Online Paise Kaise Kamaye Post, में आप का स्वागत है, आप जानतें होगें की आज के ज़माने में बहुत लोग ऐसे है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाते है, शायद आप भी ऐसा काम करते होगें। बहुत लोग अभी ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे होगें, बहुत लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होगी, बस वो लोग किसी से सुने होगें की Online Paisa भी कमाया जाता है। ऐसे में यह Post उनके लिए उपयोगी है जो Online या फिर अपना कोई काम घर से ही करके कुछ पैसा कमाना चाहते है इस पोस्ट के जरिये आप सभी को दुनिया के सबसे अच्छे Online Work या Online Business के बारे में जानकारी मिलेगी जिसके जरिये आप Online Paisa कमा सकते है।
वो Websites जिनसे Real Money कमाई जाती है।
Online Paise कमाने के लिए आप सभी के पास 2 चीजों का होना बहुत ही जरुरी होता है, एक “अच्छा इंटरनेट कनेक्शन” और दूसरा “अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप” तभी जाकर आप Online Work करके अच्छा पैसा कमा सकता है, साथ में Computer का Knowledge भी होना जरुरी है। [जरुरी नहीं है की आप को कंप्यूटर का बहुत अच्छा ज्ञान हो तभी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है? बस कंप्यूटर का Basic Knowledge भी काफी है।] Paisa Kamane Ka Tarika
“ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरुरी होता है की आप उस काम में रूचि ले “
वैसे तो दुनिया में Online Paisa Kamane के बहुत सारे तरीके और Websites है जिनके बारे में बिस्तार से बताना संभव नहीं है फिर भी कुछ ऐसे तरीके है जिनको दुनिया में अधिकतर लोग करते है जो इस प्रकार है। मेरे अनुभव से पैसा कमाने के कुछ तरीकों को इस प्रकार की Category में रखे जा सकते है।
Online Paisa Kaise Kamaye [Category]
(A) Google Adsense से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है। [ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका]
Google Adsense के जरिये आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर खुद ब्लॉग्गिंग करके या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। (Blogging aur Youtube Video से )
(B) Affiliate Marketing [यह ऑनलाइन का ऐसा बिज़नेस है जिससे आप जितना चाहें पैसा कमा सकते है।]
(वेबसाइट बनाकर किसी चीज का प्रमोशन करना ) – यह बिज़नेस ऐसा होता है जिसमे आप कई सारी Companies के प्रोडक्ट को Review के जरिये पैसा कमा सकते है। आप कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर उनका रिव्यु लिखकर गूगल में रैंक करके अच्छा पैसा कमा सकते है इनमे कमीशन के रूप में बहुत सारे पैसे मिलते है। अगर आप के Review Link से कोई प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आप को एक सेल्ल पर कम से कम $30-40 कमीशन मिलते है। यह सबसे अच्छा ऑनलाइन कमाऊ बिज़नेस होता है मगर इसमें बहुत टाइम लगता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। Affililate Marketing Business In Hindi
(C) Social Media Marketing – [Free or Paid Advertising के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है।] – यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है जिसके जरिये लोग सोशल मीडिया पर पैसा लगाकर ट्रैफिक लेते है आप चाहे तो ये काम फ्री में भी कर सकते है उसके लिए आप को सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर, पिनटेरेस्ट, लिंकेडीन, इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट पर अपने पेज, ग्रुप बनाकर लिंक को शेयर कर सकते है या फिर पैसे लगाकर अपने लिंक पर ट्रैफिक लेकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
Click Bank Se Paisa Kaise Kamayen
Affiliate Marketing Se Paisa Kaise Kamayen
