PM All Yojana Schemes से जुडी हर जानकारी – जैसा की आप जानतें होगें की जब से मोदी प्रधान मंत्री बने है तब से देश में कई तरह की नयी – नयी योजना चल गयी है जिसका लाभ आप भी ले रहे होगें ऐसे में आप को Narendra Modi Yojana list in Hindi से जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए, इस पोस्ट में Pradhan Mantri Narendra Modi द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी आप पा सकते है।
इस समय देश में लगभग प्रधानमंत्री की 150 योजनाएं चल रही है जिनका लाभ पूरा देश ले रहा है ऐसे में आप को इस योजना के बारे में जानकारी रखनी चाहिए आईये जानतें है इस समय देश में प्रधान मंत्री की कितनी योजना चल रही है।
Contents
- 1 Narendra Modi Yojana List In Hindi
- 2 PM योजना लिस्ट इन हिंदी (PM Yojana List in Hindi)
- 3 PM All Yojana Part – 1
- 4 PM All Yojana Part – 2
- 5 PM All Yojana Part – 3
- 6 PM All Yojana Part – 4
- 7 PM All Yojana Part – 5
- 8 PM All Yojana Part – 6
- 9 PM All Yojana Part – 7
- 10 PM All Yojana Part – 8
- 11 PM All Yojana Part – 9
- 12 PM All Yojana Part – 10
- 13 PM All Yojana Part – 11
Narendra Modi Yojana List In Hindi
डिजिटल इंडिया – (Digital India) – India को पूरी तरह से Digitally & Electronically बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है ।
प्रधानमंत्री जनधन योजना – (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna) – हर भारतीय का बैंक में अकाउंट हो,इस उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गयी है ।
स्वच्छ भारत – (Swachh Bharat) – भारत को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखने के लिए, इस योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा में की गयी ।
मेक इन इंडिया – (Make in India) – Job opportunities for the national youth (Self Employed)
सांसद आदर्श ग्राम योजना (Saansad Adarsh Gram Yojana) – गांव को अडॉप्ट करके उनका विकास करना
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) – बुढ़ापे का सहारा – बुढ़ापे में जब मनुष्य बूढ़ा हो जाता है तो उसके लिए पेंशन के रूप में यह स्कीम्स काम आएगी । इस योजना में कम से कम 18 वर्ष Maximum 40 years के लोग भाग ले सकते है, यह योजना उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है जो लोग प्राइवेट में छोटी मोटी नौकरी करके अपना जीवन यापन करतें है, जैसे – दुकानों पर काम करने वाले, मजदूर, दूकानदार, नाई, घरों में काम करने वाली महिला, कारखानों में काम करने वाले, खेती किसानी करने वाले लोग और भी बहुत सारे लोग, जो कम पैसे कमातें है उनके लिए यह योजना उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बन सकती है, तो सोचिये मत आज ही यह योजना अपने नाम से करवा लें।
आवास योजना – Awas Yojana (PMAY) – सभी के पास अपना घर हो, इसका सपना लेकर इस योजना की शुरुवात की गयी । 2022 तक सभी के पास अपना घर हो इस उद्देश्य से इस योजना को बनाया गया है ।
जीवन ज्योति बीमा योजना – (Jeevan Jyoti Beema Yojana) (PMJJBY) – PMJJBY is a term life insurance policy that goes a Long way in ensuring a Safe financial future (Age group – 18 to 50 years)
सुरक्षा बीमा योजना – (Suraksha Beema Yojana) – जीवन की सुरक्षा के लिए
कृषि सिंचाई योजना – (Krishi Sinchai Yojna) – कृषि सिंचाई के संसाधनों के लिए
कौशल विकास योजना – (Kaushal Vikas Yojna) -Skilled Development
मुद्रा बैंक योजना – Mudra Bank Yojan – लोन लेकर अपना Business करने के लिए
इसके अन्तर्गत तीन तरह (Three Types) के लोन (Loan) प्राप्त करके अपना ब्यापार (Business) शुरू किया जा सकता है
शिशु लोन – इसके अन्तर्गत 50 हजार तक का लोन लिया जा सकता है ।
