जानिए एपीआई क्या है What is API Full Form, एपीआई क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
आज की तेजी से बदलती दुनिया में कंप्यूटर का बहुत ही बड़ा योग्यदान है, आज हर काम लगभग कंप्यूटर पर आधारित होता जा रहा है, वो दिन दूर नहीं जब हमारा सारा काम कंप्यूटर के जरिये होने लगेगा। आज दुनिया में कारोबार का एरिया इतना बड़ा हो गया है की सब काम ऑनलाइन होने लगा है। ऐसे में हम सभी को यह जानना जरुरी होता है की API Full Form क्या होता है इसका मतलब क्या है और यह किस काम आता है।
API Full Form के बारे में कुछ जरुरी बातें (What is API Full Form)
Application Program Interface को ही हम सभी शार्ट में API or API Key कहते है। यह एक स्पेशल तरह का कोड होता है। जो की दो अलग अलग Software Programs को आपस मे Communicate करने मे Help करता है। आज के समय में बहुत जगहों पर API उपयोग में लाया जाता है जैसे आप ने कभी सुना होगा – Google API Key, Uber API Key, Youtube API Key, Bitcoin API Key
API Explain – API ‘set of code’ एवं एक procedure होता है जो की किसी specific purpose या task के लिए बनाया जाता है एवं एक Complete module की तरह काम करता है, इस set of code or procedure को कोई भी दूसरा अपनी website, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या Operating System मे api integration कर सकता है
API Full Form – Application Program Interface
Operating System, Applications एवं वेब्सीटेस के लिए बहुत सारी अलग – अलग APIs होती है – जैसे की Window, जिसकी बहुत सारी API Set होते है जो की System Hardware and applications के लिए काम मे आते है जब आप एक application से दूसरी एप्लीकेशन मे Text को कॉपी एंड Paste करते है तो, ये API ही होती है जो की इस काम हो होने मे help करती है ।
एक Good Quality API, Program को आसानी से Develop करने के लिए सभी प्रकार के Building Blogs Provide करती है और फिर Programmer उन Blogs को एक साथ रखते हुए जरुरत के हिसाब से API Develop करता है । API में बहुत सारे Commonds, Functions, Protocols एवं Objects का कलेशन होता है जिनको use करके programmers software Create करते है एवं external सिस्टम से इंटरैक्ट करने के लिए Model डिज़ाइन करते है ।
एक उदाहरण के जरिये भी इसको आसानी से समझा जा सकता है तो आईये जानते है कुछ ऐसे तरिये जिनसे आप इसको अच्छी तरह से समझ सकेगें। मान लीजिये मान लीजिये आप कही Tour पर जाने का मन बना रहे है, और उसके लिए आप Online Flight Ticket Search करते है जैसे की makemytrip site पर बहुत सारी अलग अलग airlines की टिकट्स available होती है आप इस website पर दूसरी companies की flight rate, schedule या फिर दूसरी Information Check कर सकते है, यह सब API की हेल्प से पॉसिबल होता है क्योकि makemytrip वेबसाइट ने उन फ्लाइट्स कम्पनीज की APIs को अपनी साइट पर इंटरग्रटे किया हुआ है इसलिए ही जब आप flight search करते है तो ये flights की API अपनी site के database से जाकर flight की information makemytrip site पर display करने का काम कर रही है,
API को एक दूसरे example से और समझते है, बहुत बार आपने देखा होगा की किसी website पर login करने के लिए आपको gmail या facebook का यूजर id पासवर्ड पूछा जाता है, अगर आपके पास gmail, फेसबुक का यूजर name है तो आप उन site पर बिना किसी registration के आसानी से FB, gmail के यूजर name से login कर सकते है | यह पॉसिबल है फेसबुक, जीमेल के लॉगिन API की वजह से जो की दूसरी साइट अपनी API इंटरग्रटे करती है और उस लॉगिन API की वजह से ही आप उस साइट पर लॉगिन कर पाते है
Use of API or API Key
Internal- Internal API exclusively – यह Company or Organization में उपयोग में लायी जाती है।
External- External API ज्यादातर company के बाहर किसी customers के लिए बनायीं जाती है।
Partner API – यह API specific purpose के लिए केवल partners के लिए design की जाती है जिससे की partners आपस मे business functions को access कर सके
Types of API
Hardware APIs
Web Services API – Exam – WWW, REST, SOAP, JSON and RPC
Source Code APIs
Library Based APIs
Class Based APIs
Object Remoting APIs
Example of Popular APIs – दुनिया की कुछ प्रसिद्ध APIs
Google Maps
Youtube APIs
E-Commerce
Payment Gateway
Example of Window OS API
Mob API
API के फायदे Short Me
Time Saving
Efficiency
ज्यादा पहुंच
Automation
Partnership and Business
दोस्तों यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Related Searches APIs
api full form
api example
types of api
api tutorial
api full form in community