पे पल (Paypal) क्या है ? Paypal Par Online Account Kaise Banaye, Know About Paypal Information in Hindi – What is Paypal Account अगर आप ने कभी भी जब, Online Payment करते है किसी चीज़ के लिए तो वंहा आप अक्सर देखते है, लिखा रहता है क्रेडिट कार्ड या Paypal से पेमेंट करें, तो हम सभी के मन में एक सवाल आता है कि आखिर Paypal क्या है? साधारण शब्दों में कहें तो पे पल एक अन्तराष्ट्रीय online payment सिस्टम है, जिसके जरिये आप कही से पेमेंट प्राप्त कर सकतें है , या किसी को भी पेमेंट कर सकतें है
Paypal Par Account Kaise Banaye?
यह एक तरह से आप के वर्चुअल बैंक अकाउंट की तरह काम करता है। जिसमे आप न केवल India से बल्कि किसी भी देश (Country) से पैसे प्राप्त कर सकते है और किसी Country में पैसे भेज भी सकते है अब आप कहेंगे इसके लिए तो बहुत सारी दूसरी सुविधाएँ है जैसे कि Western Union आदि लेकिन मैं आपको बता दूँ paypal जैसी simplicity किसी और प्लेटफार्म में नहीं है। इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है, अगर आप फ्रीलांसर है और देश के बाहर भी लोगो को अपनी सेवाएँ देते है तो paypal सबसे अच्छा माध्यम है payment करने का और payments प्राप्त करने का, Paypal एक अमरीकन कंपनी (American Company) है जो पुरे World में सबसे मसहूर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस (Online Payment Service) देती है।
Paypal का इस्तेमाल कैसे करें Paypal पर अपना अकाउंट कैसे बनाने – अगर आप पे पल पर अकाउंट बना रहें है तो पैन कार्ड साथ रखेंगें तो अच्छा रहेगा
1. Paypal के इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आप को Paypal की Official Website पर अपनी Personal Information के साथ Account Create करें।
2. उसके बाद आपको paypal की तरफ से एक welcome email प्राप्त होगी जिसकी मदद से आप अपनी Email id को Verify करें
3. उसके बाद आपसे डेबिट/क्रेडिट (Debit/Credit) कार्ड को add करने के लिए कहा जायेगा आप ये Step skip कर सकते है और direct अपने Account Section में जा सकते है लेकिन अपने अकाउंट का सही सुचारू रूप से उपयोग करने के लिए आपको कुछ चीज़े verify करनी होती है जैसे कि आपका pan card और आपका बैंक Account, नहीं तो इसके बिना आप पैसे अपने paypal अकाउंट में तो किसी से प्राप्त कर सकते है लेकिन आपके बैंक अकाउंट में paypal अकाउंट में आया हुआ अमाउंट transfer नहीं हो पायेगी।
4. इसलिए जरुरी है कि आप अपने Bank Account की Detail Link/Edit Bank Account में जाकर add करें और उसके बाद अकाउंट को verify करने के लिए खाते को सेलेक्ट करके Confirm पर क्लिक करें ।
5. ये सब प्रक्रिया करने के बाद paypal आपके भरे गये खाते (Account) में कुछ छोटी रकम जैसे कि ($1.26 ,$1.32) Deposit करेगा जिसकी जानकरी आपको अपने paypal डैशबोर्ड (Dashboard) में भरनी होती है |
6. एक बार बैंक अकाउंट कन्फर्म (Bank Account Confirm) हो जाने के बाद आप किसी से कंही से भी पूरी दुनिया में पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है ।
paypal का इस्तेमाल आप किसी भी International Website से payment करने के लिए कर सकते है जैसे आप ने कोई सॉफ्टवेयर खरीदा तो उसको Paypal से पेमेंट कर सकते है साथ ही अगर आप इन्टरनेट पर अपनी website के जरिये कुछ बेचना चाहते है तो अपना Merchant Account Free में बना सकते है और paypal के द्वारा अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकते है।
कौन लोग Payment सबसे ज्यादा उपयोग करते है ?
Online Business करने वाले
कंटेंट राइटिंग का काम करने वाले
Companies
Personal People
Paypal के जरिये नेशनल और इंटरनेशनल कही से भी पैसे प्राप्त किये जा सकते है, और किसी को भी पैसे भेजे जा सकते है |
paypal kya hai, paypal to bank account hindi, how to make a paypal account, what is a paypal account hindi, how to open a paypal account, paypal transfer to bank, paypal india sign up, paypal account details in hindi, paypal hindi, paypal information in hindi, what is paypal me, paypal india customer care, paypal kya hai hindi me,paypal kya hai aur kaise kaam karta hai, पे पल की जानकारी हिंदी में