FMCG Full Form – क्या आप जानते है FMCG क्या है ?
क्या आप जानते है की FMCG का फुल फॉर्म क्या होता है ? What is the Full Form of FMCG?
FMCG – are the daily used products with relatively High Sales volume and low price.
Do You Know FMCG & what does it Stands for? क्या आप सभी को मालूम है की FMCG क्या है और इसका पूरा नाम क्या है ? इसका कार्य क्या है और यह हमारे किस काम आता है। FMCG or Consumer Packaged Goods (CPG), ऐसे प्रोडक्ट होते है जिनको कम दामों पर तुरंत बेचा जाता है। इन सामानों का एक साधारण आदमी के जीवन में रोज प्रयोग होता है, like soft drink, milk, chocolate, grocery items, ये कुछ ऐसे सामान होते है जिनकी Validity सिमित समय तक ही होती है उसके बाद ये ख़राब हो जाते है इसलिए इन सामानों को तुरंत सेल्ल कर दिया जाता है। FMCG लगातार अपने एरिया में बिना रुके evolving किया जा रहा है।
यह एक संस्था है जिसके जरिये रोज यूज़ होने वाले सामान की पैक अवधि का पता चलता है, ताकि आप किसी भी सामान को कब तक यूज़ कर सकते है उसके बारे में आपको जानकारी पहले ही पता चल सके।
FMCG Full Form –
Fast Moving Consumer Goods
फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स
Fast Moving Consumer Goods – हलाकि FMCG प्रोडक्ट पर बहुत कम मार्जिन होता है, लेकिन वो आमतौर पर बड़ी मात्रा में सामान को बेचा करते है इसलिए उनको इस तरह के प्रोडक्ट पर Cumulative Gain प्राप्त होता है। यह कम मार्जिन पर अच्छा Profit का कारोबार है।
भारत की टॉप FMCG कंपनी List 2020
Amul India Limited
ITC Limited
Britannia Industries Limited
Godarej Consumer Product Limited
Emami
Colgate Palmolive India Limited
Asian Paints
Nestle India
GlaxoSmithKline Consumer Health Limited
Wipro
Marico Industries Limited
Parle Agro
fmcg stands for, fmcg meaning in hindi, what is the full form of fmcg