Mutual Fund in Hindi – म्युचुअल फण्ड Kya Hai? What is म्युचुअल फण्ड? म्यूचुअल फंड में Invest कैसे करें ? सबसे पहले तो हम जान ले की म्युचअल फण्ड होता क्या है ? म्युचअल फण्ड एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है ,जिसमे निवेशको (Investors) का एक समुह (Group) मिल कर स्टॉक (stock), अल्प अविधि के निवेश (short term investment) या अन्य प्रतिभूतियों (सेक्यूरीटीज) मे निवेश करते है। यूटीआई (UTI) एएमसी (AMC) को भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी (Mutual Fund Company) के नाम से जाना जाता है । ज्यादातर लोगों को Mutual Fund अथवा इस जैसे अन्य वित्तीय शब्दजाल सुन कर डर जाते है, की कहीं उनका पैसा डूब न जाय, इसलिए बहुत कम लोग ही इसमें पैसा लगाते है । जो लोग इसमें पैसा लगाते है वो पूरी जानकारी लेकर ही इसमें पैसा इन्वेस्ट करते है , अगर आप भी म्युचअल फण्ड में पैसा लगाने जा रहें है तो जरूर पढ़ें । Mutual Fund in Hindi
म्यूचुअल फंड क्या है? (What is Mutual Fund in Hindi)
Mutual Fund एक प्रकार का सामुहिक Investment होता है, जिसमे बहुत सारे लोगों का पैसा इकट्ठा किया जाता है और Professional Money Managers के जरिये उन पैसों को Equity यानी Money Market, Stock Market, Share Market या Bonds आदि में लगाया जाता है। जब बहुत सारे Investors मिल कर एक फण्ड में Investment करते हैं तो फण्ड को बराबर बराबर हिस्सों में बाँट दिया जाता है जिसे इकाई या यूनिट Unit कहते हैं.
सरल शब्दों में कहे की अगर कोई ब्यक्ति अपनी सेविंग Savings को किसी Specific Goal तक पहुचने के लिए Stock Market में Invest करता हैं, लेकिन आपके पास न तो इतना समय है न ही आपको Share Market के बारे में इतनी जानकारी है तो वह ब्यक्ति ऐसे अच्छे Stocks का Selection करेगा, जो कि उसको, उसके Goal को Achieve करने में उसकी सहायता कर सके, तो उस स्थिति में वह Mutual Funds के माध्यम से Stock Market में Invest कर सकता हैं, Mutual Fund एक प्रकार का Group Invest होता है जिसमे बिना शेयर मार्किट का काम जाने भी पैसा लागकर पैसा कमाया जा सकता है। आप को मार्केटिंग से जुडी कोई भी जानकारी नहीं है तो भी आप इसमे पैसा लगा सकते है और अच्छा खासा पैसा काम सकते है । कहने का मतलब है की अगर आप के पास अच्छा पैसा है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में लगाकर घर बैठे पैसा कमा सकते है । Mutual Fund in Hindi
अधिकतर Mutual Fund कंपनी कुछ ऐसे ही कम जानकार इन्वेस्टरों की बचत के पैसों का कलेक्शन (Collection) करती है और उनको कलेक्ट अमाउंट (collect amount) के behalf पर स्टॉक मार्किट Stock Market में इन्वेस्टमेंट करती है । ताकि वो अपने Investor’s को अच्छा रिटर्न दे सके ।
Benefits of Investing through Mutual Fund in Hindi म्यूचुअल फंड में निवेश
एक निवेशक के रूप में आप अगर किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के माध्यम से शेयर बाजार में पैसा लगाते है तो आप उस स्कीम का हिस्सा प्राप्त करते है न कि उन shares, stocks, bonds या Securities में, जो की उस Mutual Fund Scheme के Portfolio में Included होते है ।
Mutual Fund Schemes के माध्यम से Market Linked Products (Stock, Bond, Money Market, Securities, etc…) में Invest करने के कई फायदे हैं, जो निम्नानुसार है ।
(i) Maximum 0 – 3% तक का Commission Pay करके आप Highly Qualified Professional Money Managers की Service लेकर कोई भी इसको शुरू कर सकता है ।
(ii) Investment चाहे 500 रूपयों का ही क्यों न हो, आपके Amount का एक निश्चित Ratio MF Scheme के Portfolio के सबसे महंगे Stock में भी Invest होता है। जबकि यदि आप स्वयं अपने स्तर पर उस कंपनी (Company) का एक Single Share भी नहीं खरीद सकते। For Example – Page Industries के एक Share की वर्तमान कीमत (Present Value) लगभग 13000 रूपए है। इसलिए यदि आप इस कम्पनी का केवल एक Share भी लेना चाहें, तब भी आपको कम से कम 13000 रूपए Invest करने होंगे। लेकिन यदि आप किसी Axis Mid Cap Fund या SBI Magnum Global Fund जैसे किसी Mutual Fund Scheme में 1000 रूपए भी Invest करें, तब भी आप के Invested Amount का एक निश्चित अनुपात Page Industries के 13000+ कीमत वाले Share में भी Invest होगा, क्योंकि इन MF Schemes के Portfolio में Page Industries Included है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जैसे ही अन्य हजारों Investors के 1000-1000 रूपए मिलकर कुल करोड़ों रूपए हो जाते हैं, जिसका एक निश्चित प्रतिशत Portfolio में सम्मिलित सभी Stocks में Invest होता है। Mutual Fund in Hindi
(iii) All Mutual Fund Companies अपने Portfolio में सम्मिलित विभिन्न Stocks से सम्बंधित कम्पनियों की काफी गंभीरता से जांच व Research करने के बाद ही उनमें Invest करने का फैसला करती हैं,
(iv) Mutual Fund Schemes के माध्यम से Invest करने पर आपके काफी समय की बचत हो जाती है.
