Bloggers or Blog जो सबसे ज्यादा पैसा कमाते है, Top Earning Blogs and Bloggers in India – क्या आप जानतें है की Blogging आज की दुनिया में Online Paisa कमाने का सबसे बड़ा Profession बनता जा रहा है, आज लोग घर बैठे अपना ब्लॉग लिखकर लाखों रूपये महीने तक कमा रहे है आप ने भी किसी न किसी से सुना होगा या इंटरनेट पर पढ़ा होगा की ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जातें है। अगर आप में एक अच्छा टैलेंट है और आप किसी सब्जेक्ट के बारे में अच्छे से जानतें है तो अपना ब्लॉग लिख सकते है जिससे आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते है। इस पोस्ट में आप सभी को इंडिया के टॉप ब्लॉगर के बारे में और उनकी कमाई के बारे में जानकारी मिलेगी, इससे आप खुद समझ सकते है की अगर आप ने भी अपना ब्लॉग स्टार्ट किया तो आप भी ऐसा कुछ कर सकते है।
India’s Top Earning Blogs भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Blogs और राइटर के बारे में जानकारी
Top Indian Blogger & their Earning
क्या आप ब्लॉगर है? क्या आप IT Sector में Job करते है? क्या आप IT Professional है? क्या आप कंप्यूटर जानतें?, क्या आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर (Professional Blogger) बनना चाहतें है? यहाँ आप सभी को भारत के टॉप Bloggers and It Earning’s के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की Blogging करके कोई कितना पैसा कमा सकता है। After reading this post you will definitely say wow!
क्या आप जानतें कि ये ब्लॉगर (Bloggers) महीने में कई लाख रूपये कमाते है, अगर आप इनके बारे में जानतें है तो आप भी इनसे inspired होकर make money online through blogging के जरिये अपना ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकते है पैसे के साथ – साथ आप एक अच्छा नाम भी कमा सकते है क्योंकि अगर आप एक बार सक्सेस हो जाते है तो आपकी Goodwill ही आप का पैसा बन जाता है यानि आज इंडिया के टॉप ब्लॉगर जो भी कुछ अपने ब्लॉग पर लिखते है लोग उनको तुरंत फॉलो करते है अगर वो लोग कोई चीज के लिए Recommend कर देते है तो उस चीज को कस्टमर बिना सोचे समझे तुरंत ले लेता है। ऐसा ही होगा है ब्लॉगर और Blogging की दुनिया में।
These Indian bloggers are Not Big Business Icons, they are normal but making huge money only through blogging.
1. Amit Agarwal (Blogging की दुनिया के बादशाह)
अमित अग्रवाल भारत के सबसे बड़े Bloggers है जिनको blogging की दुनिया का बेताज बादशाह भी कहा जाता है। लोग इनको Blogging का God भी कहा जाता है। यह एक IITian, भी है। इनका दुनिया में अमेरिका और कई देशों में नाम है IT Sector ke लोग इनको अपना Fan मानतें है, यानि इनको फॉलो करते है। पहले ये नौकरी करते थे बाद में 2004 में इन्होने अपनी एक वेबसाइट स्टार्ट की जिसका नाम है, labnol.org यह वेबसाइट आज इतनी फेमस है कि इसके बारे में हम आप कल्पना भी नहीं कर सकते, IT Sector, Blogging Sector, Affiliate Marketing and others IT Work like Make Money Online, Coding, Languages, CSS से जुडी जानकारी इस ब्लॉग से मिलती है और भी कई तरह के टेक्नोलॉजी के बारे में लोग इसको पढ़ते है। आज हर इंडियन ब्लॉगर इस वेबसाइट के बारे में जनता है। यह आईटी की दुनिया के लोगों के लिए ही है बाकि सब के लिए नहीं। इस वेबसाइट से आईटी और टेक्नोलॉजी से जुडी सभी जानकारी हम सभी को मिलती है।
नाम – अमित अग्रवाल
Location – New Delhi, India
काम – Technology, Internet, Blogging
