NPS Full form – जानिए क्या होता है NPS का फुल फॉर्म
क्या आप जानते है की NPS का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर नहीं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को NPS के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
NPS Full form
इस सिस्टम की शुरुआत भारत सरकार ने 01 Jan 2004 की थी। इस Date के बाद Join करने वाले सभी Govt कर्मचारियों के लिए यह योजना अनिवार्य है। यह government employees के लिए होती है। एनपीएस एक रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट होता है। National Pension Scheme, also known as NPS, is a voluntary defined contribution pension system in India.
2009 के बाद से इस System को Private Sector में काम करने वाले Employee के लिए भी खोल दिया गया। अब Govt Employee के साथ-साथ Private Sector में काम करने वाला Employee भी जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, अपनी मर्जी से NPS में शामिल हो सकता है।
The scheme offers two kinds of accounts-a compulsory Tier-I account and a voluntary Tier-II account.
NPS Full form – National Pension System
NPS Full form in Hindi – राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम
इस सिस्टम का उद्देश्य – बचत करना और निवेश की आदत डालने के मकसद से किया गया है।, भारत के निवासी इस scheme का लाभ ले सकते है। सरकारी कर्मचारी जिन्होंने 01 Jan 2004, से पहले ज्वाइन किया है वो इस योजना का लाभ ले सकते है।
Type of Project – Management Pension Fund
Location – Mumbai, Kolkata
Country – India
Official Website – npscra.nsdl.co.in
18 से 60 Years वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते है चाहिए वो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हो या सरकारी में।
इस scheme के तहत आज बहुत सारे कर्मचारी लाभ ले रहे है अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आज ही अपना अकाउंट ओपन कराएं।
NPS Full form in Hindi
What is NPS in Hindi
NPS Ke Baare Me Jankari Hindi Me