Facebook Se Paise Kaise Kamaye? फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है, वैसे तो फेसबुक से पैसा कमाने के कई तरीके होते है मगर कुछ ऐसे तरीके है जिनको अपना कर फ्री में भी पैसे कमाए जा सकते है, फेसबुक आज के समय में सबसे अच्छा माध्यम है अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का, फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है ? फेसबुक आज पूरी दुनिया में ऑनलाइन कमाई करने का सबसे अच्छा साधन बन गया है।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
सबसे पहले जान लीजिये की फेसबुक क्या है ? – Facebook एक सोशल मीडिया website है, जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल की जाती है इसपर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है फेसबुक के पेज बना सकते है ग्रुप बना सकते है साथ में अपनी वेबसाइट का Ads भी करवा सकते है। फेसबुक की दुनिया में लाइक, शेयर, पेज और ग्रुप के बारे में सभी लोग जानतें है पर क्या आप जानतें है की फेसबुक के जरिये और भी बहुत कुछ होता है जैसे अपने वेबसाइट का Ads, Facebook My Business…?
Facebook से Online पैसा कमाने के दो तरीके सबसे अच्छे माने जाते है एक तरीका है फ्री वाला और दूसरा तरीका है पेड वाला।
Facebook से Free में पैसे कैसे कमाए जाते है?
- Facebook Page Create करके, उस पर अपनी वेबसाइट या blog के लिंक share करके
- Facebook Group Create करके उस पर अपनी वेबसाइट या blog के लिंक share करके
फेसबुक से फ्री में पैसा कमाने के लिए सभी लोग काम करते है उसके लिए आप को केवल फेसबुक पर अपना पेज या ग्रुप बनाना पड़ता है उसके बाद आप अपने पेज और ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि आप के पेज और ग्रुप से ज्यादा लोग जुड़े उसके बाद कुछ दिनों में आप के पेज पर बहुत सारे विजिटर आने लगेंगे साथ में अगर आप ने फेसबुक पर अपना कोई ग्रुप बनाया है तो उसमे भी बहुत लोग जुड़ने लगेंगे इस तरह से आप के ग्रुप मेंबर की संख्या दिनों दिन ज्यादा होने लगेगी फिर क्या एक दिन ऐसा आएगा की आप के फेसबुक ग्रुप या पेज में बहुत सारे लोग जुड़ जायेगे उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के लिंक को उनपर शेयर करना शुरू करों फिर देखो पैसा आने लगेगा।
Facebook पर Ads चलाकर Online Paisa कैसे कमाया जाता है?
शायद आप जानतें होगें की फेसबुक एडवरटाइजिंग से ही पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली वेबसाइट है यह अपनी पर लोगों के ऐड चलाकर बहुत सारा पैसा कमाती है ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट का ऐड फेसबुक के माध्यम से करते है तो आप को भी ऑनलाइन बिज़नेस में बहुत जल्दी सफलता मिलेगी।
अब बात आती है की फेसबुक पर ग्रुप, पेज और लाइक शेयर से पैसा कैसे कमाया जाय तो उसके लिए आप के पास एक वेबसाइट होनी चाहिए साथ में Google Adsense, Amazon Affiliate, or Other Affiliate Network like Click Bank, V Commission, Commission Juction, Island, Paid Ad ऐसे दुनिया भर के नेटवर्क है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सुबिधा देते है आप इन नेटवर्क से अपनी वेबसाइट पर काम करके, फेसबुक के जरिये पैसा कमा सकते है।
अगर आप के पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप उसपर ब्लॉग्गिंग करते है मगर आप की वेबसाइट और ब्लॉग पर विजिटर नहीं आते है तो उसके लिए आप को फेसबुक पर ऐड करना चाहिए जरुरी नहीं है की आप हमेशा ऐड चलवायें महीने में एक बार तो 500 रूपये लगा ही सकते है इससे क्या होगा आप की वेबसाइट धीरे धीरे पॉपुलर होने लगेगी फिर एक दिन ऐसा आएगा आप की वेबसाइट पर विजिटर आने लगेंगे और आप भी पैसा कमाने लगेंगे।
एक उदाहरण के जरिये आप समझ सकते है की पेज से आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है, मान लीजिये श्याम नाम का कोई ब्यक्ति है और वह कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखता है, Online Business Start करने जा रहा है, और facebook se paise kaise kamaye 2019, के ऊपर काम करेगा तो उसको क्या करना होगा ?
