Email Id Kaise Banate Hai – Gmail Account Banana Hai – Email Banane ka Tarika in Hindi आप ने Email Id के बारे में बहुत सुना होगा, कुछ लोगों के पास email id होगी भी बहुत लोग Email आईडी के बारे में हिंदी में जानकारी चाहते है , इस पोस्ट के माध्यम से ईमेल कैसे बनाया जाता है और कितनी Website’s पर ईमेल बनायीं जा सकती है, के बारे में जानकारी मिलेगी। वैसे तो E-mail बनाने की बहुत सारी वेबसाइट है मगर Gmail की Email सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है सबसे पहली पसंद लोगों की जीमेल ही होगी है। क्योंकि ये सबसे सुबिधाजनक E-mail Id मानी जाती है।
Email Id Kaise Banate Hai?
आज के समय में ईमेल के बिना कोई काम इंटरनेट पर नहीं होता है , हर जगह ईमेल आईडी की जरुरत होती है। कोई भी फॉर्म भरे , कोई की बिल पे करना हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करना हो, पैन कार्ड बनवाना हो, आधार कार्ड बनवाना हो, School, Colleges, Bank, Railway Tickets जैसे कई कामों में ईमेल की जरुरत होती है, इसलिए अगर आप के पास ईमेल नहीं है तो आप आज के टाइम में पीछे रह जाते है। email id kaise banate hai जानकारी हिंदी में ।
Email Account Kaise Banaye?
आज के समय में बहुत सारी कंपनियों है जो फ्री में ईमेल आईडी बनाने की सुबिधा प्रदान करती है। कुछ टॉप ईमेल आईडी बनाने की वेबसाइट इस प्रकार है जिनपर आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते है। email id kaise banate hai
https://gmail.com
https://yahoo.com
https://aol.com
https://reddiff.com
https://email.com
https://hotmail.com
https://outlook.com
ऊपर दी गयी ईमेल की वेबसाइट सबसे अच्छी ईमेल वेबसाइट के रूप में जानी जाती है। इन सभी साइट्स से आप ईमेल बना सकते है और किसी को भी मैसेज, SMS, फाइल, फोटो सेंड कर सकते है।
ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या क्या लगता है? क्या क्या भरना होता है ईमेल बनाते समय
1. Full Name
2. DOB
3. Mobile Number
4. Recovery Email
5. Gender
6. Location
मैं आप को इनमे से सबसे अच्छी ईमेल साइट जीमेल (Gmail.com) पर अपनी ईमेल कैसे बनाते है के बारे में स्टेप By स्टेप जानकारी दे रहा हू जिसकी Help से आप जीमेल पर अपनी ईमेल बना सकते है।
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में जीमेल डॉट कॉम टाइप्स (gmail.com) करें और एंटर करे।
- अब साइट ओपन हो जाएगी उसके बाद आप को कुछ बटन (for work, sign in, create an account) दिखाई देंगी उसमे से आप को Create an Account बटन पर क्लिक करना है
- फिर अपना नाम, यूजर नाम, पासवर्ड, जेंडर, बर्थडे और मोबाइल नंबर फील करना होगा साथ में अगर आप के पास कोई पुरानी ईमेल हो तो उसको भी आप Recovery Email में डाल सकते है ,फिर आप अपनी लोकेशन सेलेक्ट करके Next Step करें आगे आप को Next-Next वाली बटन पर क्लिक करते जाना है कुछ Step के बाद आप की ईमेल तैयार हो जाएगी। यही प्रक्रिया होती है सभी साइट्स पर ईमेल बनाने की, तो आप अब अपनी Email Id खुद बना सकते है किसी से बनवाने की जरुरत नहीं होगी।
वेरीफाई के लिए मोबाइल नंबर पर कोड जाता है आप कोड डाल के अपनी ईमेल को स्टार्टिंग में ही वेरीफाई करवा सकते है नहीं तो कुछ दिनों बाद एक बार मोबाइल नंबर से Verify करवाना पड़ता है।
email id kaise banate hai, email id kaise banayen, email ki jankari hindi me, email id kaise banaye, gmail ka account banana hai, gmail id kaise banaye,email id kaise banaye in hindi,gmail account banana, email id kya hai..
जीमेल सबसे बड़ी Email Providing Website है जिस पर आज भी सबसे ज्यादा ईमेल अकाउंट रोज बनते है।