Money Saving Tips in Hindi – पैसे बचाने के 10 तरीके की जानकारी हिंदी में
जीवन में यदि सफल होना है और जीवन को अपने मन पसंद तरीके से जीना है । तो आप सभी के पास पैसे का होना जरुरी होता है वैसे तो वेतन हर महीने मिलता ही है मगर उसका सही से उपयोग न हो तो सारा पैसा खर्च हो जाता है । इससे बचने के लिए आप सभी को मनी सेविंग्स टिप्स की जरुरत होगी ताकि आप हर महीने कुछ पैसे बचा सकें। Money Savings Idea सीखकर आप मनी को अच्छी तरह से Save कर सकते है । आज के समय में पैसा साथ होता है तो आदमी का कॉन्फिडेंस अपने आप ही बढ़ने लगता है बचत करके आप अपने जीवन को और अपने बच्चों के जीवन का अच्छा बना सकते है ।
Money Saving Tips in Hindi
पैसों का सही उपयोग (Right Use of Money) और इसे Save करने की आदत आप के जीवन में बहुत सारी खुशियों का समय ला सकते है जो आप ने कभी सोचा भी नहीं था सेविंग ऐसी चीज है तो एक Time पर आदमी को भिखारी से करोड़पति बना देती है ऐसे कई उदहारण आप ने सुने होगें या रोजगार टीवी और समाचार पत्रों में देखते या पढ़ते होगें ।
Friend’s आज मैं आपको 10 ऐसे Money Saving Tips बताने जा रहा हूँ जिनको Use में लेकर आप बहुत से पैसे बचा सकते हैं। पैसे बचाने के यह तरीके (Ways to save money) आप सभी लोगों के लिए है। आप सभी अपनी Monthly Earning के हिसाब से Money Saving कर सकते हैं। Money Saving Tips in Hindi
पैसे बचाने के दस तरीके हिंदी में (10 Money Saving Tips in Hindi)
1. हर महीने और Daily एक प्लान या बजट बनायें (Make Monthly & Daily Basis Budget or Plan)
Firstly आप अपना एक Plan या बजट बनायें जो Monthly Basis और Daily Basis पर होना चाहिए। सबसे पहले पूरे Month का प्लान बनायें कि महीने में आपको कितना किस चीज पर खर्च (Spend) करना है, कितना Save करना है आदि। इसके बाद इसी तरह आप Daily का प्लान बनायें। बजट बनाने के बाद इसका नियमित रूप से पालन करें। इस तरह आप महीने में फालतू खर्चे से बच जायेंगे और अपने पैसों को बचा कर Save कर पायेंगे।
2. बैंक या पोस्ट ऑफिस में RD खाता जरूर खुलवाएं (Open a RD Account in Bank or Post Office) – RD में पैसा Deposit करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके Mind में यह रहता है कि “मुझे Monthly पैसे जरूर बचाने हैं
3. शॉपिंग मॉल जाते समय एक लिस्ट बनाकर ही जाएँ (Make a List when to to Shopping Mall) – कई लोगों को शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है मगर वो शॉपिंग जाते समय कुछ सोच समझ कर शॉपिंग नहीं जाते है जिससे उनका पैसा जरुरत से ज्यादा इधर उधर में खर्च हो जाता है । Money Saving Tips in Hindi
4. शॉपिंग ऑनलाइन करें तो ज्यादा अच्छा है पैसे बचाने के वास्ते (Use Online shopping & Save Money) – बहुत सारी ऑनलाइन साइट डिस्काउंट पर सामान बेचती है जिसमे बहुत सारे सामान लेने पर हम हर महीने कुछ न कुछ सेविंग कर सकते है ।
5. अपने घर का बिजली का बिल कम करके (Reduce Household Electricity Bill) – बिना किसी वजह से लाइट पंखें कूलर और भी घर में बहुत सरे सामान होते है जिनको बिना वजह नहीं चलना चाहिए इससे भी बिजली की बिल कम आती है महीने में आप बिजली के बिल में 100 से 200 रूपये तक की बचत कर सकते है इस हिसाब से साल भर में आप बिजली के बिल से ही २४०० रूपये बचा सकते है ऐसी तरह से पैसे बचाये जाते है ।
6. ऐसी आदतें त्याग दे जिसमे बहुत ज्यादा पैसा लगता है (Leave Expensive Habits)
7. महीने के बहुत से Extra खर्च बंद कर दीजिए (Turn off the Monthly Extra Exp)
8. इंटरनेट का प्रयोग करिये और पैसे बचाइए (Use Net and Save Money) – इंटरनेट का प्रयोग करने से भी आप बहुत से पैसे बचा सकते हैं। यदि आप News Paper पढ़ते हैं तो आप इसकी जगह इंटरनेट पर E-News Paper पढ़ सकते हैं। ऐसे कई सारे खर्चे है जो आप इंटरनेट के माध्यम से भी पूरे कर सकते है Money Saving Tips in Hindi
9. पब्लिक वाहनों का अधिक उपयोग करें (More Use of Public Transport)
10. छुट्टियों में कहीं घूमने जाएँ तो भी पैसे बचाएं – (Save Money when go on Vacations)
आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का कम Use करके Money saving कर सकते हैं।
Market में बहुत सी Sale लगती हैं। वहां से सामान खरीदकर Money saving कर सकते हैं।
छोटी दूरी पर जाने के लिए आप पैदल भी जा सकते हैं। इससे वाहन का खर्चा बचेगा और Money saving होगी।
जितनी जरूरत हो, उतने ही Cloth खरीदें। इससे आप पैसे बचा (Money saving) सकते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि आप पैसे बचाने के कुछ उपाय स्वयं खोजें (Search Some Own Tips to Save Money) और Money saving को अपनी Habit बना लें।