LIC पॉलिसी से लोन कैसे ले – Loan Against LIC Policy Plan? क्या आप अपनी LIC Policy पर Loan लेना चाहते है ?
अगर आप ने LIC Policy Plan लिया है, और तीन साल तक पालिसी जमा कर दिया है तो आप उसपर लोन ले सकते है। ऐसा सिस्टम है, अगर आप को मालूम है तो अच्छी बात है अगर नहीं, तो आप इस पोस्ट के जरिये loan against lic policy के बारे में सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है, आइये जानतें है अपनी LIC Policy Plan से लोन कैसे लेते है।
अगर आप को पैसों की बहुत जरुरत है, आप ने LIC Policy Plan ले रखा है तो ऐसे में आप अपनी Policy पर Loan ले सकते है। इसके लिए आप को अपने LIC Agent या फिर Online सेवा के जरिये सुबिधा मिलती है जिसका लाभ आप को लेना चाहिए, जैसा की आप सभी जानतें है कि आज के समय में क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज दर लगती है। अगर आप सबकुछ सही से नहीं करते है तो आप को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Contents
- 1 ऐसे टाइम पर LIC Policy हमारे बहुत काम आती है।
- 2 LIC Policy पर कितना लोन मिल सकता है?
- 3 Aap ki LIC Policy Ki Surrender Value Kya Hoti Hai?
- 4 लोन को Pay कैसे करना होता है ?
- 5 LIC Policy Plan से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है ?
- 6 Loan का भुगतान समय पर न करने पर क्या होता है ?
- 7 अपनी LIC Policy पर लोन कैसे ले ?
- 8 आईये अब जानतें है LIC Policy पर ऑनलाइन लोन के लिए कैसे Apply करते है।
- 9 कुछ बातों का ध्यान रखें
ऐसे टाइम पर LIC Policy हमारे बहुत काम आती है।
आज ज्यादातर लोगों के पास एक या दो LIC Policy जरूर होती है, बहुत लोगों के पास तो चार – चार LIC Policies चल रही होती है, वैसे लोगों के पास हमेशा लोन लेने का अवसर बना रहता है वो लोग कभी एक पालिसी से लोन ले लेते है तो कभी दूसरी से ऐसे में उनके जरुरत के समय में LIC उनके बहुत काम आती है। अगर आप ने भी अभी तक कोई पालिसी नहीं करवाई है तो आज ही कोई एक LIC Policyकरवा ले ताकि आने वाले तीन सालोँ के बाद आप भी अपनी किसी जरुरत पर कोई छोटा मोटा लोन ले सके। LIC Policies पर लोन तभी मिलता है जब आप की पालिसी तीन साल कम्पलीट हो गयी हो तब।
LIC Policy पर कितना लोन मिल सकता है?
अगर आप की पालिसी को 3 Years Complete हो गए है तो ऐसे में आप अपनी पालिसी पर 85% तक का लोन ले सकते है। अगर आप की पालिसी की Surrender value Complete हो चूकि हो तो 90% तक का लोन ले सकते हैं, यानि कहने का मतलब है की अगर आप की पालिसी 50,000 तक की हो गयी है और आप ने तीन साल का समय भी पूरा कर लिया है तो आप उस पर लोन ले सकते है ऐसे में लोन के रूप में आप को 40,000 से 45,000 तक का लोन के सकते हो। Loan Against LIC Policy
“Agar aap apni LIC Policy ko Paid-up Bana Chuke hai, To Paid-up Value ka 85% Tak Loan aap ko Mil Sakta hai”
Policy Premium का भुगतान कम से कम तीन साल तक होना जरुरी है।
Aap ki LIC Policy Ki Surrender Value Kya Hoti Hai?
