भारत की Top Franchise Companies के नाम जिनके बारे में Business करने वालों को जानना चाहिए?
क्या आप जानतें है? की भारत में कितने तरह की कंपनी Business Franchise देती है, यानि आप किसी-2 कंपनी की franchise India में ले सकते है। India Top Franchise Business Opportunity
Contents
- 1 List of Top Franchise Business In India
- 2 What is Franchise?
- 3 Education Sector से जुड़ी Franchise देने वाली कंपनियां (Educational Franchise Opportunities in India)
- 4 कार की सर्विस से जुड़ी Companies के नाम (Automotive Franchise Opportunities In India)
- 5 खेलों से जुड़ी फ्रेंचाइजी (Sports Franchise Opportunities In India)
- 6 खाद्य and Beverage फ्रेंचाइजी के अवसर (Food & Beverage Franchise Opportunities In India)
- 7 होटल और पर्यटन से जुड़ी फ्रेंचाइजी (Travel and Tours Franchise Opportunities In India)
List of Top Franchise Business In India
आज भारत जैसे देश में कपड़ों, कारों की सर्विस, Sports, School, Stores, Mobile Shop और तमाम ऐसी चीजों से जुड़ी हुई कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि अपने Business को बढ़ाने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी देती है जिसके बदले में वो कुछ पैसे फीस के रूप में लेती है, अब तो स्कूल भी इसकी केटेगरी में आने लगे है। आप ने कंगारू किड स्कूल का नाम सुना होगा यह स्कूल Franchise का ही उदहारण है। कुछ प्राइवेट कंपनी है जो स्कूल के लिए भी Franchise देने लगी है। आप चाहें तो इनकी Franchise लेकर कोई भी बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आजकल तो रामदेव भी अपनी Franchise दे रहे है लोग बड़ी संख्या में पतंजलि की Franchise ले भी रहे है।
“कंपनी अपने ब्यापार को बढ़ाने के लिए Business Franchise देती है”
What is Franchise?
Question?
- What is Franchise?
- Definition of Franchise?
- Meaning of Franchise in Hindi?
- Franchise business Ideas?
- Franchise Advantages and Disadvantages in India (Hindi)
सबसे कम Time में अपना कोई New Business Start करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे Best Option फ्रेंचाइजी है. Franchise के जरिये आप किसी दूसरी Company के Brand का नाम Use करके अपने State में उसकी Branch शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको उस Company के साथ अनुबंध (Contract) करना पड़ता है एवं उसके लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है। अगर आप Companies को आपके द्वारा Franchise खोलने के लिए Agree कर लेते हैं, तो उसके Brand व्यापार करने का तरीका, उसके द्वारा किये गए निर्धारित मूल्य एवं तकनीकी आदि का इस्तेमाल आप कर सकते है, यही होता है फ्रेंचाइजी का मतलब।
फ्रेंचाइजी के प्रकार – (Types of Franchise) आज भारत में कई सारी है जो ऐसे काम करती है इसमें कई तरह की कंपनी होती है, फ्रेंचाइजी के लिए हर कंपनी के अपने-2 Term and Conditions होते है जिनको Follow करने के बाद ही Franchise मिलती है। कई कंपनी है जो अपनी Franchise 01 Years के लिए देती है तो कई कंपनी है जो 05 Years के लिए Franchise देती है। इसी तरह से किसी भी Companies की Franchise लेने के लिए आपको अच्छे खासे पैसों की भी जरूरत पड़ती हैं, कंपनी के साथ हाथ मिलाने से पहले आपको उस Company की Franchise लेने से जुड़ी हर Information के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
Education Sector से जुड़ी Franchise देने वाली कंपनियां (Educational Franchise Opportunities in India)
आज एजुकेशन के सेक्टर में कई ऐसी कंपनी है जो अपनी Franchise देती है जिसके जरिये छोटे-2 स्कूल खोले जाते है। अगर आप एजुकेशन के सेक्टर में रूचि रखते है तो इन कंपनी या संस्थान से Franchise ले सकते है, आज बहुत लोग ऐसे कर रहे है और आने वाले दिनों में इसका बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ने वाला है तो अभी से तैयार रहे अगर कुछ करना है तो इसका भी बिज़नेस कोई बुरा नहीं है, हाँ इसके लिए पैसों की जरुरत जरूर होती है।
