Online Paise Kaise Kamaye, में आप का स्वागत है, आप जानतें होगें की आज के समय में बहुत लोग ऐसे है जो घर बैठे Online Paisa कमाते है, शायद उनमे आप भी एक हो ? बहुत लोग अभी Online Earning के बारे में सोच रहे होगें? बहुत लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होगी, बस वो लोग किसी से सुने होगें की Online Paisa कमाया जाता है। इस पोस्ट के जरिये आप को दुनिया के सबसे अच्छे Online Work या Online Business के बारे में जानकारी मिलेगी जिसके जरिये आप Online Paisa कमा सकते है। Online Paise Kaise Kamaye? इस बारे में दुनिया के सभी लोग जानना चाहते है, आज हर किसी को पैसे की ज्यादा से ज्यादा जरुरत होती है ऐसे में लोग जॉब्स के साथ – साथ ऑनलाइन पैसा भी कमाना पसंद कर रहे है ऐसे में यह पोस्ट आप को Paise Kaise Kamaye से जुडी सभी जानकारी देगा।
Paisa Kaise Kamaye? –
Online Paise कमाने के लिए आप सभी के पास 2 चीजों का होना बहुत ही जरुरी होता है, एक “अच्छा इंटरनेट कनेक्शन” और दूसरा “अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप” तभी जाकर आप Online Work करके अच्छा पैसा कमा सकता है, साथ में Computer का Knowledge भी होना जरुरी है। [जरुरी नहीं है की आप को कंप्यूटर का बहुत अच्छा ज्ञान हो तभी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है? बस कंप्यूटर का Basic Knowledge भी काफी है।]
“Online Paise कमाने के लिए सबसे जरुरी होता है की आप उस काम में रूचि ले “ यही सबसे बड़ा मंत्र होता है इस सेक्टर में सफल होने के लिए अगर आप इस काम में लगे रहोगे तो सफलता जरूर मिलेगी, जब आप सफल होगें तो आप को ऐसा महसूस होगा की दुनिया में ऐसा भी होता है की घर बैठे इतने रूपये भी कमाएं जा सकते है यकीन नहीं होता है, मगर यही सच है जो लोग इस सेक्टर में सफल है वो लोग एक – एक दिन में कई सो डॉलर की कमाई करते है।
वैसे तो दुनिया में Online Paisa Kamane के बहुत सारे तरीके और Websites है जिनके बारे में बिस्तार से बताना संभव नहीं है फिर भी कुछ ऐसे तरीके है जिनको दुनिया में अधिकतर लोग करते है जो इस प्रकार है। मेरे अनुभव से पैसा कमाने के कुछ तरीकों को इस प्रकार की Category में रखे जा सकते है।
Online Paisa Kaise Kamaye? –
(A) Google Adsense से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है। [ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका]
Google Adsense के जरिये आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर खुद Blogging करके या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। Adsense तो तरीके से पैसा देता है एक तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर ऊपर पोस्ट लिखते है, या यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से, ये दोनों तरीके ऐसे है जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
Google से आज पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाते है। अगर आप भी ऐसे करना चाहते है तो अपनी वेबसाइट बनायें और उसपर ब्लॉग लिखे, इसके जरिये आप घर से ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
(B) Affiliate Marketing [यह ऑनलाइन का ऐसा बिज़नेस है जिससे आप जितना चाहें पैसा कमा सकते है।]
(वेबसाइट बनाकर किसी चीज का प्रमोशन करना Affiliate Marketing कहलाता है।) – यह बिज़नेस ऐसा होता है जिसमे आप कई सारी Companies के प्रोडक्ट का Review Write करके ऑनलाइन कमीशन कमा सकते है। आप कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर उनका Review लिखकर Google में Rank करके अच्छा पैसा कमा सकते है इनमे कमीशन के रूप में बहुत सारे पैसे मिलते है। अगर आप के Review Link से कोई प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आप को 1 Sell पर कम से कम $30-40 कमीशन मिलते है। यह सबसे अच्छा ऑनलाइन कमाऊ बिज़नेस होता है मगर इसमें बहुत टाइम लगता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। Affililate Marketing Business In Hindi
(C) Social Media Marketing –
[Free or Paid Advertising के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है।] – यह एक ऐसा Online Work है जिसके जरिये लोग Social Media पर पैसा लगाकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic लेते है आप चाहे तो ये काम फ्री में भी कर सकते है उसके लिए आप को सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest, Linkedin and Instagram जैसी वेबसाइट पर अपने Pages or Groups बनाकर Links शेयर कर सकते है या फिर पैसे लगाकर अपने लिंक पर ट्रैफिक लेकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। Online Paise Kaise Kamaye
(E) E-Commerce Website