किशोर लोन – इसके अन्तर्गत 50 हजार से 5 लाख तक का लोन लेकर अपना बिज़नेस ब्यवसाय किया जा सकता है , इन दिनों बहुत लोग इस योजना का लाभ ले रहें है अगर आप भी अपना बिज़नेस करना चाहतें है या कोई शॉप ओपन करना चाहतें है तो आप लोन लेकर कर सकतें है ।
तरुण लोन – इसके अन्तर्गत 5 से 10 लाख तक का लोन लेकर अपना बिज़नेस या कंपनी ओपन कर सकतें है ।
गरीब कल्याण योजना – Garib Kalyan Yojna – गरीबों के कल्याण के लिए
सुकन्या समृद्धि योजना– Sukanya Samriddhi Yojana – 10 वर्ष से कम आयु की बालिकायों के लिए उनकी एजुकेशन और शादी के लिए इस योजना की शुरुवात की गयी ।
PM योजना लिस्ट इन हिंदी (PM Yojana List in Hindi)
दोस्तों, जैसा की आप जानतें है की आज के समय में लोग प्रधान मंत्री की योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते है बहुत लोगों को तो पता ही नहीं है कि देश में केंद्र सरकार द्वारा कितनी योजना प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, ऐसे में आप सभी के लिए यह पोस्ट तैयार की गयी है इसमें आप सभी को केंद्र सरकार से जुडी सभी प्रकार की योजना और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी, तो चलिए जानते है की इस समय भारत सरकार किन – किन योजना और प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और कौन कौन सी योजना और प्रोजेक्ट बिचारधीन है जिनपर आगे काम हो सकता है।
PM All Yojana Part – 1
प्रधान मंत्री जनधन योजना
प्रधान मंत्री आवास योजना
प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
PM मुद्रा योजना
PM जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Atal Pension Yojana
सांसद आदर्श ग्राम योजना
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
प्रधान मंत्री ग्राम सिचाई योजना
पॉवरलूम उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना
PM All Yojana Part – 2
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधान मंत्री जन औषधि योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
मेक इन इंडिया (Make In India)
स्वच्छ भारत अभियान
किसान विकास पत्र
साइल हेल्थ कार्ड योजना
डिजिटल इंडिया योजना
स्किल इंडिया योजना
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
PM All Yojana Part – 3
मिशन इंद्रधनुष योजना
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल्या योजना
दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
प्रधान मंत्री अमृत योजना
स्वदेश दर्शन योजना
प्रसाद योजना
हृदय योजना
उड़ान स्कीम योजना
नेशनल बाल स्वक्षता मिशन
PM All Yojana Part – 4
वन रैंक वन पेंशन स्कीम
स्मार्ट सिटी मिशन
गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम
स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया
डिजिलॉकर योजना
इंट्रीगेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम
स्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन
सागरमाला प्रोजेक्ट
‘प्रकाश पथ’ वे टू लाइट
उज्जवल डिस्कॉम Insurance योजना
PM All Yojana Part – 5
विकल्प स्कीम
नेशनल स्पोर्ट्स टेलेंट सर्च स्कीम
राष्ट्रीय गोकुल मिशन
पहल – डायरेक्ट Benefits Transfer for LPG (DBTL) Consumer’s Schemes
National Institute for Transforming India (Niti Ayog)
प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
नमामि गंगे प्रोजेक्ट
सेतु भारत प्रोजेक्ट
रियल स्टेट बिल
आधार बिल
PM All Yojana Part – 6
क्लीन माय कोच
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
प्रधान मंत्री उज्जवला योजना
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना
उनन्त भारत अभियान
टी. बी मिशन – 2020
धनलक्ष्मी योजना
नेशनल Apprenticeship Promotion Scheme
Gangajal Delivery Scheme
Pradhan Mantri सुरक्षित मातृव अभियान
PM All Yojana Part – 7
Railway Yatri Bima Yojana
विद्यांजलि योजना
स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
