Affiliate Marketing Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? in Hindi Affiliate Marketing Se App Ghar Baithe Lakhon Rupye Daily Kama Sakten Hai..
दोस्तों, आप सभी के मन में ये बात जरुर आती होगी कि Affiliate Marketing क्या होती है? उससे पैसे कैसे कमाए जाते है, और उसके लिए आप को क्या क्या करना होगा पूरी जानकारी हिंदी में… Affiliate Marketing एक ऐसा Business है जिससे आदमी घर बैठे लाखों रूपये Daily कमा सकता है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं इंटरनेट पर ये सर्चिंग होती रहती है और सबसे ज्यादा होती है लोग एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च करते है लकिन अपसोस उनको कोई अच्छा तरीका नहीं पता चल पता है , या उन्हें उस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है इसलिए कुछ लोग एफिलिएट में बिज़नेस शुरु करके कुछ ही दिनों में उसे भूल जाते है या उसे बंद कर देते है अक्सर लोग यह भी सोचते है की अगर Adsense है तो Affiliate Marketing की क्या जरुरत? लेकिन आप सभी यकींन मानिये Adsense से ज्यादा पैसा Affiliate Marketing से कमा सकतें है तो चलिए सबसे पहले जानते है की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है
चलिए Affiliate Marketing से पैसे कमाने वालों की कुछ रिपोर्ट देख लेते है (Affiliate Marketing Se Kamane Walon Ki Income Report) – Affiliate Marketing Kya Hai
इंडिया के टॉप ब्लॉगर (India Top Blogger) हर्ष अग्रवाल (Harsh Agarwal) की Affiliate मार्केटिंग से इनकम लगभग तीस हजार डॉलर महीने के आस पास है जो ShoutMeLoud के फाउंडर भी है । Affiliate Marketing Kya Hai
Affiliate Marketing Kya Hai? Hindi Me Jankari
1. पहली बात तो यह कि आजकल इंटरनेट (Internet) से पैसे कमाने का ये सबसे बेस्ट (Best) और सबसे अच्छा तरीका हैं ।
2. जब भी कोई Person अपने special refer link से किसी प्रोडक्ट्स (Products) को सेल्ल करवाता है, और इसके बदले उसे कुछ कमीशन (Commission) मिलता है, तब उसे Affiliate मार्केटिंग कहते है ।
3. अगर देखा जाये तो इंडिया के कुछ Famous Blogs अपनी सबसे ज्यादा Income इस Affiliate मार्केटिंग से ही किया करते हैं ।
4. Famous Blogger होने के कारण उनके Products को बहुत सारे द्वारा खरीदा जाता है ।
5. Affiliate मार्केटिंग से एक दिन में ही बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है ।
6. Affiliate मार्केटिंग आज के समय में काफी चर्तित शब्द बन चुका है जिसका इस्तेमाल आजकल बहुत किया जा रहा है ।
Affiliate Marketing Kaam Kaise Karta Hain (Affiliate मार्केटिंग काम कैसे करता हैं) in Hindi
Affiliate Marketing बहुत ही सिंपल प्रोसेस होती हैं, और आप easily और बहुत जल्दी ही इस प्रोसेस को समझने लगेंगे
जब आप कभी भी किसी कंपनी के Products की advertise अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करते हैं, और या जब आपके Blogs पर कोई Visitor आपकी प्रोडक्ट advertisement link से वो प्रोडक्ट खरीदते हैं तब ही आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलता हैं वरन कुछ नहीं
अब ये Fix नहीं कि कमीशन कितना मिले. लेकिन मैं आपको बता दू की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Electronic Products) से कई गुना ज्यादा कमीशन आपको clothes, unki accessories ya fashion brands पर मिलता है
अब तो आप सभी समझ ही गए होगें कि प्रोडक्ट्स की advertisement अपने ब्लॉग पर करके उन्हें Sell करवाना ही एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कहलाता हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग करने की लिए क्या क्या होना जरुरी होता है।
इस प्रोग्राम (Affiliate Marketing) से Paisa कमाने के लिए आपके पास बहुत से रास्ते है, आप जो भी रास्ता अपनाये बस ये जरुर याद रखिये की उस पर Visitors की गिनती अच्छी ही होनी चाहिए । Affiliate Marketing Kya Hai
Famous ways to Earn from Affiliate Marketing
1. Youtube Channel
2. Blog/Website/Social Media Page/Social Media Video Page
3. Android Application
4. Daily motion Channel
5. viemo Channel
Youtube Channel Banakar Logon Ko Attract Karke Bhi..
अब आपने Youtube.com का नाम तो सुना ही होगा और साथ में ये भी कि ये गूगल की एक most trusted और popular service में से एक है, यहाँ अगर आप अपनी Videos बनाकर लोगो को attract कर सकते हैं तो बहुत ही अच्छा होगा क्यूंकि इससे Affiliate मार्केटिंग आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं
Read More – LIC Pension Plan Details in Hindi
Blog Banakar..
अगर आपके पास खुद का कोई ब्लॉग (Blog) नहीं, और न ही हल-फिलाल कोई Investment हैं, तो आप अपना Free और एक अच्छा ब्लॉग Google की दी Blog बनाने की Free Service नाम “Blogger.com” में भी बना कर अपना एफिलिएट प्रोग्राम चला सकते हैं
Website Bankar Bhi Affilate Marketing Karke Paise Kamaye Ja Sakte Hai
आप अपनी खुद की Website पर भी Blog जैसे ही अपना Affiliate प्रोग्राम चला सकते हैं और Visitors बढ़ाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं
Android Application Se Bhi Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye Ja Sakte Hai
Android Application देखा जाये तो सबसे कठिन तरीका है, क्यूंकि इसमें आपको डेवलपिंग और प्रोग्रामिंग की पर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।
Note – सबसे बड़ी Requirement ये है की आप जो भी रास्ता अपनाये उस पर अच्छा खासा Traffic होना चाहिए Varna एफिलिएट मार्कटिंग आपकी पैसे कमाने में कोई मदद नहीं कर सकती ।
अंत में यही कह सकते है की एफिलिएट मार्केटिंग, कंपनी के प्रोडक्ट को अपने लिंक के जरिये Sell करवाने को कहा जाता है जिसके बदले में एक कमीशन मिलता है । Affiliate Marketing Kya Hai
affiliate marketing details in hindi, affiliate kya hai, affiliate marketing kaise karte hai, benefits of affiliate marketing, how to earn commission from affiliate link hindi, affiliate marketing in hindi…