ऑनलाइन बिज़नेस Ideas इन हिंदी – Business Ideas in Hindi, क्या आप ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) करना चाहते है? वो भी अपने घर बैठे ? क्या आप Online Business करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम (Extra Income) करना चाहते है? इस Post के माध्यम से आप सभी को Online Business Ideas in Hindi के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी, आईये जानतें है ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में हिंदी में।
Online Business Ideas in Hindi –
इस Post के माध्यम से आप सभी को कुछ Good Ideas मिलेगी जिसके जरिये आप घर बैठे अपनी एक अलग पहचान बना सकते है और खूब सारा पैसा कमा सकते है। अपने सपनों को साकार कर सकतें है, इन Ideas से आप अपनी जिंदगी बदल सकतें है।
वैसे तो आजकल Online Paisa पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है मगर सभी तरीकों से काम करना आसान काम नहीं होता है इसलिए आज हम सब उन तरीकों को जानते है जिसके जरिये आप सभी वकके में अच्छी कमाई कर सकते है ये तरीके आजमाए हुए है। Online Business Ideas in Hindi
वैसे कुछ Keyword Google पर बहुत सर्च किये जाते है जैसे – “How to Make Money Online, Online Business Ideas, Make Money Online, Ghar Baite Paisa Kaise Kamayen, Apna Online Business Kaise Start Karen, Online Business Ideas In Hindi, Top 10 Business Ideas in Hindi ” लोग इनके बारे में जानना चाहते है। कि ये क्या होते है क्या ऐसे ही लोग ऑनलाइन पैसा कमाते है तो दोस्तों ये सच है आज की दुनिया में इंटरनेट से लोग लाखों रूपये महीने कमा रहे है कई लोग तो ऐसे है जिनकी online business ideas in Hindi कई लाख महीने की है।
Also Read: Online Paisa Kamane Ki Websites
आज दिनों प्रतिदिन Internet के User बढ़ते जा रहे है , जिससे लोगों में Searching की संख्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे में online business ideas in hindi के बारे में बहुत लोग जानना चाहते है। की Online Business कैसे किया जाय। कुछ लोगों का मानना है की India में ऑनलाइन बिज़नेस सफल नहीं है मगर ऐसा नहीं है Aisa Nahi hai, आज इंडिया में ही बहुत सारे Blogger’s है जिन्होने पूरी दुनिया में अपना नाम ऑनलाइन बिज़नेस Field में रोशन किया है उदहारण के लिए – Amit Agrawal, हर्ष अग्रवाल और भी बहुत से लोग है जो ऑनलाइन बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा रहें है।
एक कंपनी का उदाहरण ले लीजिये – Flipkart Company (जिसे आप सभी जानते ही होगें), जिसने 2007 में अपना Business Starup किया tha, और जल्द ही इंडिया की Top Most Popular E-Commerce Website बन गयी, जिसका नाम आज अमेज़ॉन के बाद दूसरे नंबर पर आता है। आज वो बहुत कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट को खरीद भी रही है। ऐसे कई Example है जो आप को ऑनलाइन बिज़नेस (online business ideas in hindi) करने के लिए Inspire कर सकते है।
Online Business के Ideas Hindi में।
आज मैं आप सभी को कुछ बेहतरीन ideas के बारे में बताऊंगा जो आप को ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करेगी जिससे आप कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमाने लगेंगे।
1. Blogging और Internet Marketing (ब्लॉग्गिंग और इंटरनेट मार्केटिंग) – आजकल Blogging Online Business करने, और पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। Blogging सिर्फ एक बिज़नेस ही नहीं है इसके कई लाभ भी होते है।
सबसे पहले आप अपना एक Blog बनायें, चाहे Hindi में हो या English जिसमे आप की अच्छी पकड़ है जिस टॉपिक पर आप अच्छा लिख सकें।