अगर आप बीमा कंपनी से अपनी पालिसी पर लोन लेने के लिए सोच रहे है तो उसके पहले आप को अपने LIC Policy Plan के Surrender Value के बारे में जानकारी होना जरुरी है क्योंकि लोन की राशि Surrender value पर निर्भर करती है, इसको कैलकुलेट करना थोड़ा कठिन काम होता है। इसके बारे में सही जानकारी आप का एजेंट और बीमा कंपनी दे सकती है जिसके लिए आप को अपने एजेंट से संपर्क करना चाहिए या LIC Office जाकर खुद पता कर लेना चाहिए।
परेशानी यह है कि आपकी Policy की Surrender value आपके Total Premium भुगतान से कम ही होती है, अगर आपको Policy लिए कुछ Years ही हुए हैं, तो यह value काफी कम भी हो सकती है, ऐसे में आप अपनी पालिसी से बड़े लोन की उम्मीद मत रखिये, हां छोटा – मोटा लोन तो आप को मिल ही जायेगा। Loan Against LIC Policy
इसके बारे में पूरी जानकारी आपके एजेंट या निकटतम LIC शाखा से ही मिल सकती है।
लोन को Pay कैसे करना होता है ?
जैसा की आप सभी जानतें है की अगर कहीं से भी लोन लिया जाता है तो हर महीने EMI देनी होती है। Kyonki EMI me Principal Amount and Interest दोनों ही होता है। कभी – कभी EMI इतनी बड़ी लगने लगती है की लोग इसको झेल नहीं पाते है और लोन लेकर बहुत ही परेशान रहते है। अगर आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो EMI Pay करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जबकि LIC Policies के लोन में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है।
LIC से Policy लोन लेने में आपको हर 6 महीने पर ब्याज का भुगतान करना होता है। Principal Amount aap apni Policy ke मेच्योर hone tak bhi kar sakte hai, aap chahen to Interest ke saath bhi kar sakte hai. Phir kya har 6 month par byaj bharte rahiye aap ka kaam chalta rahega.
अगर Loan लेने वाले Person की मृत्यु हो जाती है या पालिसी मेच्योर हो जाती है, तो LIC बकाया Loan मृत्यु लाभ (death benefit) या मेच्योरिटी लाभ (maturity benefit) में से वसूल करता है। मतलब लोन की राशि काट कर बची राशि का भुगतान Nominee को किया जायेगा।
LIC Policy Plan से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है ?
LIC me Policy par loan lene ki byaj dar Fix nahi hoti hai, esme aage piche hota rahata hai, filhaal ya dar 10.5% chal rahi hai esme badlaw hota rahata hai, yah byaj dar aap ko milane wale personal loan ki byaj dar se km ho sakti hai. Agar aap ne jada paison ki LIC Policy karwayi hai aur laon lena chahte hai to policy par hi loan le yahi aap ke liye achha ragega. Loan Against LIC Policy
Loan lene se pahale apne LIC Agent ya LIC Branch me jakar jarur pata karain uske baad hi koyi faisla le yahi aap ke liye achha rahega.
Loan का भुगतान समय पर न करने पर क्या होता है ?
अगर कोई लोन लेता है तो उसे चुकाना भी पड़ेगा। Agar LIC Loan ka byaj time par pay nahi hota hai to aise me LIC aap ki Policy band (Surrender) bhi kar sakta hai, us amount se wo aap ke loan ki bharpai kar sakta hai, kosis yahi rahe ki aisa na ho.
अपनी LIC Policy पर लोन कैसे ले ?
