Gharelu Udyog List In Hindi – अच्छे घरेलु उद्योग List
दोस्तों, आज के जमाने में जहाँ एक ओर नौकरियाँ दिनों की कम होती जा रही है ऐसे में छोटे और कुटीर लघु Industry की तरफ लोगों का आकर्षण हो रहा है आज लोग सोचते है कुछ न कुछ किया जाय चाहे वो छोटा काम हो या बड़ा काम ऐसे में लोग कुटीर और लघु उद्योग की तरफ अपना रुख करते है और उसमे कामयाब होने का काम करते है। छोटे पैमाने पर किये गए उद्योगों में कम पूंजी, कम श्रम अर्थात कम समय और कम पूजी में बस्तु एवं सेवाओं का उत्पादन करना ही इस बिज़नेस का लक्ष्य होता है।
India में Startup Enterpreneurs के लिए लघु – स्तरीय निर्माण को एक लाभदायक अवसर माना जाता है, सबसे आकर्षण उद्योगों में कागज उद्योग, खाद्य संस्करण, रबर उद्योग, चमड़े उद्योग, रसायन और कृषि उद्योग है , जो काफी प्रचलित है। हमारे देश में लघु उद्योग का GDP में बहुत ही अधिक और अच्छा योग्यदान होता है।
Gharelu Udyog List In Hindi कुछ ऐसे घरेलु उद्योग जिनको करके आप कुछ अच्छा कर सकते है। List of Laghu Udyog with Low Investment
Gharelu Udyog List In Hindi – Best Gharelu Udyog in India
Papad Making – दोस्तों यह एक ऐसा स्माल बिज़नेस है जिसको आप अपने घर से भी कर सकते है इसमें अच्छी कमाई भी हो जाती है यह भी एक अच्छा बिज़नेस है बहुत से लोग आज इस उद्योग को कर भी रहे है। ऐसे घरेलू उद्योग जो कम खर्चे में अच्छा बिज़नेस करते है।
Bakery – Bakery Shop का बिज़नेस आज के समय में सफल बिज़नेस माना जा रहा है लोग इसमें कम पैसे से ही स्टार्ट करके अच्छा पैसा कमा रहे है, फैशन के इस ज़माने में लोग ऐसी चीजों में काफी रूचि ले रहे है जिसके कारण यह बिज़नेस भी अच्छा रिजल्ट दे रहा है।
Wood Working Business – आजकल के ज़माने में लकड़ी से बने सामानों की बाजार में बहुत ही मांग है साथ में डिज़ाइनर Wood Working भी बहुत पॉपुलर हो रही है ऐसे में Wood Working Business काफी अच्छा और सफल माना जा रहा है इसका काम भी स्टार्ट करके एक अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है।
Spice Powder Making – मसालों का पाउडर बनाने का बिज़नेस भी काफी अच्छा मुनाफा देने वाला छोटा मोटा घरेलु उद्योग में आता है आज बहुत लोग है जो इसका बिज़नेस घर से स्टार्ट करके लाखों में खेल रहे है।
Chips Making – इसका बिज़नेस तो आज आम बात हो गयी है इसमें भी एक अच्छा Profit हो जाता है आप चाहें तो इसका बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है।
Honey Bee Farming – मधुमक्खी पालन भी एक घरेलु उद्योग में आता है इसके लिए थोड़ा मेहनत लगती है मगर मुनाफा अच्छा होता है।
Pickles Making – Pickles Making भी घरेलु उद्योग के केटेगरी में आता है इसका काम भी अच्छा बिज़नेस देता है।
Candle Making Business – यह घरेलु उद्योग तो बहुत ही पॉपुलर उद्योग की केटेगरी में आता है इसका काम बहुत लोग छोटे उद्योग के जरिये करते है आज भारत में इसके बहुत सारे छोटे – 2 उद्योग है जिनसे लोगों की रोजी रोटी चलती है इसकी मांग भी बहुत है, Festival के समय इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ जाती है इसलिए इसका काम पूरे साल चलता रहता है।
Chocolate Making – इसका बिज़नस भी एक Gharelu Udyog List के अंतर्गत ही आता है, जिसमे काफी अच्छा मुनाफा होता है।