e-Commerce Website से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है, इनके बारे में तो आप ने सुना ही होगा, जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है, आज लोग E-Commerce Website बनाकर भी बहुत पैसे कमा रहे है आप चाहे तो ऐसे बिज़नेस भी कर सकते है मगर इसको करने के लिए आप के पास थोड़ा कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। वैसे तो आजकल बहुत ऐसे प्लेटफार्म आ गए है जहाँ आप अपना खुद का स्टोर मिनटों में बना सकते है मगर उसके लिए आप को उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप ने shopify.com के बारे में सुना होगा, यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो मिनटों में आप का ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट तैयार कर देता है जिसके लिए आप को कम से कम महीने के $49 देने होते है। शुरुआत में एक महीने आप फ्री में भी ले सकते है मगर फ्री लेने से कोई फायदा नहीं होता है अगर आप को लेना ही है तो pro ले तभी आप को इसके बारे में सही पता चल पायेगा। आज इस प्लेटफार्म के माध्यम से दुनिया भर के लोग Online अपना स्टोर चला रहे है।
(D) Mobile Apps से ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है। [यह तरीका भरोसेमंद नहीं होता है।]
यही वो 5 तरह Online Business होतें है जिनको पूरी दुनिया के लोग करते है। इन्हीं केटेगरी में सभी Online Business आते है। इसमें Google aur Affiliate Marketing ही सबसे अच्छा पैसा कमाने का जरिया होता है जिससे पूरी दुनिया के लोग पैसा कमाते है। बाकि के बिज़नेस में बहुत मेहनत लगती है और पैसे भी उतने नहीं कमाए जा सकते है।
Domain Name ख़रीदे (abc.com)
Web Hosting ख़रीदे (godaddy, hostgator, bluehost, turnkey) किसी भी कंपनी की
SEO (Search Engine Optimization) के बारे में पूरी जानकारी लें।
रोजाना अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट लिखें या पोस्ट करें।
online paise kaise kamaye, इस काम को करने के लिए आप के पास इन सब चीजों का होना बहुत ही जरुरी होता है तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है अगर आप ऐसे तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहते है तो ऐसे में एक बहुत ही अच्छा विकल्प है Youtube जिसपर वीडियो अपलोड करके भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाया जाता है। आप ऐसा भी कर सकते है इसमें आप को वेबसाइट नहीं लेनी होगी और न ही रोज पोस्ट लिखने होते है केवल वीडियो बनाकर अपलोड करने से ही आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब में बहुत सारी वीडियो देखकर जानकारी ले सकते है। पैसा कैसे कमाएं? इसके बारे में कुछ लिंक पोस्ट यहाँ दिए गए है जिससे आप को जानकारी मिल जाएगी की आखिर लोग क्या करते है की वो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते है।
ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी के लिए देखें
Internet Business Opportunities
कम पूंजी में बिज़नेस कैसे करें – Koun Sa Business Karen
Best Affililate Marketing Sites – Jinse Online Paisa Kamayen
Blogging Kya Hai Aur Kaise Karen Ki Paisa Kamane Lagen
Paise Kaise Kamaye – कुछ अच्छे तरीके –
Blogging – Blogger अपना Blog Or Website बनाकर $200-$400 Monthly – अगर आप को Blogging करने आती है तो आप घर बैठे हर महीने $200-$400 बहुत ही आसानी से कमा सकते है। Blogging से मतलब है की आप को किसी टॉपिक पर लिखने आता है की नहीं, अगर आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिख लेते है तो यही ब्लॉग्गिंग होती है जैसे आप का कोई ब्लॉग या वेबसाइट है उसपर आप कुछ लिखते है वही ब्लॉग्गिंग कहलाती है।
Youtube Channel –
Youtuber बनाकर लाखों रूपये महीने – अगर आप यूट्यूब पर अपनी किसी टॉपिक या रेसिपी पर कोई चैनल बनाते है और उसमे अपनी वीडियो अपलोड करते है तो उसके जरिये भी आप गूगल Adsense से बहुत सारा रुपया घर बैठे कमा सकते है।
फेसबुक पेज से Posts शेयर करके – अगर आप के पास फेसबुक के ग्रुप है और उसमे मेंबर की संख्या लाखों में है तो ऐसे में आप अपने फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते है उसके लिए आप को लोगों के लिंक अपने ग्रुप में शेयर करने होते है जिसके बदले आप को कस्टमर से पैसे मिलते है, बहुत लोग ऐसे करते है।
Instagram – Instagram में अपनी इमेज शेयर करके आप अपने प्रोफाइल पर विजिटर ला सकते है जिससे आप की वेबसाइट पर लोग आ सकते है और आप की वेबसाइट पॉपुलर हो सकती है।
Pinterest – Pinterest पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा उसमे बोर्ड बनाकर अपने वेबसाइट के लिंक को पिन करें जिससे आप की वेबसाइट पर विजिटर आते है और आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
E-Commerce Website – अगर आप अपनी इ कॉमर्स वेबसाइट बनाते है और उसपर ऑनलाइन सामान बेचते है, तो भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Online Freelancing (Content Writing से) – अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है तो अपने आप को fiverr.com जैसी website पर register कर ले और वहां से लोगों के लिए आर्टिकल लिखें और घर बैठे पैसा कमाएं आजकल एक आर्टिकल लिखने के लिए लोग $4-6 Charge करते है ऐसे में अगर आप ने एक दिन में २ आर्टिकल भी लिख डाले तो समझिये आप ने घर बैठे $10 यानि 700/- का काम कर लिए जो की एक अच्छा तरीका है। ऐसे काम प्राइवेट में जॉब करने वाले लोग बहुत करते है। Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye
Paise Kaise Kamaye
Internet Online Paise Kaise Kamaye