इसके लिए एक फॉर्म आता है (और ऑनलाइन भी किया जा सकता है) जिसको भरकर अपने एजेंट या LIC Office में जमा किया जाता है।
अगर आप अपनी पालिसी से पहली बार लोन ले रहे है तो आप को फॉर्म 5196 भरना पड़ेगा।
अगर आप उस Policy से Second Time लोन ले रहे हैं (वह पालिसी LIC के नाम पर है), तो आपको फॉर्म 5205 भरना होगा
आईये अब जानतें है LIC Policy पर ऑनलाइन लोन के लिए कैसे Apply करते है।
(i) अब आप LIC Policy पर लोन के लिए ऑनलाइन Apply भी कर सकते है
(ii) जिसके लिए आप को LIC Official Website – https://www.licindia.in पर विजिट करना होगा। वहां पर आप को कुछ Options दिखाई देगें जिसमे से आप को Online Services के नीचे वाले “Online Loan” पर क्लिक करना होगा। आप चाहें तो सीधे लिंक पर जा सकते है। https://www.licindia.in/home/policyloanoptions
(iii) Online Loan पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा
(iv) यहाँ पर आ कर आप एक New Loan के लिए apply (आवेदन) कर सकते हैं, साथ ही अगर आपका कोई Loan चल रहा है, तो आप उसका Payment भी कर सकते हैं,
(v) आपको Loan Application के लिए पहले LIC की website पर रजिस्टर करना होगा, Registration के बाद Login करें.
(vi) उसके बाद “LIC Premier Services” के लिए भी रजिस्टर करना होगा, यह सेवा Free है
(vii) “”LIC की Premier Services” me aapko ek form download karke, uska Print laikar phir sing karna hoga, form me saari details pahale se bhar le, bas aap ko kewal Signature karne hogen.
(viii) Uske baad form ko Scan karne ke baad aapko upload karna hoga, eske baad aap kuch dinon me LIC Premier Services ke liye Registration Complete ho jayega.
(ix) इसके बाद आप Loan ke liye Online Apply Kar Sakte hai.
Note – कृपया ध्यान दें मैंने खुद “LIC Premier Services” के लिए Register नहीं किया है और न हीं Loan के लिए आवेदन किया है
कुछ बातों का ध्यान रखें
1. यह पोस्ट मैंने LIC New जीवन Anand plan की नियमों और शर्तों (terms and conditions) पर आधारित करके लिखा है। किसी दूसरी Policy में Loan के नियम अलग जो सकते हैं । Loan Against LIC Policy
2. Loan आपको traditional और endowment जीवन बीमा policy में ही मिल पाता है ।
3. ULIP ya Term Life Insurance Plan me Loan Sewa Nahi Hai.
4. आप उम्मीद कर सकते हैं की Loan जल्दी मिल जाएगा क्योंकि यह आपके Paise से ही मिल रहा है, ऐसे में LIC को कोई भी Risk नहीं लेना पड़ता है।
5. आप एक Policy पर दोबारा भी Loan ले सकते हैं, यह भी हो सकता है, की आपका Pahala Loan na Pay हो, तब भी आप Second Loan ले सकते हैं, परन्तु कुल मिला के बकाया लोन की राशि आपकी Surrender value के 90% से ज्यादा नहीं हो सकती ।
6. LIC के अलावा Private Insurance Companies भी traditional Life Insurance Policy से Loan देती है।
7. आप को लोन मिल रहा है इसका ये मतलब नहीं है की आप लोन ले ही ले, कोई बहुत जरुरत हो तभी ऐसा करें तो आप के लिए अच्छा रहेगा।
8. LIC Policy के Loan को चुकाने के लिए आपको कोई Tax Benefits नहीं मिलता ।
9. अगर आप घर लेना चाहते है तो उसके लिए होम लोन ही आप के लिए अच्छा रहता है क्योंकि उसपर टैक्स Benefits भी रहता है।
10. LIC Policies Traditional Plan se aapko Loan Mil Jata hai, Eska matlab Yah nahi ki Aapko Aisi hi Policies खरीदनी चाहियें । Loan Against LIC Policy
दोस्तों, “Loan Against LIC Policy” के बारे में जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आप को इसमें से कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो उसके लिए आप अपने Policy Agent या फिर अपने नजदीकी LIC Office से पूरी जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही लोन के लिए सबकुछ करना चाहिए। ऐसे लोन ज्यादातर छोटे – मोटे लोग ही लेते है। LIC Policy Plan List In Hindi