1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्रेंचाइजी (PMVV फ्रेंचाइजी)
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Franchise (Pmkvy Franchise) 2020
Franchise Fees: 27,000/-
Area – Minimum 1500 वर्ग फुट
Official website – scsmallindia.com/pmkvy-franchise
2. शिक्षा जूनियर (Shiksha Junior)
शिक्षा जूनियर बच्चों का एक Pre-School है और इस स्कूल की कई फ्रेंचाइजी भारत में मौजूद हैं
Franchise Fees: 5 to 10 Lakh
Area – Minimum 1800 to 2000 वर्ग फुट
Official website – shikshajuniors.com
3. स्पीक इंग्लिश जिम (Speak English Gym)
भारत जैसे देश में ऐसे बहुत लोग है जिनको अभी भी इंग्लिश बोलने नहीं आती है इसकी संख्या करोड़ों में है लोग इंग्लिश जानतें तो है अगर बोल नहीं पाते है उन लोगों के लिए यह सेवा है, इसकी franchise लेकर लोगों को इंग्लिश सिखाई जाती है साथ में Gym Training…
Franchise Fees: 2 to 5 Lakh
Area – Minimum 750 वर्ग फुट
Official website – speakenglishgym.com
4. कूमों (Kumon)
यह एक एजुकेशन से जुडी संस्था है जिसके आउटलेट पूरी दुनिया के 50 देशों में फैले हुए हैं, इस Institute में बच्चों को गणित के साथ साथ इंग्लिश Language सिखाई जाती है, आप चाहें तो इसकी franchise लेकर भी एक अच्छा काम कर सकते है।
Franchise Fees: 5 to 10 Lakh
Official website – kumon.com
5. दिल्ली Paramedical एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (Paramedical & Management Institute)
यह दिल्ली में एक Institute है जिसमे 10th pass 12th pass, स्नातक और स्नातकोत्तर के बच्चों को Paramedical, आतिथ्य (Hospitality) और Hotel Management की Education प्रदान की जाती है। वर्तमान में इसके 20 से अधिक आउटलेट भारत में मौजूद हैं
Franchise Fees: 10 to 20 Lakh
Area – Minimum 2000 to 3500 वर्ग फुट
Official website – dpmipartner.com
Term – 3 Years
Training Location – Delhi
6. मेधा Language थिएटर (Medha Language Theatre)
Medha Language Theatre लोगों को थियेटर के जरिए इंग्लिश सिखाने का काम करता है और इसी के साथ ये India का पहला ऐसा Theatre है जिसके जरिए English Lanugage सिखाई जाती है
Franchise Fees: 10 to 20 Lakh
Area – Minimum 1200 to 1400 वर्ग फुट
Official website – medhaspokenenglish.com
Term – 3 Years
Training Location – Hyderabad
कार की सर्विस से जुड़ी Companies के नाम (Automotive Franchise Opportunities In India)
7. Express कार वॉश (Exppress Car Wash) फ्रेंचाइजी
जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह एक कार वाश करने की फ्रेंचाइजी है इसके जरिये कार उनके रखरखाव के जुड़े काम किये जाते है। इसमें कंपनी यह वादा करती है कि 20 मिनट के अंदर अपने Customer’s की गाड़ी को साफ कर देती हैं
Franchise Fees: 10 to 20 Lakh
Area – Minimum – 1000 वर्ग फुट
Official website – exppresscarwash.com
Term – 1 Years
8. स्पीड कार वॉश (Speed Car Wash)
यह भी एक्सप्रेस कार वाश की तरह ही है, इसमें भी कार की धुलाई से जुड़े काम किये जाते है।
Franchise Fees: 10 to 20 Lakh
Area – Minimum – 1000 to 1500 वर्ग फुट
Official website – speedcarwash.com
Term – 3 Years
9. 3M कार केयर (3M Car Care) फ्रेंचाइजी
यह कंपनी कार केयर सेगमेंट में काफी प्रसिद्ध है, At a Time 3M Car Care के पूरे India में 80 से अधिक Stores हैं जो कि 25 से अधिक शहरों में फैले हुए है।
Franchise Fees: 50 Lakh
Area – Minimum – 1500 वर्ग फुट
Official website – carcarestores.3mindia.co.in
10. डिटेलिंग Devils पीटीई लिमिटेड (Detailing Devils PTE Ltd) फ्रेंचाइजी
यह भी कारों से जुडी कंपनी है, यह भी अपनी फ्रेंचाइजी देती है। इसके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होता है उसके बाद ही इसकी फ्रेंचाइजी मिलती है।
Franchise Fees: 30 to 50 Lakh
Official website – detailingdevils.com