Age – 43 Years
Education – IIT Computer Science Engineering
Blogging From – 2004 Present
Income Channel – Adsense, Paid Advertising & Affiliate Marketing
Earning – $10,000-$12,000 PM
Website – https://www.labnol.org/
Microsoft awarded – Most Valuable Professional award for five years in a row (2007-2011)
TV and Radio Shows – CNN, IBN, BBC Radio, CNBC and NDTV
In 2010, Amit Agrawal launched India Blog School
यह और भी बहुत काम करते है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी होनी चाहिए अगर आप अमित अग्रवाल के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो यहाँ क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। Amit Agrawal
2. Harsh Agarwal
Harsh Agarwal India ke Second Sabse bade Top Most Blogger hai, यह सबसे यंग ब्लॉगर के रूप में जाने जाते है, यह Social Media, Blogging, WordPress and SEO के बारे में ब्लॉग लिखते है जो काफी पॉपुलर है इनकी वेबसाइट shoutmeloud.com जो दुनिया में काफी फेमस है लोग इनके ब्लॉग को फॉलो करते है और जानकारी लेते है यह लेटेस्ट जानकारी अपडेट देते रहते है की दुनिया में Social Media, SEO and Blogging में क्या हो रहा है।
Name – Harsh Agarwal
Location – New Delhi, India
Age – Approx 35 plus
Education – Computer Science Engineering
Blog – Blogging, Social Media, SEO and WordPress
Blogging From – 2008 Present
Estimated Earning – August 2018 – $35-40K
Income Channel – Adsense, Paid Advertising & Affiliates Marketing
3. Shradha Sharma
श्रद्धा शर्मा Yourstory.com की CEO and chief editor है, जिन्होंने Blogging की दुनिया में अपना नाम कमाया है। इन्होने India No. 1 media platform for entrepreneurs पर ब्लॉग लिखे है जो काफी पॉपुलर है। इनके बारे में और जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट पर देखें
Name – श्रद्धा शर्मा
Blog – yourstory.com
Blogging From – 2008
Earning – $30K-$32K
Income Channel – Adsense, Paid Advertising and Affiliate Marketing
और भी बहुत सारे Bloggers Top में है, जो Online Blogging करके घर बैठे Earning करते है जिनके नाम इस प्रकार है, ये ब्लॉगर भी काफी नाम कमा चुके है…
4. Faisal Farooqui
5. Varun Krishnan
6. Ashish Sinha
7. Srinivas Tamada
8. Imran Uddin
9. Kulwant Nagi
10. Arun Prabhusesai
यही Bloggers है जिनको भारत से सबसे टॉप में रखा गया है वैसे तो आज दुनिया और भारत में कई लाख ब्लॉगर है जो ब्लॉग लिखते है और घर बैठे पैसा कमाते है मगर ये लोग सबसे टॉप में आते है जिनकी कमाई सुनकर लोग हैरान हो जाते है। इन लोगों की महीने की कमाई किसी की 20 Lakh, किसी की 15 Lakh, किसी की 10 Lakh होती है सामान्य आदमी इसपर विश्वास नहीं करेगा मगर ऐसा ही होता है Blogging की दुनिया में, मैं भी एक Part Time Hindi Professional Blogger हू इसलिए आप सभी को यह बता रहा हू की अगर आप भी ऐसा कुछ करते है तो घर बैठे गूगल और others Companies आप के अकाउंट में पैसे भेजेगी जब आप उस लेवल का काम काम करेंगे तो। दोस्तों, यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Bloggers Income Report How Much Money Do Top Bloggers Make and How?
Top 5 Bloggers Earning in the World – Latest Updates August 2018
Top Earning Bloggers
Earning from Blogs
How to Earning Money From Blogging
Top Bloggers in India
Bloggers Earning in India