Affiliate Marketing Sites – दोस्तों, आप ने कभी न कभी affiliate marketing के बारे में सुना होगा ? क्या आप जानते है की affiliate marketing meaning in Hindi क्या होती है ? affiliate marketing एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस होता है जिसके जरिये हम घर बैठे पैसा कमा सकते है। आज बहुत सी ऐसी कंपनी है जो affiliate marketing का काम देती है उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने लिंक से Sell करवाना ही affiliate marketing कहलाती है। इससे आप को हर एक Sell पर कमीशन मिलता है जो आप को सही समय पर अपने बैंक अकाउंट में कंपनी भेजती है। कमीशन कोई कंपनी 15 दिन के अंदर दे देती है तो कोई कंपनी महीने में देती है हर कंपनी का अपना अपना पेमेंट करने का सिस्टम होता है। इस बिज़नेस को करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे, क्या सोच रहे है आज ही से affiliate marketing का बिज़नेस स्टार्ट करें और पैसा कमाएं।
15 ऐसी affiliate marketing sites जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। (15 Top Paying Affiliate Programs For The Beginners)
Affiliate programs are the best way of making money online – इस बिज़नेस में कमीशन के रूप में बहुत सारे पैसे मिलते है जिससे आदमी रातों रात अमीर बन सकता है। कुछ वेबसाइट है जिनसे आप affiliate program का काम स्टार्ट कर सकते है। बस आप को इन साइट पर अपने आप को रजिस्टर करना है वहां से आप को अपना एक Affiliate Link मिलेगा उसी को आप को हर जगह यूज़ करना होता है।
- Hosting Affiliate Programs – highest paying affiliate
- Google Adsense
- Click Bank Affiliate Program
- Amazon Associates – affiliate marketing sites
- WordPress Themes & Plugins
- Business Tools Affiliate
- Job Affiliates
- iTunes Affiliate
- Travel Affiliate Program
- Markethealth Affiliate Program
- VCommission Affiliate Marketing
- Sellhealth Affiliate Marketing Business
- Peerfly Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program in India
- Offervault Affiliate Program
इन सभी वेबसाइट से ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग का काम घर बैठे किया जा सकता है वो भी बिना किसी निवेश के बिलकुल फ्री में , तो सोचे न आज से ही किसी न किसी वेबसाइट से रजिस्टर करके ऑनलाइन एफिलिएट का काम शुरू कर दे।
affiliate marketing sites की जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट करें , ये सब वेबसाइट ऐसी होती है जिसको लोग जल्दी बताना नहीं चाहते है।
Affiliate Marketing Examples – Flipkart, Amazon, V Commission ऐसी साइट ही एफिलिएट मार्केटिंग साइट का Example होती है।
Affiliate Marketing Meaning in Hindi – Affiliate Marketing आजकल के ज़माने का सबसे ज्यादा ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का साधन बनता जा रहा है। आज हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है और इसकी ट्रेनिंग लेकर इस बिज़नेस का करना चाहता है ताकि वो भी ऑनलाइन पैसा कमा सके। Affiliate Marketing को एक रेफरल प्रोग्राम भी कहते है। शार्ट में कहें तो इसके जरिये हम किसी वेबसाइट के प्रोडक्ट के Review लिख कर उसको प्रमोट करके पैसा कमाते है जितने लोग आप के Review को देख करकर आप के लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है तो आप को कमीशन मिलता है यही Affiliate मार्केटिंग कहलाती है ।