Mudra Loan Eligibility – मुद्रा लोन के लिए योग्यता? – अगर आप मुद्रा योजना से लोन लेना चाहते है तो आप के लिए eligibility क्या होनी चाहिए इसके बारे में कुछ जानकारी, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के बारे में आज कौन नहीं जानता है आज हर कोई इस योजना के बारे में जानता है यह योजना बहुत ही अच्छी योजना कारगर साबित हो रही है इस योजना से बहुत लोगों को फायदा हो रहा है उनलोगों का सबसे अधिक फायदा हो रहा है जो लोग पहले से कोई बिज़नेस कर रहे है और अपना बिज़नेस और ज्यादा बढ़ाने के लिए उनको इस योजना के काफी फायदा मिल रहा है।
Mudra Loan Eligibility –
Pradhan Mantri Mudra Yojana Eligibility – मुद्रा योजना के लिए योग्यता
- सबसे पहले तो आप को भारत के नागरिक हो।
- आप का इरादा खुद का कारोबार या बिज़नेस Start करने का हो।
- आप अपने मौजदा बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हो।
इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों के लिए लोन की सुबिधा 50 हजार से 10 लाख तक की रखी गयी है, 10 लाख से ज्यादा का लोन इस योजना से नहीं लिया जा सकता है। इस योजना के तहत तीन तरीके से लोन मिलते है
- पहले तरीके में First – 50,000/- रुपया।
- दूसरे तरीके में Second – 50,000 to 5 रुपया।
- तीसरे तरीके से Third – 5 Lakh to 10 Lakh रुपया।
इन तीनों प्रकार के लोन का नाम भी होता है पहले का नाम शिशु लोन दूसरे का नाम किशोर लोन और अंतिम का नाम तरुण लोन रखा गया है यह आप सभी लोग में से बहुत लोग जानते भी होगें। अधिक जानकारी के लिए आप सभी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक ईमेल से जानकारी प्राप्त कर सकते है। help@mudra.gov.in
अभी तक इस योजना का लाभ बहुत लोगों ने लिया है और लोग ले भी रहे है आप भी इस योजना का लाभ ले और कम से कम 5 लाख का लोन लेकर अपना कुछ नया कारोबार शुरू करें।
Mudra Loan Eligibility
Mudra Loan Eligibility in Hindi
Mudra Loan Eligibility Latest Updates