(E) E-Commerce Website से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है, इनके बारे में तो आप ने सुना ही होगा, जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है, आज लोग E-Commerce Website बनाकर भी बहुत पैसे कमा रहे है आप चाहे तो ऐसे बिज़नेस भी कर सकते है मगर इसको करने के लिए आप के पास थोड़ा कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। वैसे तो आजकल बहुत ऐसे प्लेटफार्म आ गए है जहाँ आप अपना खुद का स्टोर मिनटों में बना सकते है मगर उसके लिए आप को उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप ने shopify.com के बारे में सुना होगा, यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो मिनटों में आप का ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट तैयार कर देता है जिसके लिए आप को कम से कम महीने के $49 देने होते है। शुरुआत में एक महीने आप फ्री में भी ले सकते है मगर फ्री लेने से कोई फायदा नहीं होता है अगर आप को लेना ही है तो pro ले तभी आप को इसके बारे में सही पता चल पायेगा। आज इस प्लेटफार्म के माध्यम से दुनिया भर के लोग Online अपना स्टोर चला रहे है।
(D) Mobile Apps से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है। [यह तरीका भरोसेमंद नहीं होता है।]
यही वो पांच तरह ऑनलाइन बिज़नेस होतें है जिनको पूरी दुनिया करती है इन्हीं केटेगरी में सभी ऑनलाइन बिज़नेस आते है। इसमें Google aur Affiliate Marketing ही सबसे अच्छा पैसा कमाने का जरिया होता है जिससे पूरी दुनिया के लोग पैसा कमाते है। बाकि के बिज़नेस में बहुत मेहनत लगती है और पैसे भी उतने नहीं कमाए जा सकते है।
How to Make Money Online in Hindi
Blogger Jo Sabse Jada Paisa Kamate Hai
Google My Business से अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाएं
इस टॉपिक से जुड़े कई आर्टिकल मैं लिखे है जिनके बारे में आप सभी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है इसमें ऐसे – ऐसे तरीके और आइडियाज है जिनको पढ़ने के बाद आप भी कोई न कोई बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है, Online Paisa Kamane Ki Websites जिसके बारे में शायद ही आप जानतें होगें।
Online Paise Kaise Kamaye
पैसा कैसे कमाएं? इसके बारे में कुछ लिंक पोस्ट यहाँ दिए गए है जिससे आप को जानकारी मिल जाएगी की आखिर लोग क्या करते है की वो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते है।
ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी के लिए देखें
Internet Business Opportunities
2 Best Tarike Jinke Jariye Online Paisa Kamaya Jata Hai
Housewives – Smart Business Ideas गृहिणियों के लिए बिज़नेस Idea
कम पूंजी में बिज़नेस कैसे करें – Koun Sa Business Karen
Best Affililate Marketing Sites – Jinse Online Paisa Kamayen
Blogging Kya Hai Aur Kaise Karen Ki Paisa Kamane Lagen
Online Paisa कमाने और Business शुरू करने के इतने तरीके इस पोस्ट में लिंक है आप इनमे से अपनी जरुरत के हिसाब से जानकारी हासिल करके किसी भी तरह के Online/Offline Business स्टार्ट कर सकते है।
ऊपर दिए गए लिंक में वो सभी जानकारी दी गयी है जिसके जरिये लोग Online Paisa कमाते है, आज दुनिया में ऑनलाइन से बहुत लोग रोजगार कर रहे है ऐसे में आप भी कुछ करके घर बैठे पैसा कमा सकते है। यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुरी बताएं, प्रयास अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।
Online Paise Kaise Kamaye – कुछ अच्छे तरीके
Blogging – Blogger बनकर $200-$400 Monthly
Youtube Channel – Youtuber बनकर लाखों रूपये महीने
फेसबुक पेज से Posts शेयर करके
Instragram से
Pinterest से
E-Commerce Website से
Online Freelancing (Content Writing से)
Online Share Marketing से
PPD Network से
Affiliate Marketing
Related Searches
Online Paise Kaise Kamaye
How to Make Money Online in Hindi
Kaise Paisa Kamaya Jata hai
Facebook Page or Groups Se Paisa Kaise?