुत से सवाल… कुछ महीने पहले Airtel ने भी अपना payment बैंक शुरू किया था। Airtel Payment Bank पर Account कैसे खुलवायें ?
अगर आप Paytm user है और Paytm Payment Bank के बारे में पूरी जानकारी चाहते तो यह Post आपके लिए बहुत ही helpful है।
Paytm Payment Bank क्या है ?
सबसे पहले तो हम इसको एक प्रकार की सर्विस या सेवा भी कह सकते है जो Paytm कंपनी के द्वारा देश के लोगों के लिए है। यह एक नए तरह का बैंक है, इसमें आप केवल 1,00,000 रूपये ही रख सकते है। इसके बाद आपका Paytm वॉलेट Paytm payment Bank में बदल जायेगा और साथ में आपको interest भी मिलेगा। इसमें सभी काम Paytm App के जरिये ही होता है।
Paytm Payment Bank से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
यह बैंक सालाना 4% ब्याज देती है।
पहले 10 Lakh Customer को 25000 रुपये की राशि खाते में पहुँचने पर 250 Cashback मिलेगा। ऐसा आप 4 बार कर सकते है।
Old Paytm user के wallet के पैसे उनके payment bank में transfer हो जायेंगे, उन्हें अलग से खाता खुलाने की ज़रुरत नहीं। new account के लिए https://paytm.com/bank पर जाकर आप भी अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।
Paytm और बैंको की तरह आपको Debit Card भी देता है यह सेवा अब शुरू हो गयी है बहुत लोगों को उनका Paytm Debit Card मिल भी चूका है वो ऑनलाइन शॉपिंग भी करते है। इस डेबिट कार्ड से आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं .
इस बैंक से आप लोन जैसी सुबिधा का लाभ नहीं ले सकते है।
इसमें आप Zero Balance से account खुलवा सकते है।
वो लोग जो अपने paytm wallet को payment Bank में change नहीं करवाना चाहते वे help@paytm.com पर mail कर सकते है।
इस बैंक से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है यानि यह बैंक पैसा भेजने पर कोई चार्ज नहीं लेता है।
Paytm Bank Founder – Vijay Shekhar Sharma
Paytm Payment Bank Details in Hindi
Paytm Payment Bank Kya Hota Hai
How to Use Paytm Payment Bank in Hindi