सामाजिक अधिकारिता शिविर
स्मार्ट गंगा सिटी
मिशन भागीरथी (Telengana)
विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम
स्वयं प्रभा
प्रधान मंत्री सुरक्षित सड़क योजना
PM All Yojana Part – 8
शाला अस्मिता योजना
प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना
राष्ट्रीय Health सुरक्षा अभियान
Right to Light Scheme
राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव
उड़ान – उड़े देश का आम नागरिक
डिजिटल ग्राम
ऊर्जा गंगा
सौर सुजाला योजना
एक भारत श्रेष्ठ भारत
PM All Yojana Part – 9
शहरी हरित परिवहन योजना
प्रधान मंत्री युवा योजना
Bharat National Car Assessment Program
AMRIT Affordable Medicine and Reliable Implant for Treatment
राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
प्रवासी कौशल विकास योजना
प्रधान मंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
PM All Yojana Part – 10
प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम – बिचारधीन
जनधन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
महिला Udhamiyon ke liye Bima Yojana
Machuwaon ke liye Mudra Yojana Yojana
Green Urban Mobility Scheme
राष्ट्रीय BioShree Yojana
MIG ke Liye PM आवास योजना लोन स्कीम
Powertax India Scheme
Bharat ke Veer Portal
PM All Yojana Part – 11
- ब्यापारियों के लिए भीम आधार ऐप
- भीम रेफरल बोनस स्कीम और Cashback Schemes
- शत्रु सम्पति कानून
- खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
- विदेशों में काम करने वाले भारतीय साइंटिस्ट के लिए वज्रा योजना
- प्रधान मंत्री वाया वंदना योजना
- मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी सगुन योजना
- PM ग्राम परिवहन योजना
- संकल्प से सिद्धि
- प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कलयाणकारी योजनाओं के लाभ आज हर भारतीय को मिल रही है, आज भारत में ऐसी – ऐसी योजनाएं आ गयी है जिसके जरिये कोई भी अपना बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकता है
वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे प्रधान मंत्री के रूप में दुनिया के सामने आये है यह हम सभी जानतें है और आप भी जानतें होगें, इनके काम और सरकारी योजनाओं से दुनिया को बहुत कुछ लाभ हुआ, कई देश तो इनके काम से बहुत ही प्रभावित हुए है और इनकी प्रसंशा भी करतें है, अगर आप भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो इस Post के जरिये ले सकतें है अगर आप को कहीं से भी जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आज के समय में जगह – जगह कॉमन सर्विस सेण्टर खुले है वहां जाकर आप सारी जानकारी ले सकतें है वो लोग बताते है की आप किस योजना का लाभ ले सकते है।
Other posts you might be interested in:
Beti Bachao Beti Padhao Yojana – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
PPF Public Provident Fund Details in Hindi – लाजबाब बचत योजना
प्रधानमंत्री की योजनाओं से आज के समय में बहुत लोगों को फायदा हुआ है, जब से नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने है देश में बहुत कुछ नया हुआ है आज हमारा देश पूरी दुनिया में एक तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में सबसे टॉप पर आ गया है, आने वाले कुछ सालों में भारत में ऐसी – ऐसी सेवाएं आने वाली है जिनका लाभ लेने पर हम सभी को अपने देश पर गर्व होगा। आज हमारा देश बहुत आगे हो गया है आज दुनिया की ऐसी कोई सुबिधा नहीं है जो भारत में न हो, ऐसे में प्रधान मंत्री की योजनाओं से लोगों के जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस समय देश में 150 से ज्यादा योजनाएं चल रही है जिनका लाभ आप को भी लेना चाहिए…
इसमें से कुछ योजनाओं को सरकार बंद करने का प्लान बना रही है आने वाले दिनों में इसके बारे में जानकारी मिलेगी।