LIC Double Benefit Investment Only One Time – Hindi जैसा की आप जानतें होगें की LIC भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो, ढेरों योजना चलाती है। इसमें कुछ प्लान ऐसे भी होते है जो बहुत ही गजब का फायदा देते है इनमे केवल एक बार ही पैसे लगाना होता है। एक तो इसमें Investment पर Income Tax बचता है दूसरा Benefits है कि इनमें एक बार ही Investment करना होता है। जिसके चलते आज के समय में LIC के ये Plan काफी Popular हो रहे हैं। LIC Sector के Expert इन सिंगल प्रीमियम प्लान में निवेश करके पूरा फायदा उठा सकते हैं, उठाया जा सकता है लोग इसका फायदा ले रहे है आप भी ले सकते है।
आईये जानतें है वो कौन सी पालिसी है जिसमे केवल एक बार पैसा लगाकर डबल बेनिफिट लिया जाता है।
- सिंगल इनडाउमेंट प्लान (Single In Down payment Plan)
- जीवन अक्षय पेंशन प्लान (Jeevan Akshya Pension Plan)
- सिंगल मनी बैक पॉलिसी (Single Money Back Policy)
सिंगल इनडाउमेंट प्लान –
LIC की इस Scheme में केवल एक बार ही Premium देना होता है, इस Scheme को 90 Days के बच्चे से लेकर 65 Years old के लोग ले सकते हैं। यह प्लान 10 साल के लिए होता है। इसमें Minimum 50,000 का Insurance लिया जा सकता है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। (आप जितना चाहे पैसा लगा सकते है) अगर आप पचास हजार का Insurance लेते है। तो आपको 40 हजार रुपए का प्रीमियम देना होगा, 10 साल बाद आपको पॉलिसी पूरी होने पर 75 से 80 हजार रुपए मिल सकते है। अगर बीच में Insurance Holder की मृत्यु होती है तो Nomine को 50 हजार रुपए मिलेगा।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान –
इस प्लान से आप जीवन भर पेंशन पा सकते हैं, बाद में Nominee को Premium के रूप में जमा पैसा वापस मिल जाएगा। इस Scheme में 30 Years से लेकर 85 Years के बीच के लोगों को रखा गया है। इस Scheme में Minimum 1 लाख का Investment करना जरूरी है, Invesment करने के एक महीने बाद हर साल 6500 रुपए की पेंशन शुरू हो जाएगी, यानि एक लाख लगाने पर सालाना 6500/- रूपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। इसी तरह से पैसा जितना ज्यादा लगाएंगे पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी। पेंशन आप मासिक, तिमाही, छमाही या Yearly सकते है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहें पैसा लगा सकते है। पेंशन व्यक्ति को Lifetime मिलेगी और बाद में उसके Nominee को जितना भी पैसा Premium के रूप में दिया है वह वापस हो जाएगा।
सिंगल मनी Back पॉलिसी –
LIC Company की इस योजना में 3 विकल्प के साथ निवेश (Investment) किया जा सकता है। इसमें Investors (यानि आप) को 9 Years, 12 Years and 15 Years के विकल्प मिलते है। विकल्पों में न्यूनतम बीमा (Minimum Insurance) लेना जरूरी होता है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
9 Years Option
Invest करने वाले को Minimum 28 हजार रुपए का Premium देना होगा और उसे 40 हजार रुपए का बीमा मिलता है। योजना के तहत तीसरे और 6th Years में 15-15 फीसदी पैसा Money Back के रूप में वापस मिलता है। पैसा करीब 6-6 हजार रुपए होता है। 9वें साल में 16 Thousands और Bonus मिलता है, Average 45 हजार रुपए वापस मिलता है।
12 Years Option
न्यूनतम 50 हजार रुपए का बीमा मिलता है, 40 हजार रुपए प्रीमियम देना होता है, इसमें 3-6-9वें साल में Money Back के रूप में 15% पैसा वापस मिलता है। 12वें साल में पूरा Paisa वापस मिल जाता है। योजना में आप को अंत तक करीब 80 से 85 रुपए वापस मिलता है।
15 Years Option
इस योजना में न्यूनतम 70 हजार रुपए का Insurance लेना होता है, जिसके लिए 50 हजार रुपए का Premium देना होता है, इसमें भी 3-6-9 और 12वें Years में हर बार 15-15% पैसा वापस मिलता है। अंत में 15वें साल में बचा हुआ सारा पैसा वापस मिल जाता है। अंत तक आपको तक़रीबन करीब 1.40 लाख रुपए मिल जाता है।
यही वो पालिसी है जिनको आप को भी सोच समझ कर ले ही लेना चाहिए सोचिये अगर आप के पास निवेश के लिए पैसा है तो आप 10 साल में ही कितने आमिर बन सकते है। अगर पैसा है तो अधिकतम से अधिकतम पैसा इसमें लगाए और 10 साल में ही आमिर बन जाएँ फिर क्या घर बैठे और अपना काम करें साथ में पूरी जिंदगी आराम से बिताएं। यही सब होता है अच्छी सोच वालों के लिए जो बहुत ही जल्द कम पैसे कमाकर भी आमिर बन जाते है। ऐसी – ऐसी स्कीम आजकल चल गयी है की बस आप के पास हर महीने 5 हजार ही रूपये है निवेश के लिए तो अभी आप 10 से 15 साल के अंदर इतने आमिर हो सकते है की आप पूरी जिंदगी बैठ के अपना जीवन आराम से बिता सकते है।
अगर आप में कुछ करने की चाहते है तो आप घर बैठे Online Business करके साल दो साल में इतने रूपये कमा सकते है की उनको निवेश कर देने से ही आप एक आमिर इंसान बन सकते है अधिक जानकारी के लिए Online Paisa Kamane ki Website के बारे में जरूर जाने।