(v) Mutual Fund Schemes काफी Diversified होते हैं, इसलिए आपका Invested Amount कई Securities में Invest होता है। परिणामस्वरूप Investment का Risk काफी कम हो जाता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की Themes व जरूरतों के आधार पर वर्तमान में सैकड़ों तरह की MF Schemes उपलब्ध हैं, ब्यक्ति जिस तरह की Scheme में Invest करना चाहें, उस तरह की MF Scheme में Invest कर सकता हैं। Mutual Fund in Hindi
Professional Money Management in Hindi
Mutual Fund Companies में विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes को हेंडल करने के लिए Highly Professional लोग रहते हैं, जो लम्बे समय से Stock Market व अन्य प्रकार की Market Linked Instruments में काम कर रहे होते हैं और काफी जानकार होते हैं। इसलिए ब्यक्ति अपने DEMAT+Trading A/c के माध्यम से Directly Stock में Invest करने के स्थान पर Mutual Funds के माध्यम से Stock Market में Invest करना अधिक सुविधाजनक समझता है क्यों कि इन Highly Professional Money Managers को Market की समझ एक आम Investor की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। वर्तमान समय तक AMFI (Association of Mutual Funds in India) द्वारा Registered Fund Houses की कुल संख्या लगभग 43 है, जिनकी List आप AMFI की Official Website पर देख सकते हैं। Investor अपनी मनपसंद Savings को एक ही Fund House की Different Mutual Fund Schemes में Invest कर सकता है। Mutual Fund in Hindi
Learn More – Helpline Numbers all Over In India
म्यूचुअल फंड कई तरीके से निवेश करते है. सबसे प्रमुख Brands शेयर मार्केट्स (share markets) हैं. इसके अलावा गोल्ड gold अथवा अन्य किसी माल (Commodities) में निवेश कर सकते है. फंड्स के कई प्रकार होते हैं जिन्हें उनके निवेश के अनुसार जाना जाता है. Mutual fund के मुख्य प्रकार – डेट, इक्विटी और बैलेंस्ड (Equity and Balanced) फण्ड. सबसे अधिक विविधिता इक्विटी फंड्स में पायी जाती है।
भारत मे 2010 तक म्यूचुअल फंड में निवेश हेतु बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गयी है अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE और NSDL मिलकर एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म विकसित किये है, जिसके जरिए इन्वेस्टर म्यूचुअल फंड के यूनिट सीधे खरीदे या बेचे जा सकेंगे।
mutual fund in Hindi,mutual funds meaning in Hindi, म्यूचुअल फंड में निवेश, म्यूचुअल फंड प्रकार, म्यूचुअल फंड क्या है,म्यूचुअल फंड में निवेश, म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें, म्यूचुअल फंड प्रकार, mutual funds details in Hindi, mutual fund Hindi, mutual fund kya hai, mutual fund information in Hindi, mutual fund to invest in Hindi, what is mutual fund in Hindi, how to invest in mutual fund in Hindi.
Related Searches
Mutual Fund in Hindi
Mutual Fund Kya Hai
Meaning of Mutual Fund in Hindi
Mutual Fund Details in Hindi
What is Mutual Fund in Hindi
Where to Buy Mutual Fund
How to Buy Mutual Fund in Hindi
Mutual Fund In India