क्या आप जानतें है की आजकल छोटे बिज़नेस करके भी लोग लाखों रूपये महीने कमाते है ? अगर नहीं तो आप को इस पोस्ट के जरिये वो बिज़नेस के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसको आप 50000 ka business भी कह सकते है, यानि ऐसे बिज़नेस में केवल पचास हजार रूपये ही लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है। आईये जानते है 50000 ka business के बारे में जानकारी।
आजकल India में स्टार्टअप का जमाना बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में कुछ बिज़नेस ऐसे है जो बहुत ही कम पैसों में स्टार्ट किये जाते है जो एक अच्छी इनकम भी करवाते है आईये जानतें है वो बिज़नेस कौन कौन से होते है। सबसे पहले आप जान लीजिये की वो कौन से बिज़नेस है जो 50,000/- रूपये लगाकर लाखों रूपये महीने की कमाई कराते है। 50K रुपए से शुरू कर सकते हैं ये Business, होगी लाखों में Earning or Income, ये बिज़नेस ऐसे है जिसे कोई भी बहुत ही आसानी से खोल सकता है केवल पचास हजार तक ही रूपये लगते है ऐसे बिज़नेस में किसी किसी महीने तो ऐसे बिज़नेस बहुत इनकम करवा देते है।
50000 Ka Business in Hindi
- Event Photographer (इवेंट फोटोग्राफर)
- Mobile Auto Garage Services (मोबाइल ऑटो गैरेज सर्विस)
- 2nd Hand Card Dealership (सेकेण्ड हैण्ड कार डीलरशिप)
- Driving School (ड्राइविंग स्कूल)
- Ice-Crem Parler (आइस क्रीम पार्लर)
Event Photographer (इवेंट फोटोग्राफर) –
Event Photographer, अगर आप ऐसा कोई काम या बिज़नेस करना चाहते है तो आप को 50,000/- के अंदर तक आने वाले बहुत सारे कैमरों का सेट मिल सकता है आप चाहते तो किसी अच्छी कंपनी का कैमरा खरीद ले और यह काम शुरू कर दे अच्छी कमाई हो सकती है। आपके भीतर जुनून और किसी चीज की खूबसूरती देखने और उसे कैमरे में कैद करने का हुनर होना चाहिए, तब जाकर आप ऐसे काम और Business को अंजाम दे सकते हो। लोगों के Family Functions, Wedding, Birthday Party, Society के Program आदि में Photographer की Demand होती है। किसी भी Event को Yaadgaar बनाने के लिए Photography जरुरत बन गई है। ऐसे में आप Photography के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Mobile Auto Garage Services (मोबाइल ऑटो गैरेज सर्विस)
मोबाइल ऑटो गैरेज सर्विस – आज भारत में शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी Cars की संख्या में तेजी से बढ़ात्तरी हो रही है। छोटे मोठे वाहनों की तरह कार में भी खराबी आना आम समस्या है। ऐसे में Car के Owner को जरूरत होती कि कार जहां खड़ी है वहीं पर कोई मकैनिक आकर Car Repair कर जाए। ऐसे में आप कार- ऑटो रिपेरिंग का थोड़ा बहुत अनुभव रखते हैं तो आप ऐसे बिज़नेस भी 50,000 तक के अंदर खोल सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है अगर महीने में दस पांच बड़े काम हो गए तो भी आप लाखों में खेलेंगे। एक सेकंड हैंड बाइक और एक टूल बॉक्स, अपने साथ आप एक हेल्पर या मैकेनिक रखें तो बेहतर होगा, Mobile गैरेज के जरिए आप 2-4K हजार रुपए तक रोज कमा सकते हैं।
2nd Hand Car Dealership (सेकेण्ड हैण्ड कार डीलरशिप)
2nd Hand Car Dealership – India में कारों का Business खूब बढ़ रहा है ऐसे में New Cars की Dealership के साथ-साथ 2nd Hand Car का बाजार भी Demand में है। आप Old Car की Dealership का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Dealership के अलावा इसमें आप Commission भी कुछ कमा सकते हैं। बशर्ते आप को Client को ढूंढ़ना होगा और उनको Deal करानी होगी।
Driving School (ड्राइविंग स्कूल)
Driving School, शुरू करना आज के समय में एक बेहतरीन ideas है, जैसा की आप जानतें है की आज देश में गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये Business कभी भी घाटे में नहीं रहने वाला। Cities में तो आजकल एक भी ऐसा शख्स नहीं मिलेगा जो Driving नहीं सीखना चाहता हो। इसके लिए आपको सिर्फ एक गाड़ी की ज़रुरत पड़ती है जो कि आप 2nd Hand भी खरीद सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक कुछ Driving School चलाने वाले लोग एक दिन में 8-10 हज़ार रुपए तक कम लेते हैं। इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ अनुभव होना ज़रूरी है या फिर आप किसी दूसरे आदमी से भी Classes दिलवा सकते हैं।
आइस क्रीम पार्लर Business
Ice-Cream आइस क्रीम पार्लर भी आज के समय में एक अच्छा बिज़नेस बनता जा रहा है शहरों में तो ऐसे बिज़नेस आजकल बहुत चलने लगे है तो ऐसे बिज़नेस को करके अच्छा पैसा कमाते है अगर आप भी ऐसा कुछ करने की सोच रहे है तो यह विकल्प भी आप के लिए कम पैसों में अच्छा काम कर सकता है आप इसका बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है। आप Ice-Cream Companies की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इनमें Quality Bodylal जैसी बड़ी Ice-Cream कंपनियां शामिल हैं और ये Companies आइसक्रीम बिक्री का 10 to 20 % तक कमीशन के रुप में देती हैं।
ऐसे और भी कई Business है जो आप घर बैठे कर सकते है जानिए वो सारे Business के बारे में जो दुनिया के लोग घर बैठे करते है नीचे दिए गए लिंक से आप को बहुत सारे बिज़नेस के आईडिया के बारे में जानकारी मिलेगी जो आप को और आप की जिंदगी को भी बदल सकती है जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखे और अच्छे से पढ़े ताकि आप भी कुछ कर सके घर बैठे।
Online Business Ideas in Hindi
2 Online Business Ke Tarike Jo Duniya ke adhiktar Log Karte Hai
Bina Paise Ke Business Kaise Start Karen
Online Paisa Kamane ki Website – Ye Website Real Money wali sites hai jinse aap bhi bahut $$$ ghar baite kama sakte hai… आज पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों लोग ऐसे है जो ऑनलाइन बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा रहे है वो भी डॉलर में।
Small Business Ideas from Home
इतने सारे तरीके होते है घर बैठे पैसे कमाने के, आप चाहें तो इनमे से कोई बिज़नेस कर के अच्छा पैसा कमा सकते है जानकारी आप को कैसी लगी, जानकारी शेयर करना न भूलें।