Jan Dhan Yojana Loan In Hindi – खाता ओपन करवाने के 6 महीने बाद 50,000 हजार तक का Loan, प्रधान मंत्री जन-धन योजना और उससे मिलने वाली सुबिधाओं के बारे में जानकारी हिंदी में – प्रधान मंत्री जन-धन के जरिये कितने का लोन (Loan) मिलता है जानकारी हिंदी में…
Jan Dhan Yojana Loan In Hindi –
Jan Dhan Yojana Latest Updates – जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने वालों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज, अब रोजगार करने के लिए बिना ब्याज के कर्जा मिलेगा। कर्ज की ऊपरी सीमा पांच हजार रुपये होगी, बिना ब्याज का कर्ज सिर्फ 24 घण्टे का होगा।
जन-धन खाता क्या है? और यह कब प्रकाश में आया, इससे देश का क्या फायदा होगा हमारी इकॉनमी में इसका क्या प्रभाव होगा – 14 August 2014, को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा PMJDY इस योजना की शुरुवात की गयी थी इस योजना के तहत सरकार चाहती थी की सभी का Bank में अपना अकाउंट हो, कोई भी नागरिक ऐसा न हो जिसका बैंक में अकाउंट न हो, सरकार ने इस काम में काफी हद तक सफलता भी पायी है लोगों में काफी चढ़ -बढ़ कर खाते खुलवाए है जिन लोगों का खाता बैंक में नहीं था उनलोगों ने भी अपना बैंक अकाउंट खुलवाया साथ में वो लोग भी अपना खाता ओपन करवाए जिहोने कभी सोचा नहीं था की उनका भी कभी बैंक में अकाउंट होगा इस खाते में 1 लाख रुपये और Ek RuPay Debit Card की सुबिधा उपलब्ध है
जन- धन खाता योजना का मूल्य उद्देश्य था – सभी का बैंक में अकाउंट हो ताकि वो सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समय – समय पर ले सके, हम सभी जानते है की आजकल योजनाओं का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आता है यह योजना गरीबों को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है जिससे उनमे बचत की भावना का विकास हो साथ ही उनके भविष्य की रक्षा हो सके जिससे देश का पैसा भी सेफ रहे साथ में जनहित कार्यों को भी बढ़ावा मिले – Jan Dhan Yojana Loan In Hindi
प्रधान मंत्री जन-धन योजना सेंट्रल गवर्नमेंट का बड़ा और बहुत ही अहम् फैसला है जो देश की नीव को बहुत अधिक मजबूत करेगा यह गरीबों में उत्साह जांगने और भविस्य में उनको सजग बनाने में अहम् भूमिका साबित करेगा अब तो सब्सिडी का पैसा भी ऐसी अकाउंट में आता है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है अब तक इस योजना में लगभग 2.50 से 3 करोड़ तक की संख्या में खाते खुल चुके है और दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है इस योजना का नाम गिनीज बुक में भी आया है Jan Dhan Yojana Loan In Hindi
जन – धन योजना खाते पर लोन की सुबिधा के बारे में जानकारी
प्रधान मंत्री जन- धन योजना के तहत खाता खोलने वाले खाता धारक को 6 महीने के बाद बैंक 5000 हजार का लोन देती है या कहें की आप खाता ओपन करने के 6 महीने के बाद 5,000 हजार रूपये का लोन उठा सकते है यह राशि कई लोगों को बहुत कम लगेगी लेकिन यह प्रधान मंत्री जन – धन योजना PMJDY गरीबों को ध्यान में रखकर तथा उनकी बेहतरी के लिए बनायीं गयी है इस योजना से साहूकारों और सेठों के प्रकोप से गरीब लोगों को बहुत ही फायदा होगा उनको अब किस सेठ से पैसे उधार नहीं लेने होगें यह योजना उनको सुरक्षा प्रदान करेगी Jan Dhan Yojana Loan In Hindi
प्रधान मंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत दी जाने वाली और सारी सुबिधा की जानकारी Short में
- जीवन बीमा (Life Insurance) – इस योजना के साथ 30,000 का बीमा कवरेज की सुबिधा भी है साथ में किसी आपत्ति की स्थिति में एक लाख का कवरेज दिया जायेगा
- Loan Benefits – PMJDY के तहत खाता ओपन करवाने के 6 महीने बाद 50,000 हजार तक का लोन लिया जा सकता है
- Mobile Banking Facilities – योजना के साथ मोबाइल बैंकिंग सुबिधा उपलब्ध है
- Rupay Card – PMJDY के तहत RuPay Card Ki Subidha Milti Hai
- Zero Balance Facilitiy
जन-धन अकाउंट में लोन की सुबिधा के बारे में जाने – Jan Dhan Yojana Loan In Hindi
Jan Dhan Yojan Loan, Jan Dhan Yojana Loan Schemes In Hindi, Jan Dhan Yojana Details In Hindi, Jan Dhan Yojana Kya Hai, Jan Dhan Yojana Hindi,Pmjdy In Hindi, Pmjdy Details In Hindi,Total Number Of Jan Dhan Accounts..