What is the Meaning of ADB? Asian Development Bank
ADB Full Form – Asian Development Bank – एशियाई डेवलपमेंट बैंक जिसकी स्थापना 19 Dec 1966 को की गयी थी जिसका मुख्यालय मनिला फिलीपीन्स में है। इस बैंक के 31 फील्ड अफसर पूरी दुनिया में है। इसे Asian Development Bank भी कहा जाता है। Motto – Fighting poverty in Asia and the Pacific इस बैंक का Purpose सामाजिक और आर्थिक रूप से सभी का विकास करना ADB Full Form – Asian Development Bank एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है
Full Form Of ADB Bank – Asian Development Bank
ADB bank यूऍन (UN) Economic Commission for Asia & For East इकोनॉमिक कमीशन फॉर एशिया एंड फार ईस्ट (अब यूएनईएससीएपी- UNESCAP) और गैर क्षेत्रीय विकसित देशों के Members को सम्मिलित करता है। Present में एडीबी के पास 67 सदस्य हैं जिसमे से 48 एशिया और पैसिफिक से हैं Present में, USA और Japan दोनों के ही पास 552,210 शेयर हैं – इन दोनों के पास shares का सबसे बड़ा हिस्सा है जो कुल का 12.756 प्रतिशत है। बैंक का HQ 6 ADB एवेन्यू, मंडलूयोंग सिटी, Metro मनीला, फिलिपिन्स में है और इसके प्रतिनिधि कार्यालय पूरे विश्व में हैं। बैंक में लगभग 2,400 कर्मचारी हैं, जो इसके 67 प्रतिनिधि देशों में से 55 देशों से हैं और आधे से भी अधिक कर्मचारी फिलीपीन्स के रहनेवाले हैं।
ADB Bank Organization
ADB Bank की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था, Board of Governers है जो प्रत्येक Members Countries के एक प्रतिनिधि के द्वारा बनी है। इसके बदले में, Board of Governers, अपने Group में से 12 Members को Board of Directors और उनके सहायक के रूप में चुनते हैं। इन 12 सदस्यों में से 8 सदस्य क्षेत्रीय सदस्यों (एशिया-पैसिफिक) से लिए जाते हैं जबकि अन्य गैर क्षेत्रीय सदस्यों में से होते हैं।
ADB Presidents – Takehiko Nakao
वैसे तो एडीबी (ADB) की Planing कुछ प्रभावशाली Japaneses द्वारा बनायी गयी थी जिन्होंने 1962 में एक Regional Bank के लिए “निजी योजना” तैयार की थी, जिसे बाद में सरकार द्वारा समर्थन प्राप्त हो गया।