CSC Common Service Centres Hindi – CSC के बारे में पूरी जानकारी जानिए CSC क्या है ? – आजकल आप ने एक चीज “Common Service Centres” के बारे में बहुत सुना होगा, आखिर कॉमन Service सेण्टर होता क्या है और यहाँ क्या काम होता है। कौन लोग Common Service स्कीम के तहत अपना Common Service Center CSC Open कर सकते है ? लोगों को कॉमन सेण्टर से क्या फायदा है ? इस स्कीम की जरुरत क्यों पड़ी ? आज इस योजना से लोगों का कैसे फायदा हो रहा है। इस post के माध्यम से आप कॉमन सेण्टर के बारे में पूरी जानकारी हिंदी पाएंगे। आज यह सेण्टर Open करके कई लोग रोजगार के अवसर पाए है साथ में समाज किस सेवा भी कर रहे है।
Contents
- 1 Common Service Center Kya Hai? What is CSC?
- 1.1 कॉमन सर्विस Centers (CSC) खोलिये और 30 से 35K रुपये महीने कमाएं।
- 1.2 CSC Objectives –
- 1.3 CSC Common Service Centres Hindi – भारत सरकार व राज्य सरकार की संयक्त परियोजना CSC
- 1.4 उपलब्ध सरकारी सेवाएं (Sarkari Services In CSC)
- 1.5 उपलब्ध शिक्षा सेवाएं (Educational Services In CSC)
- 1.6 उपलब्ध डिजिटल सेवाएं (Digital Services In CSC)
Common Service Center Kya Hai? What is CSC?
भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के उदेश्य से सर्व सेवा केंद्र की अस्थापना की गयी है जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके इसी को ध्यान में रखते हुए कॉमन सर्विस सेण्टर(CSC) को बनाया गया ताकि लोगों तक डिजिटल इंडिया का प्रभाव दिखें लोग अपना काम हर जगह से करा सके। आज कोई भी काम हो जैसे आधार कार्ड बनवाना हो, पैन कार्ड बनवाना हो, खतौनी निकलवाना हो, कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना हो ऐसे कार्य अब हर जगह बहुत ही आसानी से हो रहे है। आज गावों में भी हर जगह कॉमन सर्विस सेण्टर ओपन हो गए है लोग वहीँ अपना सब कुछ बनवा लेते है, अब किसी को कोई ऑनलाइन काम करवाने के लिए दूर नहीं जाना होता है ये सारे काम अब हर जगह हो रहें है। CSC are multiple-services-single-point model for providing facilities for multiple transactions at a single geographical location.
आज CSC का बाजार बहुत ही फेमस हो रहा है, जहाँ देखों आप को कॉमन सर्विस सेण्टर मिल ही जायेगा जहाँ आप की सभी ऑनलाइन जरूरतों को पूरा किया जाता है। कोई भी काम जो कंप्यूटर से होता है वो कॉमन सर्विस सेण्टर में हो जाता है ऐसा भी गावों में लोग कहते है। आप सभी ने कभी न कभी सुना होगा की जब दो लोग आपस में किसी चीज को बनवाने के लिए बात करते है तो उसमे से एक कहता है कॉमन सर्विस सेण्टर से क्यों नहीं करा लेते।
कॉमन सर्विस Centers (CSC) खोलिये और 30 से 35K रुपये महीने कमाएं।
CSC Objectives –
Access to information : all remote/ rural citizens
Delivery of public services – G2C & B2C
ICT for rural Empowerment of socially disadvantaged people for inclusive growth
Access to quality education / skill upgradation
Access to cost efficient & quality health services
CSC as a change agent – To promote rural entrepreneurship, enable community participation and effect collective action for social improvement
CSC Common Service Centres Hindi – भारत सरकार व राज्य सरकार की संयक्त परियोजना CSC
CSC में विभिन्य प्रकार की सेवाएं आप सभी ले सकते है कुछ सेण्टर पर सभी तरह की सेवाएं मिलती है कुछ पर कम जैसा सेण्टर होता है वैसे ही सुबिधायें मिलती है अगर किसी ने कॉमन सर्विस सेण्टर को बहुत बड़े एरिया में ओपन किया है तो समझों वो Digital India से जुडी सभी तरह की सुबिधायें आप को देगा। लेकिन अगर कोई किसी दुकान CSC में चला रहा है तो उसके पास कम सुविधाएँ मिलेगी।
उपलब्ध सरकारी सेवाएं (Sarkari Services In CSC)
पैन कार्ड सर्विस Pan Card Service
आधार कार्ड बनाने का काम Aadhaar Card Service
पॉसपोर्ट सर्विस Passport Service
वोटर कार्ड सर्विस Voter Id Card Service
पेंशन परियोजना Pension Yojana
जाति प्रमाण पत्र Cast Certificate Status
रियासी प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate
मृत्यु प्रमाण पत्र Death Certificate
आय प्रमाण पत्र Income Certificate
व अन्य सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी के लिए आप कॉमन सर्विस सेण्टर से जानकारी ले सकते है या ये सारी चीजे आप कॉमन सर्विस सेण्टर से बनवा सकते है। बड़े सेण्टर पर ये सारे काम होते है।
उपलब्ध शिक्षा सेवाएं (Educational Services In CSC)
कंप्यूटर शिक्षा Computer Education
वॉकेशनल ट्रेनिंग कोर्स Vocational Training Courses
ऑनलाइन फॉर्म भरना Online Form
बेरोजगारी ऑनलाइन पंजीकरण Berojgari Online Registration
प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखना Competitive Exam Result
नौकरी के लिए रिज्यूमे तैयार करवाना Resume
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना Project Report
Online Admission कराना Online admission
Online Form भरना या फीस भरना Online Form
कंप्यूटर खरीदना या बेचना भी होता है
अन्य शिक्षा से सम्बंधित जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।
उपलब्ध डिजिटल सेवाएं (Digital Services In CSC)
जमाबंदी नक़ल
बिजली का बिल भुगतान Electric Bill
टेलीफोन बिल का भुगतान Telephone Bill
रिचार्ज Recharge
मोबाइल डाटा कार्ड डिस टीवी रिचार्ज Mobile data recharge and Dis TV Recharge
बीमा (वाहन, दुर्घटना, प्रॉपर्टी वो हेल्थ से सम्बंधित) Insurance
आयकर रिटर्न Income Tax Return
डिजिटल लाकर्स Digital Lockers
व ऑनलाइन तथा Offline Form के बारे में भी जानकारी हमें कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) से प्राप्त होती है।
यही सारी चीजे CSC में होती है जो आज हर जगह आप को मिलेगा CSC ओपन करने के लिए सरकार से एक रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जिससे आप को एक लइसेन्स मिलता है जिससे ये पता चलता है की इस जगह पर कौन ब्यक्ति कॉमन सर्विस सेण्टर (Common Service Centers) चलाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर जाकर सभी प्रकार की जानकारी हाशिल कर सकते है – https://www.csc.gov.in/