क्या आप जानतें है? कि agriculture business हमारे देश में कितना तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत कृषि के सेक्टर में काफी विकास कर रहा है। ऐसे में कृषि का बिज़नेस भी आजकल एक अच्छा Business विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अगर आप भी कृषि या खेती के बिज़नस से पैसे कमाना चाहते हैं? तो आप को इस पोस्ट के जरिये agriculture business ideas in Hindi से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस Article के माध्यम से आप सभी को नए-नए कृषि लघु व्यवसाय के बारें जानकारी हिंदी में मिलेगी, आईये जानतें है कृषि ब्यवसाय के बारे में कुछ जानकारी…
अगर हम अपने से कल्पना करें की किसान और खेत न होते तो जीवन कैसा होता? इस बात को आप कृषि से जुड़े कामों और ब्यवसाय के बारे में जानकर ही पता कर सकते है। आज के समय में कृषि के सेक्टर में भी बिज़नेस के बहुत सारे विकल्प है जिनकी जानकारी होने पर एक अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है। आज इस सेक्टर में काफी व्यवसायिक अवसर उपलब्ध हैं इस बिज़नेस में कम्पटीशन भी बहुत ही कम है ऐसे में काम लागत लगाकर अच्छा बिज़नेस कृषि सेक्टर में किया जा सकता है। आज कृषि से जुड़े बिज़नेस भी टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से सजे है आज इस सेक्टर में ऐसी – ऐसी मशीनरी आ गयी जिसके बारे में हम सभी सोच भी नहीं सकते है।
“कुछ अच्छे कृषि बिज़नेस जिनको करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है”
50+ Agriculture Business Ideas in Hindi – 50+ कृषि व्यवसाय ideas
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी कृषि से जुड़े कम खर्चे वाले बिज़नेस के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे आईये जानतें है वो कौन – कौन से बिज़नेस होते है जो कृषि और उनसे सम्बंधित और भी कई चीजों से होते है। Agriculture Business Ideas in Hindi से जुडी जानकारी Hindi or English दोनों भाषा में संछिप्त में।
Dried Flower Business – सूखे फूल का Business
Fertilizer Distribution Business – खाद वितरण का व्यवसाय
Poultry Farming – पोल्ट्री फार्मिंग
Dairy farming – दूध उत्पादन
Basket Production – टोकरी बनाना
Mushroom Farming – मशरुम फार्मिंग
Cane Chair Manufacturing – कुर्सी बनाने का व्यवसाय
शंबुक या घोंघा की खेती का व्यवसाय
Cashew Processing – काजू प्रोसेसिंग का व्यवसाय
Sunflower Farming – सूर्यमुखी की खेती का व्यवसाय
Chips Production – चिप्स बनाने का व्यवसाय
Coconut Oil Production – नारियल तेल निर्माण
Cold Chain for Fruits and Vegetables – फल और सब्जी के लिए कोल्ड चेन Business
Dal Mil – दाल मिल का व्यवसाय
Bee Keeping – मधुमख्खी पालन का व्यवसाय
Fish Farming – मछली पालन का व्यवसाय
Fruits and vegetables Export – फल और सब्जी Export का व्यवसाय
Flour Milling – आटा मिल का व्यवसाय
Shrimp Farming – चिंराट की खेती का व्यवसाय
Piggery – सूअर पालन का व्यवसाय
Soya Beans Processing – बोया बीन्स का व्यवसाय
Frozen Chiken Production – फ्रोजेन चिकन उत्पादन
Spice – मसाला उत्पादन का व्यवसाय
Fruit Juice Production – फल के जूस का बिज़नस
Ginger Garlic Paste Processing – अदरक लहसुन पेस्ट उत्पादन
Rajanigandha Farming – रजनीगंधा की खेती का व्यवसाय
Ginger Oil Production – अदरक तेल उत्पादन का व्यवसाय
Grapes Wine Production – अंगूर के शराब का उत्पादन
Grocery E-Shopping Portal – ग्रोसरी E-Shopping पोर्टल
Groundnut Oil Production – मूंगफली का तेल उत्पादन