ऐसी तरह से भारत में बहुत सारी कम्पनियों की फ्रेंचाइजी मिलती है जिसका लाभ लोग लेते है, अगर आप भी कुछ पैसे वाले है तो इनमे से कोई एक फ्रेंचाइजी लेकर अपना नया बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए सरकार के द्वारा लोन भी मिलता है, अगर आप एजुकेशन सेक्टर की फ्रेंचाइजी लेते है तो आप को सरकारी सहायता भी मिलती है जिसके बारे में आप को जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही कोई फ्रेंचाइजी ले तो आप के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि इनमे बहुत पैसे लगते है इसलिए ऐसे काम बहुत सोच समझकर करने चाहिए।
आईये जानतें है और कौन-2 सी कंपनी है जो फ्रेंचाइजी देती है।
11. महिंद्रा First चॉइस व्हील्स लिमिटेड (Mahindra First Choice Wheels Ltd)
Official Website – mahindrafirstchoiceservices.com
12. हंसिनी (Hansini) – hansini.net
13. यू टर्न (U-Turn) – uturninternational.com
14. ट्रू ब्लू (True Blue) – arvind.com
15. हंटर जींस (Hunter Jeans) – hunterjeansusa.com
16. हम्प्टी डम्प्टी (Humpty Dumpty) – humptydumptyonline.com
17. मसकली (Masakali) –
18. सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड (Siyaram Silk Mills Ltd)
खेलों से जुड़ी फ्रेंचाइजी (Sports Franchise Opportunities In India)
19. ग्लोबल एकेडमी ऑफ बैडमिंटन
20. जीमखाना (Gymkhana)
21. दांजोफिट (Danzofit)
22. हॉटफुट (Hotfut)
खाद्य and Beverage फ्रेंचाइजी के अवसर (Food & Beverage Franchise Opportunities In India)
23. पतंजलि (Patanjali) – इसके बारे में आज भारत में कौन नहीं जनता, आज पतंजलि एक ब्रांड है जिसकी फ्रेंचाइजी बहुत तेजी से बढ़ रही है, आज भारत में बहुत लोग इसकी फ्रेंचाइजी लिए है और अपना अच्छा बिज़नेस कर रहे है, अब तो पतंजलि की फ्रेंचाइजी विदेशों तक पहुंच गयी है। अगर आप पतंजलि से Business करना चाहते है तो यह आप के लिए बहुत अच्छा और सुगम ब्यापार है इससे आप एक अच्छी इनकम कर सकते है बहुत जल्द ही आप आमिर भी बन सकते है। पतंजलि के प्रोडक्ट आज पुरे भारत में छा गए है आज कोई ऐसा घर नहीं जिसमे पतंजलि का कोई न कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं होता है।
Franchise Fees: 07 to 15 Lakh
Area – Minimum – 300 to 2500 वर्ग फुट
Official website – patanjaliayurved.org
अधिक जानकारी के लिए पतांजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।
24. फ्रंटियर बिस्किट (Frontier Biscuit) – frontierbiscuit.com
25. द फ्रेंच लॉफ (The French Loaf) – thefrenchload.in
26. पिज्जा द दाबा (Pizza Da Dhaba) – pizzadadhaba.in
27. चाइना वॉल (China Wall)
28 केएफसी (KFC) – kfcfranchise.com
29. पिज्जा हट (Pizza Hut) – pizzahut.com
30. अमूल पार्लर (Amul Parlour) – amul.com
31. मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) mcdonalds.com
32. डोमिनोज़ पिज्जा (Domino’s Pizza) – dominos.com
होटल और पर्यटन से जुड़ी फ्रेंचाइजी (Travel and Tours Franchise Opportunities In India)
33. ईजीगो (Ezeego One Travel & Tours Limited) ezeego1.co.in
34. ट्रेवल कैफे (Travel Cafe) – franchiseindia.com
35. प्राइम ट्रेवल्स (Prime Travels) – primetravels.com
36. यात्रा हब (Yatra Hub) – yatrahub.com
37. एसओटीसी (SOTC) – sotc.in
38. Liyans Real Estate
39. Dixy Chicken
40. Pizza Corner
भारत जैसे देश में आज इतनी सारी फ्रेंचाइजी कंपनी है जो अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए लोगों को बहुत ही तेजी से फ्रेंचाइजी दे रही है, अगर आप भी कुछ करने का बिचार बना रहे है तो इसमें से कोई एक अच्छी फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आज बहुत सारी मोबाइल कंपनी भी ऐसे काम कर रही है उनकी भी फ्रेंचाइजी लेकर एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट किया जा सकता है।
यह जानकारी आप को कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।
Related Searches
top 10 franchise business in India
latest franchise opportunities in India
best food franchise in India
top 100 franchises in India
best franchise business in India with low investment
which franchise makes the most money in India
franchise companies list
Indian franchise without investment