Best Investment Options in India [Hindi] – दोस्तों, जैसा की आप जानतें है की आज के ज़माने में जहाँ जीवन शैली बहुत ही आगे निकल चुकी है ऐसे में बचत करना लोगों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती जैसी लगने लगी है आज आये दिन लोग बचत के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की कौन से ऐसे तरीके है जिनके जरिये अपने देश में एक अच्छी बचत की जा सके। इस Post के माध्यम से आप सभी को Best Investment options in India for short term, High Return Investment in India,Best Investment Plan for 5 Years,Best Investment Option for Salaried Person,Best Investment Plan for 1 Year, Best Investment Plan with guaranteed Returns से जुडी कुछ अच्छे Investment Options की जानकारी मिलेगी जिसके जरिये आप भी अपने पैसे को अच्छे तरीके से सेव कर सकते है ताकि आने वाले समय में आप भी करोड़पति बन सके।
15 Best Investment Options in India – भारत में सबसे अच्छे निवेश के तरीके
हम सभी को निवेश करने की आवश्कयता क्यों होती है ? जाहिर सी बात है Investment करने से हमारा आने वाला कल सुरक्षित होता है। ऐसी सुरक्षा के लिए ही लोग Saving करते है। Saving करना जीवन का एक बहुत बड़ा काम होता है, अगर हम Saving नहीं कर पा रहे है तो समजिये की हमारे कमाने से कोई फायदा नहीं है हमें अपनी कमाई का कम से कम 20% जरूर Save करना चाहिए चाहे उसके लिए हमें कम ही खाना पहना पड़े तो क्या ? Saving बहुत ही जरुरी होती है, सबसे पहले Saving के लिए आगे आये उसके बाद ही कोई काम करें यही एक अच्छे कमाने वाले की पहचान होती है। Rich Mind Set वाले लोग हमेशा पहले पैसा बनाते है उसके बाद ही अपनी जरूरतों को पूरा करते है। जबकि Poor Mind Set वाले लोग पहले बेकार की चीजों में पैसा खर्च करते है बाद में उनके पास कुछ नहीं बचता यही सच्चाई है अधिक जानकारी के लिए Robert T. Kiyosaki की बुक Rich Dab, Poor Dad (Popular Dad) पढ़े, जिसमे यह बताया गया है की हमें पैसे की समझ कैसे करनी चाहिए ताकि हम भी एक दिन आमिर बन सके।
Best Investment Options in India [Hindi]
- Public Provident Fund
- Mutual Fund (SIP)
- Equity Shares
- Real Estate Investment Option
- Gold ETF Option
- Post Office Monthly Income Scheme (Single and Double) MIS
- Company Fixed Deposits Option
- Initial Public Offerings Option
- Bank Fixed Deposit (FD) Best Option
- RBI Taxable Bonds
- Senior Citizens Saving Scheme (SCSS)
- National Pension System (NPS)
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Post Office RD Account
- Bank RD Account
भारत में इतने सारे Savings के तरीके है जो सभी के लिए है इनमे चाहे गरीब हो या आमिर सभी Investment करते है, अगर आप भी निवेश करना चाहते है तो आप के लिए सबसे अच्छे तरीके है।
- Public Provident Fund
- MIS
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Mutual Fund (SIP)
ये 4 सभी के लिए सबसे अच्छे Investment Options है जिनमे कोई भी अपना पैसा निवेश करके एक अच्छा भविष्य तैयार कर सकता है वो भी केवल 15 से 20 साल के अन्दर ही, अगर आप चाहें तो इन Scheme में पैसा Investment कर सकते है।
जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करियेगा।
Related Searches
Sabse achhe Investment Options, Best Investment Options in India, How to Invest in MIS, Best Investment Plan, Saving Plan in Hindi, How to Invest Bank, How to Invest Post Office, Good Investment Option in India