Blog wordpress.com या blogger.com साइट पर ही बनायें ताकि आगे चलकर आप उसको साइट बनाना चाहते है तो वो साइट में हो जाती है।
अब आप उस पर लिखना शुरू कर दे अगर आप को लिखना अच्छा लगता है तो रोज ही कुछ न कुछ जो, आप का Topic है उससे सम्बन्धी विषय पर लिखें तो ज्यादा अच्छा होगा।
दो महीने बाद देखें की उसपर कुछ ट्रैफिक (यहाँ Traffic का मतलब होता है की कुछ लोग हमारे ब्लॉग को देख रहे है की नहीं अगर देख रहे है तो कितने लोग रोज) आ रहा है की नहीं।
ऐसे आप 5-6 महीने तक अपने ब्लॉग पर updates करते रहिये फिर अगर आप के ब्लॉग पर लोग आ रहे है और उसे देख रहे है तो आप Google Adsense के लिए Apply कर दीजिये अगर Google ने Approved कर दिया तो आप समझों उसी दिन से कमाई करने लगेगें।
Blogging करके आप आगे चलकर इससे कई तरीके से पैसा कमा सकते है जैसे – Blog, Advertising Networks, Google Ads, Infolinks, Chitrika, Bing Ads, Yahoo Ads अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसा कमा सकते है।
याद रखें की गूगल Adsense के लिए अप्लाई करके के लिए ब्लॉग को 6 महीने पुराना होने दे तभी अप्लाई करेगें तो फायदे में रहेगें, वैसे तो लोग 4-5 महीने में ही Apply करते है मगर वो ठीक नहीं है ऐसा करने से बाद में अकाउंट बंद होने की सम्भवना बनी रहती है।
गूगल का ऐड मिल जाने के बाद उसे अपने ब्लॉग पर लगा दीजिये फिर घर बैठे मजा करिये आप के बैंक अकाउंट में पैसे आते रहेगें जब आप की कमाई $100 तक होगी तभी आप को पेमेंट मिलेगा। चाहे वो एक ही महीने में हो या फिर दो महीने में या फिर 4-6 महीनों में पैसा आप को गूगल की मिनियम पेमेंट पालिसी के तहत ही मिलेगा।
Second Idea – इंटरनेट मार्केटिंग का – Internet Marketing बहुत हद तक Blogging से ही मिलता जुलता है बहुत सी ऐसी कंपनी है जो इंटरनेट Based Marketing Service Offer करके अपना बिज़नेस करती है, और बहुत सारा पैसा कमाती है। जैसे की कंटेंट प्रमोशन , SEO & SMO Services, Database Management etc..
2. eCommerce Ka Online Business –
eCommerce भी ऑनलाइन बिज़नेस का एक Best Ways में से एक है । आज इंटरनेट पर बहुत सरे मेगा स्टोर ओपन है या कहें की ऑनलाइन शॉपिंग साइट जिसके जरिये आप घर बैठे कोई भी सामान मंगवा सकते है। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है जिसके कारण आज बहुत सारी ऑनलाइन eCommerce Site Online Business करके ढेरों पैसा कमा रही है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो आप e-Commerce की वेबसाइट बनाकर अपना बिज़नेस कर सकते है और ढेरों रूपये कमा सकते है।
बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी वेबसाइट बना सकते है जैसे – shopify.in जिसके साथ आप आसानी से eCommerce Website बना सकते है। Online Business Ideas in Hindi
आज के समय में Google Adsense aur Youtube Online Paisa Kamane ke Sabse achhe aur भरोसेमंद प्लेटफार्म है जिनके जरिये आप घर से ही लाखों रूपये कमा सकतें है आज यूट्यूब पर लोगों के ऐसे – ऐसे चैनल है जिनसे वो लोग घर बैठें ही कई लाख रूपये महीने कमाते है, आप भी कमा सकतें बस आप में थोड़ा सा टैलेंट होना चाहिए वीडियो से ज्यादा पैसा kamaya जा sakta है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करके और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Related Searches
Business Ideas In the Hindi Language
Online Business Ideas In Hindi
Ghar Baite Kamayen
Online Paisa Kaise Kamayen
Blogging Se Paisa Kaise Kamayen
E-commerce Website Kaise Banayen
Best Business Ideas In Hindi
Home Business Ideas In Hindi