Jatropha farming – की खेती का व्यवसाय
Potato Powder – आलू पाउडर का व्यवसाय
Groundnut Processing – मूंगफली उत्पादन का व्यवसाय
Honey Processing – मधु उत्पादन का व्यवसाय
मिटटी परिक्षण केंद्र – (Soil Testing Lab) का व्यवसाय
आइस क्रीम उत्पादन का व्यवसाय – (Ice Cream Production)
गुड़ उत्पादन का व्यवसाय
जैम जेली उत्पादन का व्यवसाय – (Jam Jelly Production)
पशुधन चारा (खाने की सामग्री) उत्पादन का व्यवसाय – (Livestock Feed Production)
मांस उत्पादन – (Meat Processing Business)
छोटा सिंचाई प्रणाली प्रदान करना – (Micro Irrigation System Providing)
दूध ठंडा रखने का प्लांट – (Milk Chilling Plant)
बहु प्रयोजन कोल्ड स्टोरेज – (Multi Purpose Cold Storage)
प्याज पेस्ट उत्पादन – (Onion Paste Processing)
ताड़ तेल उत्पादन – (Palm Oil Production)
कीटनाशक सूत्रीकरण – (Pesticide Formulation)
अचार बनाना – (Pickles Making)
आलू उत्पादन – (Potato Processing)
चावल मिल – (Rice Mill Business)
बीज उत्पादन – (Seed Production Business)
सोयाबीन उत्पादन – (Soybeans Processing)
टमाटर उत्पादन – (Tomato Processing)
Best Tips for Agriculture Business – कृषि Business के लिए सुझाव?
Best Tips for Agriculture Business – कृषि Business के लिए सुझावों को पढ़ना आवश्यक है, और जानना भी बहुत जरुरी होता है इसलिए आप सभी इन सब बिज़नेस से जुड़े सुझाव भी जरूर जान ले ताकि आगे आप को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
(i) अचानक या जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले, जो भी Business आप Start करना चाहते हैं सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले फिर Business शुरू करें।
(ii) जब भी Agriculture Business शुरू करे तो सबसे पहले Plan बना ले कि किस Business में कितना पैसा लगेगा और कितनी जल्दी पैसा कमाना शुरू कर दूंगा।
(iii) हमेशा Second Option सोच कर रखे. हर Problems का आपके पास Second Option होना चाहिए।
(iv) किसी भी कृषि बिज़नेस को शुरुवात में बहुत मेहनत की जरुरत होती है इसलिए स्टार्टिंग से खूब मेहनत के साथ काम स्टार्ट करें।
(v) दूसरों के द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर बताये गये Profit पर विश्वास न करें, उसका स्वयं निरिक्षण करें फिर विश्वास करें।
(vi) अपनी क्षमता और कौशल के आधार पर ही Business का चयन करें, दूसरों को देख कर कभी भी Business न शुरू करें।
(vii) फिजूलखर्ची से बचें. कम लागत में ज्यादा मुनाफा निकालने की कोशिश करें।
(viii) आपका बिज़नस भले छोटा हो पर लोन लेने से बचे. शुरूआत में कोशिश करे, घर से ही बिज़नस शुरू करने के लिए।
(ix) Experience लोगो से Business Advice जरूर ले, लेकिन निर्णय खुद ले।
(x) व्यवसाय के Loss और व्यवसाय के Risk के लिए खुद को तैयार रखे, इससे आप Depration या मानसिक तनाव जैसी बीमारी से बचेंगे।
ऐसी बातों और सुझाव को ध्यान में रखकर कृषि से जुड़े इतने बिज़नेस में से आप कोई भी बिज़नेस बहुत ही कम ख़र्चे में स्टार्ट कर सकते है, Agriculture Business Ideas in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी, जानकारी लाभकारी और उपयोगी हो तो शेयर जरूर करें।
Related Searches
Krishi Business Details in Hindi
How to Start Agriculture Business in Hindi
Agriculture Business in Hindi
Agriculture Business Kaise Start Karen
Agriculture Business Kya Hai
money making agriculture business ideas
how to start an agriculture business
money making agriculture business ideas in india
small farm business ideas