Dairy Business – इस बिज़नेस में थोड़ा पैसा जरूर लगता है मगर प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है आज बहुत सारे लोग ऐसे छोटे -2 उद्योग लगाकर अपने साथ दूसरों को भी रोजगार के अवसर दे रहे है, ऐसे घरेलु उद्योग के लिए सरकार भी मदत करती है जिसके लिए कई योजनाओं से पैसे भी मिलते है।
Chalk Making – ऐसे कामों को भी घरेलु उद्योग की केटेगरी में रखा जाता है लोग ऐसे काम करके भी अच्छा पैसा कमा रहे है।
Energy Drink Production – आजकल लोग कहने से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक लेना पसन्द करने लगे है ऐसे में यह बिज़नेस या उद्योग भी अच्छा हो सकता है।
Jelly Making – Jelly Making का उद्योग भी आज बहुत ही तेजी से फलफूल रहा है अगर आप चाहें तो इसका बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है अधिक जानकारी के लिए Youtube पर वीडियो देखें,यहाँ आप को छोटे उद्योगों से जुडी सभी जानकारी बहुत ही अच्छे तरीके से मालूम होगी।
Soap Making – साबुन सर्फ़ बनाने का घरेलु उद्योग भी आज बहुत ही सफल माना जाता है इसमें बबुत से लोग काम कर रहे है और अच्छा बिज़नस भी कर रहे है आप ऐसा भी Startup कर सकते है।
Plastic Product Making – प्लास्टिक से बने सामानों की आज बाजार में बहुत ही मांग है ऐसे में यह बिज़नस भी बहुत ही अच्छा घरेलू उद्योग हो सकता है, आज बर्तन की दुकानों पर चले जाइए वहां आप को सबसे ज्यादा प्लास्टिके के सामान ही नजर आते है ऐसे में इसकी भी बहुत मांग है आप इसका बिज़नस भी कर सकते है।
Jute Bag Making – जूट से बने सामानों की आज भारत जैसे देश में बहुत ही ज्यादा मांग है ऐसे में यह उद्योग भी बहुत ही अच्छा है इसका काम घर पर भी किया जा सकता है, जूट से बने सामान जैसे बैग घर में सजाने वाले सामान इनसब की बहुत ही मांग है भारतीय बाज़ारों में।
Straw Making – यह उद्योग भी भारत में धीरे – 2 पॉपुलर हो रहा है आप चाहें तो इसका काम भी स्टार्ट कर सकते है।
Bindi Making – इस उद्योग के बारे में आज कौन नहीं जानता है यह एक ऐसा काम है तो हर जगह किया जा सकता है इस उद्योग में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और अच्छा मुनाफा मिलता है।
Envelope Making – इसका काम बहुत ही छोटे उद्योग में आता है इसमे 2 चार लोग ही बहुत अच्छा काम कर सकते है और अच्छा मुनाफा ले सकते है, आप चाहें तो यह काम भी स्टार्ट कर सकते है।
Office File Business – Office File Business घरेलु उद्योग में आता है ऐसे काम करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे है, आप चाहें तो ऐसा कुछ करके एक नया बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
Invitation Card Making Business – इस कार्ड के बारे में हम सभी जानतें है इसका भी बिज़नेस या उद्योग होता है जिसमे ऐसे कामों को किया जाता है और अच्छा मुनाफा भी होता है, आज यह काम हर छोटे बड़े शहर में होता है इसका बिज़नस भी बहुत लोग कर रहे है यह भी एक घरेलु उद्योग में ही आता है
कुछ इस तरह के होते है gharelu udyog, जिनको Startup करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे है, अगर आप भी इनमे से कोई Business करना चाहते है तो कर सकते है बहुत ही आसान और सरल होता है यह बिज़नेस, आप लोगों को रोजगार भी दे सकते है।
Gharelu Udyog List in Hindi
Udyog List in Hindi
Small Scale Industry Business List in Hindi