5 Main Reasons Why Your Credit Card Transaction Can Fail – Credit Card ट्रांजैक्शन फेल होने के 5 कारण
दोस्तों, जैसा की आप जानतें है आज बहुत से लोग है जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है पहले एक समय था जब क्रेडिट कार्ड सबको नहीं मिल पता था, लेकिन आज तो जो दस हजार महीने भी कमा रहा है उसके पास भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होता है ऐसा कई बैंकों में होता है की आप की सैलरी कम भी है तो भी आप को क्रेडिट कार्ड मिल जाता है बस सैलरी बैंक में आनी चाहिए, बहुत लोग ऐसे भी है जो अपना बिज़नेस करते है उनको उनके बिज़नेस पर ही क्रेडिट कार्ड मिल जाता है आज तो एक पान की गुमटी वाला भी कहता है की मेरे पास क्रेडिट कार्ड है।
क्रेडिट कार्ड आज के समय में बहुत ही Famous हो गया है अब इसको हर कोई खासकर शहरों के लोग रखने लगे है शायद आप के पास भी होगा, अगर नहीं है तो स्टेट बैंक से ले लीजिये उससे आसानी से मिल जाता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की Official वेबसाइट https://www.sbicard.com/ से ऑनलाइन Apply kar dijiye aap ko bhi Credit Card mil sakta hai. आज स्टेट बैंक से बहुत लोग क्रेडिट कार्ड ले रहे है यह कई तरह के क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को दे रहा है आप भी इसका लाभ ले सकते है।
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी 6 Main Reasons Why Your Credit Card Transaction Can Fail के बारे में जानेगे, तो आईये जानतें है वो कौन – कौन से कारण है जिसकी वजह से आप का क्रेडिट कार्ड Transaction फेल्ड बताता है।
हमारे एक मित्र है मिस्टर शर्मा जिनकी शादी की 6वीं वर्षगांठ आने वाली थी तो उन्होने एक होटल में इसको सेलिब्रेट करने के बारे में सोचा, जिसमे उन्होने कुछ खास लोगों को भी बुलाया था जिसमे मैं भी वहां गया था, सब कुछ होने के बाद जब मिस्टर शर्मा ने अपने क्रेडिट कार्ड से बिल देने के लिए गए तो उनका कार्ड वहां काम नहीं किया पता नहीं क्यों “Transaction Fail” आने लगा, दो तीन बार Try करने के बाद भी पेमेंट नहीं हो पायी, ऐसे में शर्मा जी बहुत परेशान हुए कि इतना लम्बा बिल कैसे पेमेंट होगा, भाग्यवश, उसदिन मैं अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ ले गया था, और मेरे भी कार्ड में मात्र 20,000 की लिमिट बची थी, मैंने शर्मा जी से पूछा की आप का कितना बिल पेमेंट करना है तो उन्होने मुझसे बताया कि Rs. 11,456/- रूपये बनाया है, शर्मा जी ने मुझसे पूछा कि अपना कार्ड लिए है क्या? क्योंकि वो जानतें थे की मेरे पास भी क्रेडिट कार्ड है, तो मैंने बोला है कार्ड तो मैं अपने साथ लेकर चलता हू। तो उन्होने बोला दोस्त मेरा बिल पेमेंट कर दो हम समझ लेंगे, तो मैंने अपने कार्ड से उनका बिल पेमेंट कर दिया बस क्या था किसी को पता भी नहीं चला और काम भी हो गया। अगर उस दिन शर्मा जी के साथ मैं नहीं होता तो ?
Contents
Akhir Credit Card ke saath aksar aisi Samasya Kyon hoti hai, Aaayie Jantain hai Credit Card लेनदेन फेल होने के 5 Main कारण के बारे में
1. Credit Card Limit
Credit Card ke baare me apne Friend’s भाई-बहनों aur others logon ke bich share karne se kayi baar uski limit Cross kar jaati hai, Aise me aapke Dwara usko istemaal karne par wah kaam nahi karta hai, aisa mere saath kal ho gaya tha, Maine ek watch liya Rs.5000/- ka jab card se pay karne lage to yahi samasya aane lagi maine es Month dhyan bhi nahi diya aur mera pichale Month ka bill bhi pending tha esliye aisa ho jata hai wo to mera friend mere saath tha to usne apne card se mera bill pay kar diya nahi to samaysya ho jaati… Eske liye achha option hai ki aap apne Credit Card ki limit par hamesha najar rakhen, ki usase es mahine kitani Shopping ho Gayi hai.
2. Wrong Pin गलत पिन पड़ जाने से
Kayi baar Card ko स्वैप करने ke baad aap galat pin Enter kar dete hai jiski wajah se कार्उ me Transaction nahi ho pata hai, Dhyan se Pin ko Enter Karen, Agar aapko kayi card ke bich pin yaad rakhne me Problem hoti hai to ek hi Series ka Password Rakh le.
3. Outdated Card
Agar aap ka Credit Card Outdated ho chuka hai to bhi usase Transaction nahi hota hai, aise me aapko apne Card ki Validity par Najar rakhani chahiye aur Bank se New Card ke liye Apply kar dena chahiye.
4. Securities Issue
Agar aapka Card क्षतिग्रस्त ho gaya hai, ya uspar likha huwa CVV Number Sahi se Dikahyi nahi de raha hai to aise me bhi aapka Credit Card kaam nahi karta hai, Kyonki Electronic Machine aapki Jankari ko sahi se Read nahi kar paati hai, Card ko Surkchit Rakhna aap ki jimedaari hai. Esko hamesha thik se rakhen.
5. Conectivity Problem’s
Agar Card ke istemaal kiye jaane wale Jagah par Network Nahi aa raha hai ya Network is Problem hai to aise me bhi aapka Card kaam nahi karta hai.
इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते है जिसकी वजह से आप का क्रेडिट कार्ड Failed बताने लगता है। जैसे No Money, No Credit, Erroneous Data, New Terms, Cancelled Card, Unusual Activity, Unusual Location, Hitting and Invisible Credit Limit and Using the Wrong Card or Pin…
दोस्तों यही Main कारण होते है जब हमारा क्रेडिट कार्ड Transaction Fail बताने लगता है जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताएं। Janakari Share jarur karen…
Related Searches
Why Credit Card Transaction failed
why credit card transaction is declined
why is my credit card declined when I have money
Reasons Your Credit Card Might be Declined
why was my credit card declined
why my credit card payment declined