India Best Fuel Credit Card – जानिए Fuel Card के बारे में…
दोस्तों, जैसा की आप जानतें है की जब से डिजिटल इंडिया की बात देश में चली है लोगों में कैशलेस होने की जागरूपता बड़ी है अब शहरों में रहने वाले लोग अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से कई तरह के क्रेडिट कार्ड रखने लगे है उसी कड़ी में आता है India Best Fuel Credit Card, इस कार्ड से लोग अपने वाहनों में तेल भरवाते है जैसे – डीजल, पेट्रोल Aur CNG और भी कई सारे काम भी इस कार्ड से होते है जो ट्रांसपोर्ट की दुनिया में बड़े कामों के लिए जाने जाते है।
ऐसे में हम सभी को भी यह जानकारी होनी चाहिए की आज भारत में Fuel Credit Card कितने तरह के होते है और उनपर कितने चार्ज लगते है यानि अगर कोई Fuel Credit Card बनवाता है तो उसको सालाना कितना चार्ज देना होगा इस सब के बारे में आप सभी को इस पोस्ट में जानकारी मिलेगी तो आईये जातें है वो कौन – कौन से Fuel Credit Card जिनको आज इंडिया में ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।
Fuel क्रेडिट कार्ड – जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए
IndianOil Citi Platinum Card – Annual Fee, 1000/-
IndianOil Citi Titanium Credit Card – 1000/-
Induslnd Bank Platinum Card – Nil
Induslnd Bank Signature Legend Credit Card – Nil
Axis Bank Privilege Credit Card – 1500/-
HDFC Bank MoneyBack Card – 500/-
HDFC Bank Platinum Times Card – 1000/-
HDFC Bank Regalia First Card – 1000/-
HDFC Bank Titanium Times Card – 500/-
HDFC Corporate Platinum – Nil
HDFC Corporate Visa Signature Credit Card – Nil
HDFC Corporate World Master Card – Nil
HDFC Platinum Plus Credit Card – Nil
Kotak Royale Signature Cardit Card – 999/-
SBI Card ELITE – 4999/-
SimplyCLICK SBI Card – 499/-
SimplySAVE SBI Card – 499/-
Snapdeal HDFC Bank Card – 500/-
वैसे तो क्रेडिट कार्ड से कोई भी कुछ भी ले सकता है, मगर जब हम ऐसे कार्ड लेते है तो उनकी एक केटेगरी होती है जैसे अगर किसी के पास SBI का SimplySAVE Credit Card है तो समझिये उसका यह कार्ड Fuel की केटेगरी से मिला है। वह उस कार्ड से कुछ भी ले सकता है, मगर आप को बैंक एक केटेगरी के कार्ड होल्डर के रूप में जानता है। अगर आप ने अपने डेबिट कार्ड से बराबर तेल डलवाते है और आप को क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होता है तो आप को ऐसे क्रेडिट कार्ड मिल जाते है इनको लेने में कोई मुश्किल नहीं होती है यह कार्ड बहुत ही आसानी से मिल जाते है बस आपको कुछ दिनों तक अपने डेबिट कार्ड से अपना CIBIL Score अच्छा करना होता है।
“क्रेडिट कार्ड कोई भी हो वह हर जगह Acceptable होता है”
मगर बैंक में इनकी एक तरह की केटेगरी होती है की यह कार्ड एयर ट्रैवल के लिए है यह फ्यूल के लिए ज्यादा अच्छा होता है वगैरा – वगैरा।
Related Searches
India Best Fuel Credit Card
List of Best Fuel Credit Card
India Oil Fuel Credit Card
HDFC Fuel Credit Card
Best Fuel Credit Card for Me
Best Fuel Card in India
Fuel Card for Me
के बारे में जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हो सके तो जानकारी शेयर भी कर दीजियेगा।