सबसे पहले श्याम को किसी टॉपिक पर अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी, फ्री में ब्लॉग भी बनाया जा सकता है मगर वेबसाइट ही अच्छी होती है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए।
वेबसाइट बनाने के लिए उसको एक डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी जो Godaddy or Hostgator से ले सकता है।
उसके बाद उसको अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करना होगा वो चाहे तो अपने आप कर सकता है या फिर किसी से अपनी वेबसाइट सेटअप करवा सकता है।
वेबसाइट सेटअप हो गयी तो उसपर लिखना स्टार्ट करना होगा किसी टॉपिक से रिलेटेड अगर टॉपिक कैरियर या जॉब से रिलेटेड हो तो सबसे अच्छा है, या फिर हेल्थ फिटनेस टिप जैसे टॉपिक से वेबसाइट को तैयार किया जा सकता है।
अब वेबसाइट पूरी तरह से रेडी हो गयी उसपर डेली कुछ न कुछ जाने लगा ऐसे ही कम से कम 3 Months करना होगा उसके बाद वेबसाइट पर कुछ विजिटर आने लगेंगे।
अब बारी आती है सोशल मीडिया प्रोफाइल की
- अब श्याम को अपनी वेबसाइट के लिए सोशल मीडिया के अकाउंट तैयार करने होगें।
- अपनी वेबसाइट के लिए कम से कम 20 Social Media Website पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद
- उन अकाउंट को IFTTT वेबसाइट (यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आप की वेबसाइट पर किये गए पोस्ट को आप के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑटोमेटिक शेयर कर देती है यानि यह आप का बहुत टाइम Save करता है) पर जाकर सेटअप करना होगा उसके बाद अपनी वेबसाइट पर पोस्ट जारी रखते हुए काम करना होगा।
- अब श्याम की website पर लगभग 100-200 Articles Ready हो गए होगें।
- अब श्याम को अपनी वेबसाइट के लिए Google Adsense के लिए Apply कर देना चाहिए कम से कम 6 Months के बाद ही Google Adsense account के लिए Apply करना अच्छा माना जाता है क्योंकि यह अकाउंट मिलने के बाद आप को एक नौकरी जैसा सिस्टम बन जाता है आप की वेबसाइट जितना पैसा महीने में कमाएगी वो इसी अकाउंट के जरिये आप को aap के बैंक अकाउंट में मिलता है।
Adsense Approval होने के बाद आप अपनी वेबसाइट में जगह – जगह ऐड लगा दीजिये और घर बैठे डॉलर में कमाई करना शुरू कर दीजिये। - यानि श्याम अब घर बैठे रुपया कमाने लगा जिसके लिए उसको 6th Month का समय लगा।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
इतने सारे काम करने के बाद ही कोई facebook से पैसा kamane के बारे में अच्छा काम कर सकता है facebook se paise kaise kamaye अब श्याम अपनी वेबसाइट के वो पोस्ट या आर्टिकल्स जिनको लो सबसे ज्यादा पसंद करते है उनका ऐड फेसबुक पर चला सकता है जिससे उसकी आमदनी और भी ज्यादा हो सकती है ऐसे ही लोग करते है पैसा कमाने के लिए कुछ पैसा खर्च भी करने होते है जो लोग ऐसा करते है वो पैसे से पैसा कमा रहे है। Free में उतना ज्यादा कमाई नहीं हो पाती है इस लिए कोशिस करना चाहिए की महीने में एक बार 1000 रूपये लगाकर फेसबुक पर ऐड जरूर चलाये इससे वेबसाइट फेमस होती है जो आगे चलकर अच्छा पैसा देती है।
दो तरीके की वेबसाइट से facebook se paise kaise kamaye आप कर सकते है। एक नार्मल वेबसाइट बनाकर जिससे आप गूगल Adsense से पैसा कमा सकते है और दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग की वेबसाइट बनाकर Affiliate Network के प्रोडक्ट Review लिखकर अच्छा कमीशन कमाकर और भी बहुत तरीके होते है facebook se paise kaise kamaye अधिक जानकारी के लिए आप किसी Online Business Expert से जानकारी लेकर फेसबुक से पैसा कमा सकते है।
अगर आप को ऑनलाइन बिज़नेस से जुडी कोई जानकारी लेनी है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है dhireder.yadav12@gmail.com
मैं पिछले 10 साल से इस Field में Work कर रहा हू। Online Business से जुडी हर जानकारी आप मुझसे ले सकते है उसके लिए आप को कुछ चार्ज देना होगा आप को ऑनलाइन बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी मिलेगी कैसे लोग घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस करके $$$ कमाते है?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, जानकारी शेयर करना न भूलें।