Difference Between Current Account and Saving Account – जैसा की आप जानतें है की आज बैंक में अकाउंट का होना कितना महत्वपूर्ण होता है बिना बैंक में अकाउंट कोई काम नहीं हो सकता है, आज हर काम के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर का सिस्टम चल गया है ऐसे में बैंकों में अकाउंट का होना बहुत ही जरुरी हो गया है।
इस पोस्ट के माध्यम से आप को चालू खाता और बचत खाता में अंतर से जुडी जानकारी हिंदी में देने का प्रयास किया गया है, आशा करते है जानकारी आप को पसंद आयी होगी, तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की current account and saving account होता क्या है ? लोग ऐसे अकाउंट क्यों ओपन करवाते है ऐसे अकाउंट की जरुरत क्यों होती है हम सभी को ? बैंकों में दो बहुत ही Important Account खोले जातें है जिनके बारे में अक्सर लोग जानतें है और सुनते भी है, मगर सभी लोगों को केवल सेविंग अकाउंट के बारे में ही ज्यादा जानकारी होती है करंट अकाउंट के बारे में ज्यादातर लोग सही से जानकारी नहीं रखते है इस पोस्ट में आप को वो भी जानकारी मिलेगी जिससे आप सभी भी current account and saving account के difference को अच्छी तरह से समझ जायेगे।
What Is Current Account? (चालू खाता) –
चालू खाता जिसको हम सभी करंट अकाउंट के नाम से भी जानतें है, ज्यादातर बिजनेसमैन लोग ही खुलवाते है यह बैंक में एक तरह का खाता होता है जिसमे दिन भर में कई बार रूपये निकालने और जमा करने की आजादी होती है इसकी को करंट अकाउंट कहा जाता है। जब भी चाहें अपनी स्वेच्छा से खाते में धन जमा करें और जब भी चाहे धन निकालने यही होता है करंट अकाउंट (Current Account), USA में इसे मांग जमा भी कहा जाता है Bank में इस प्रकार के Account पर जमा पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है बल्कि एक निश्चित Amount से कम जमा पर शुल्क लिया जाता है जिसे पैनल्टी भी कहते हैं चालू खाता को अधिकतर व्यापारी वर्ग के लोग ही Bank’s में खोलते हैं।
What is Saving Account? (बचत खाता) –
इस प्रकार के खाते सभी के पास होते है, जैसे की जब हम बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाने जाते है तो जो अकाउंट हम खुलवाते है वही होता है सेविंग अकाउंट बैंक में सामान्य तरह से सभी लोगों के द्वारा खुलवाये जाने वाले खाते को ही सेविंग अकाउंट कहा जाता है, ऐसा सिस्टम पोस्ट ऑफिस में भी है वहां भी सेविंग अकाउंट खोले जा सकते है लोग खोलते भी है शायद आप ने भी खोला रखा हो।
Saving Account Generally एक निश्चित एवं कम आय वाले Person’s की सुविधा के लिए खोला जाता है इस प्रकार के खाते में से कितनी बार रुपया निकाला जा सकता है इसकी संख्या निश्चित होती है इसमें Deposit की कोई निश्चित अवधि नहीं होती इस Account में कभी भी Cash Deposit की जा सकती है और कभी भी निकाली जा सकती है लेकिन रकम निकालने की एक अधिकतम सीमा होती है।
चालू खाते और बचत खाते में अंतर
चालू खाता (Current Account) और बचत खाता (Savings Account) में कई अंतर होते हैं, पर बहुत कुछ समान्यताएँ भी होती है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी नीचे मिलेगी तो आईये जानतें है difference between current account and saving account के बारे में विस्तार से।
- जमा की अवधि देखें तो दोनों ही Account’s में जमा की कोई निश्चित अवधि नहीं है जबकि जमा पर प्रतिबंध है चालू खाते में Cash Deposit करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन बचत खाते में जमा करने पर Maximum Amount की एक निश्चित होती है।
- Cash Withdrawal पर Current Account में कोई प्रतिबंध नहीं है 1 Week में 1 दिन में कई बार रकम निकाली जा सकती है लेकिन Saving Account में Bank के नियम अनुसार ही रकम निकाली जा सकती है।
- अगर Interest Rates ( ब्याज) की बात करें तो Current Account में जमा की गई रकम पर बैंक ब्याज अधिक नहीं देती है लेकिन Saving Account में ब्याज की दर चालू खाते की दर से अधिक होती है।
- Current Account में Cheque का प्रयोग बहुत अधिक होता है लेकिन बचत खाते में साधारण पर Cheque का प्रयोग बहुत कम होता है।
- Saving Account का Main उद्देश्य लोगों में बचत की आदत (Saving Habits) को बढ़ाना है जो कि Current Account का उद्देश्य Traders and Industrialist उद्योगपतियों की रकम को जमा करने और निकालने की सुविधा प्रदान कराना है
यही पांच सबसे बड़े अंतर होते है current account and saving account में इनके बारे में जानकारी का यह post आप को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हो सके तो पोस्ट को शेयर जरूर कर दे।